/financial-express-hindi/media/post_banners/LbDaZZGOqMQuae7E4YxW.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. हालांकि निचले स्तरों से कुछ रिकवरी रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 170 अंकों की कमजोरी रही तो निफ्टी 17650 के नीचे आ गया है. बाजार में कई प्रमुख सेक्टर में बिकवाली है. बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में बिकवाली रही. जबकि आईटी, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 168 अंकों की कमजोरी रही है और यह 59,028.91 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 31 अंक टूटकर 17624 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में भी गिरावट रही है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, BHARTIARTL, M&M, MARUTI, SBIN, ICICIBANK, TATASTEEL, HDFC शामिल हैं.
- 12:53 (IST) 07 Sep 2022भारत का निर्यात
अमेरिका, यूरोपीय संघ समेत विकसित देशों से कमजोर मांग की वजह से इंजीनियरिंग, रत्न-आभूषण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से निर्यात प्रभावित हुआ है. आगामी महीनों में यदि वैश्विक स्थिति बेहतर नहीं होती है तो इसका भारत के निर्यात पर और असर पड़ने की आशंका है. विशेषज्ञों का कहना कि वैश्विक मुद्रास्फीति, रूस-यूक्रेन युद्ध, चीन और ताइवान के बीच बढ़ता तनाव और आपूर्ति व्यवधानों से दुनियाभर में आर्थिक वृद्धि प्रभावित हो रही है और यही कमजोर मांग की वजह है.
- 12:52 (IST) 07 Sep 2022रुपया 79.93 प्रति डॉलर पर
विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 11 पैसे टूटकर 79.93 पर आ गया. डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर खुलने के बाद 79.86 प्रति डॉलर तक पहुंच गया. मंगलवार को रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 79.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
- 09:42 (IST) 07 Sep 2022पेट्रोल, डीजल पर आज भी राहत
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्टेबल बनी हुई हैं. तेल कंपनियों ने 7 सितंबर को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है. देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर है.
- 09:42 (IST) 07 Sep 2022इस साल 34% टूटा क्रूड
क्रूड में गिरावट बनी हुई है. इस साल 8 मार्च को क्रूड 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था. अभी यह 92 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यानी इसमें 6 महीने में करीब 34 फीसदी कमजोरी आ चुकी है.
- 08:51 (IST) 07 Sep 2022Dreamfolks Services News
मिराए एसेट इंडिया स्मॉल-मिडकैप फोकस इक्विटी मास्टर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 3,03,446 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है. ये शेयर 471.51 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे गए.
- 08:50 (IST) 07 Sep 2022Suzlon Energy News
अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता ने कहा कि उसे सेम्बकॉर्प की शाखा ग्रीन इंफ्रा विंड एनर्जी से 180.6 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने का आदेश मिला है. यह हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर के साथ 86 विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगा और प्रत्येक की 2.1 मेगावाट की रेटेड क्षमता होगी.
- 08:50 (IST) 07 Sep 2022Paras Defence and Space Technologies News
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने ने 'ELDIS Pardubice' s.r.o.के साथ एक विशेष टीमिंग समझौता किया है. उनका उद्देश्य भारत में सिविलियन एयरपोर्ट के लिए टर्नकी एंटी-ड्रोन सिस्टम प्रदान करना है.
- 08:50 (IST) 07 Sep 2022InterGlobe Aviation News
बजट कैरियर इंडिगो ने कहा है कि पीटर एल्बर्स ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ज्वॉइन किया है.
- 08:49 (IST) 07 Sep 2022Syngene International
बीएसई के बल्क डाटा के अनुसार, ड्रगमेकर बायोकॉन ने अपनी रिसर्च आर्म में 5.4 फॅीसदी हिस्सेदारी या कुल 21,789,164 शेयरों को 560.04 रुपये के औसत मूल्य पर 1,220.28 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक के लिए खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से बेच दिया.
- 08:49 (IST) 07 Sep 2022Wipro News
आईटी सेवा कंपनी Wipro ने एसएएसई (सिक्योर एक्सेस सर्विस एज), क्लाउड सिक्योरिटी और नेक्स्ट-जेनरेशन एसओसी (सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर) सॉल्यूशंस जैसे प्रबंधित सुरक्षा और नेटवर्क ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस देने के लिए पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के साथ एक एक्सपैंडेड कोलाबोरेशन में प्रवेश किया है.
- 08:49 (IST) 07 Sep 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट आई है; कच्चा तेल इंटरनेशनल मार्केट में 92 डॉलर प्रति बैरल तक कमजोर हुआ है. मंदी की आशंका में कीमतें टूट रही हैं. अमेरिकी क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.346 फीसदी पर है.
- 08:48 (IST) 07 Sep 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.13 फीसदी और निक्केई 225 में 1.05 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स 0.57 फीसदी टूटा है तो हैंगसेंग में 1.35 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 1.50 फीसदी और कोस्पी में 1.57 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है तो शंघाई कंपोजिट में 0.05 फीसदी की तेजी है.
- 08:48 (IST) 07 Sep 2022अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार को Dow Jones में 173 अंकों या 0.55 फीसदी की कमजोरी रही और यह 31,145.30 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.41 फीसदी गिरावट रही और यह 3,908.19 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq कंपोजिट में 0.74 फीसदी कमजोरी देखने को मिली और यह 11,544.91 के लेवल पर बंद हुआ.