/financial-express-hindi/media/post_banners/LMDi5y3clqKJSpe3zlzB.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखी गई. वैसे निचले सतरों से बाजार में रिकवरी हुई, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी पर सिर्फ आटो और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा, आईटी, मेटल और एफएमसीजी सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 16 अंकों की कमजोरी रही है और यह 64,942 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 5 अंक टूटकर 19,407 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 हरे और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, NTPC, INDUSINDBK, SBI, AXISBANK, KOTAKBANK शामिल है. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, RELIANCE, JSWSTEEL, M&M, ITC, TCS शामिल है.
- 14:13 (IST) 07 Nov 2023चीन का निर्यात अक्टूबर में 6.4 प्रतिशत घटा
चीन का आयात अक्टूबर में बढ़ा है, लेकिन निर्यात में लगातार छठे माह गिरावट आई है. इससे पता चलता है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का संकट अभी कायम है. सीमा शुल्क विभाग के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन का आयात अक्टूबर में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में तीन प्रतिशत बढ़कर 218.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं निर्यात 6.4 प्रतिशत घटकर 274.8 अरब डॉलर रह गया. इस दौरान चीन का व्यापार अधिशेष घटकर 56.5 अरब डॉलर पर आ गया.
- 14:12 (IST) 07 Nov 2023मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ
मुक्का प्रोटीन्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है. आईपीओ दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, मछली का भोजन, मछली का तेल और मछली का घुलनशील पेस्ट बनाने वाली कंपनी आईपीओ के तहत आठ करोड़ तक नए शेयर जारी करेगी. कंपनी ने इस साल जून में आईपीओ के लिए नए सिरे से दस्तावेज जमा कराए थे. उसके आईपीओ के लिए सेबी का निष्कर्ष 30 अक्टूबर को मिला है.
- 14:11 (IST) 07 Nov 2023ज्योति लैब्स का मुनाफा 103.98 करोड़
रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी ज्योति लैब्स का चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 59.1 प्रतिशत बढ़कर 103.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी के पास उजाला, मैक्सो, एक्सो, हेंको, प्रिल और मार्गो जैसे ब्रांड हैं. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 65.35 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था.तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 732.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 659.2 करोड़ रुपये थी.
- 11:09 (IST) 07 Nov 2023Mamaearth: होनासा कंज्यूमर का बाजार में फ्लैट डेब्यू
ब्यूटी और पर्सनल केयर सेक्टर के पॉपुलर ब्रांड मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर का स्टॉक आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया. बाजार में कमजोरी के बीच स्टॉक की लिस्टिंग पॉजिटिव हुई है. Mamaearth का स्टॉक एनएसई पर 333 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 324 रुपये था. इस लिहाज से बाजार में डेब्यू करने पर शेयर ने प्रति शेयर निवेशकों को 7 रुपये का फायदा कराया. बीएसई पर इसकी फ्लैट लिस्टिंग हुई है. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पांस मिला था. आईपीओ का साइज 1701 करोड़ का था.
- 11:08 (IST) 07 Nov 2023Power Grid Corporation News
आज 7 नवंबर 2023 को Power Grid Corporation अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा Shree Cement, Alkem Lab, Apollo Tyres, Anupam Rasayan, CRISIL, Dilip Buildcon, IRCTC, Alembic Pharma, Jyothi Labs के भी तिमाही नतीजे आज जारी होंगे.
- 11:07 (IST) 07 Nov 2023Emami News
रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली घरेलू कंपनी इमामी लिमिटेड का मुनाफा सितंबर तिमाही में 180 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 180.13 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. हालांकि, तिमाही के दौरान इमामी की परिचालन आय 6.28 फीसदी बढ़कर 864.87 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 813.75 करोड़ रुपये थी.
- 11:07 (IST) 07 Nov 2023HPCL News
सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) एक बार फिर मुनाफे में आ गई है. कंपनी ने कहा कि उसके बेहतर नतीजों में मार्केटिंग मार्जिन बढ़ने का विशेष योगदान रहा. जुलाई-सितंबर, 2023-24 में कंपनी का मुनाफा 5826.96 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की इसी अवधि में उसे 2,475.69 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं होने से उसे पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली.
- 11:07 (IST) 07 Nov 2023NHPC News
सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 1,693.26 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,685.81 करोड़ रुपये रहा था. सितंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 3,113.82 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,477.93 करोड़ रुपये थी.
- 11:07 (IST) 07 Nov 2023Adani Energy News
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46 फीसदी बढ़कर 284 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से इनकम बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में उसे 194 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस की कुल इनकम सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 3,421 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,032 करोड़ रुपये थी. कंपनी के अनुसार, ग्राहकों की संख्या बढ़ने समेत विभिन्न कारणों से उसकी आय बढ़ी है.
- 11:06 (IST) 07 Nov 2023Nykaa News
Nykaa ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures ने वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में 5.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 42.3 फीसदी ज्यादा है. हेल्दी परिचालन और टॉपलाइन प्रदर्शन के चलते मुनाफा बेहतर हुआ. परिचालन से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 22.4 फीसदी बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये हो गया. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लागत दक्षता दोनों पर पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में EBITDA 32 फीसदी बढ़कर 80.6 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 38 बीपीएस बढ़कर 5.4 फीसदी हो गया.
- 09:39 (IST) 07 Nov 2023क्रूड 85 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को क्रूड बढ़त पर बंद हुए थे, लेकिन आज इसमें बिकवाली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 0.50 फीसदी टूटकर 84.76 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 0.45 फीसदी टूटकर 80.46 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- 09:20 (IST) 07 Nov 2023NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
NSE ने 7 नवंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्ट में GNFC (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स) को बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर जाते हैं.
- 09:20 (IST) 07 Nov 2023FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 6 नवंबर को 549.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 595.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:16 (IST) 07 Nov 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.03 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.97 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.36 फीसदी और हैंगसेंग में 1.37 फीसदी गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.08 फीसदी की मामूली तेजी है तो कोस्पी 3.13 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.22 फीसदी कमजोर हुए हैं.
- 09:16 (IST) 07 Nov 2023Dow Jones 35 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones में 35 अंकों की बढ़त रही और यह 34,095.86 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 41 अंकों की बढ़त रही और यह 13,518.78 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 8 अंकों की बढ़त रही और यह 4,365.98 के लेवल पर बंद हुआ.