/financial-express-hindi/media/post_banners/lWRvhJPDSYTqxUjZMySB.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हुई थी. लेकिन बाद में दोनों इंडेक्स लाल निशान में चले गए. हालांकि अंत में बाजार मजबूत होकर बंद हुए. बैंक शेयरों से बाजार को बूस्ट मिला है. आज सेंसेक्स करीब 250 अंक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी 18200 के पार बंद हुआ. आज बैंक शेयरों में जोरदार रैली देखने को मिली है. कारोबार में निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4 फीसदी मजबूत हुआ. ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी बढ़त है. आईटी और रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी रही है. जबकि फार्मा इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुआ.
फिलहाल सेंसेक्स में 235 अंकों की मजबूती रही है और यह 61185 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 86 अंक बढ़कर 18202 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसक्स 30 के 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SBI, TATASTEEL, ICICIBANK, MARUTI, M&M, HDFCBANK, HDFC शामिल हैं. जबकि ASIANPAINT, BAJAJFINSV, SUNPHARMA, Titan, Kotak Bank, DRREDDY टॉप लूजर रहे हैं.
- 14:40 (IST) 07 Nov 2022ऑटो सेक्टर को बूस्ट
त्योहारी सीजन में जबरदस्त डिमांड के चलते ऑटो सेल्स को बूस्ट मिला है. अक्टूबर में ऑटो की रिटेल बिक्री 48 फीसदी बढ़ गई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी है. अक्टूबर में वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 20,94,378 यूनिट रही है. यह साल 2021 के अक्टूबर महीहने में होने वाली बिक्री 14,18,726 यूनिट से 48 फीसदी अधिक है. रजिस्ट्रेशन भी प्रीकोविड लेवल को पार कर गया है.
- 14:40 (IST) 07 Nov 2022इंडिया सीमेंट्स को 113.26 करोड़ का घाटा
इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड को सितंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 113.26 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की जुलाई-सितंबर तिमाही में 29.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. हालांकि, इंडिया सीमेंट्स की परिचालन आय 7.46 फीसदी बढ़ी है.
- 14:06 (IST) 07 Nov 2022लार्जकैप शेयरों में बिकवाली
- 14:05 (IST) 07 Nov 2022शेयर बाजार में बिकवाली
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हुई थी. लेकिन बादमें दोनों इंडेक्स लाल निशान में चले गए. सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है, जबकि निफ्टी 18100 के नीचे आ गया है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली आ गई है. सेंसक्स 30 के 16 शेयर लाल निशान में हैं.
- 13:42 (IST) 07 Nov 2022DCX Systems IPO Share Allotment
डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) का आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वाले सफल निवेशकों को आज यानी 7 नवंबर को शेयर अलॉट हो सकते हैं. 10 नवंबर तक उनके डीमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे. वहीं 11 नवंबर को कंपनी का स्टॉक लिस्ट हो सकता है. यह आईपीओ करीब 70 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ग्रे मार्केट से भी शेयर के प्रीमियम पर लिस्ट होने के संकेत हैं.
- 11:25 (IST) 07 Nov 2022PSU बैंक इंडेक्स मजबूत
- 11:22 (IST) 07 Nov 2022SBI पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने SBI पर 805 रुपये के बड़े टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 700 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस मॉगर्न स्टैनले ने शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है और 715 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने भी शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 690 रुपये का रखा है.
- 11:20 (IST) 07 Nov 2022SBI: रॉकेट बना शेयर
तिमाही नतीजों के बाद SBI के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर 4 फीसदी बढ़कर 623 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 594 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक के तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं. सितंबर तिमाही में बैंक ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है.
- 09:16 (IST) 07 Nov 20228 नवंबर को इन कंपनियों के नतीजे
मंगलवार यानी 8 नवंबर को Jubilant FoodWorks के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा Aegis Logistics, Arvind, Bajaj Electricals, Bosch, CARE Ratings, Godrej Consumer Products, Dr Lal PathLabs, Laxmi Organic Industries, MRF, NCC, Piramal Pharma, Shankara Building Products और Welspun India के भी नतीजे आएंगे.
- 09:16 (IST) 07 Nov 2022आज Paytm, Coal India के नतीजे
आज यानी 7 नवंबर को कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं. इनमें One 97 Communications (Paytm), Coal India, Divis Laboratories, PB Fintech (Policybazaar), Bharat Petroleum Corporation, Aditya Birla Capital, Affle India, Ceat, India Cements, KEC International, RateGain Travel Technologies, Tata Teleservices (Maharashtra), Ujjivan Small Finance Bank और Vascon Engineers शामिल हैं.
- 09:16 (IST) 07 Nov 2022Marico News
Marico का Q2 मुनाफा सालाना आधार पर 2.8 फीसदी घटकर 307 करोड़ रहा है. वहीं रेवेन्यू 3.2 फीसदी बढ़कर 2,496 करोड़ रहा है.
- 09:15 (IST) 07 Nov 2022Titan Company News
Titan Company का Q2 मुनाफा सालाना आधार पर 30 फीसदी ब्ढ़कर 835 करोड़ रहा है. कुल इनकम 22 फीसदी बढ़कर 9,224 करोड़ रही. ज्वैलरी बिजनेस में 18 फीसदी ग्रोथ रही.
- 09:15 (IST) 07 Nov 2022Power Grid Corporation of India News
कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 3,650 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 8.6 फीसदी बढ़कर 11151 करोड़ रहा है. EBITDA में 3.4 फीसदी ग्रोथ रही और यह 9,426 करोड़ रहा.
- 09:15 (IST) 07 Nov 2022Bank of Baroda News
बैंक ऑफ बड़ौदा का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार 59 फीसदी बढ़कर 3,313 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 34.5 फीसदी बढ़ा है. ग्लोबल डिपॉजिट में 13.6 फीसदी और ग्लोबल एडवांस में 19 फीसदी ग्रोथ रही.
- 09:14 (IST) 07 Nov 2022SBI News
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 74 फीसदी बढ़कर 13,265 करोड़ रहा है. यह रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा है. लोन प्रोविजंस में कमी आने से मुनाफा बढ़ा. नेट इंटरेस्ट इनकम 13 फीसदी बढ़ गया है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़कर 21,120 करोड़ रहा.
- 09:14 (IST) 07 Nov 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी आई है; क्रूड 97 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 91 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.157 फीसदी पर है.
- 09:13 (IST) 07 Nov 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.57 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.21 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग 2.41 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.28 फीसदी और कोस्पी में 0.81 फीसदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.31 फीसदी बढ़त दिखा रहा है.
- 09:13 (IST) 07 Nov 2022स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर
आज स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर नजर आ रहे हैं. Dow फ्यूचर्स 187 अंक या 0.6 फीसदी कमजोर हुआ है तो S&P 500 और Nasdaq 100 फ्यूचर्स में 0.7 फीसदी और 0.8 फीसदी गिरावट है. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती रही थी. Dow 402 अंक बढ़कर बंद हुआ था. S&P 500 इंडेक्स में 1.36 फीसदी और Nasdaq में 1.28 फीसदी तेजी रही थी.