scorecardresearch

Stock Market: बाजार नए हाई पर बंद, सेंसेक्स 494 अंक मजबूत, निफ्टी 22666 पर, टॉप गेनर्स में MARUTI—RIL

Share Market Today : मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के एलान के बाद आज शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए.

Share Market Today : मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के एलान के बाद आज शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News : सेंसेक्स में 494 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 74743 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today : मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के एलान के बाद आज शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. वहीं क्लोजिंग भी रिकॉर्ड हाई पर हुआ. निफ्टी ने आज 22,697 का नया हाई बनाया. तो सेंसेक्स आज 74,869 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी दिखी है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल, एफएमसीजी, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 494 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 74743 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 153 अंक बढ़कर 22666 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में  MARUTI, M&M, NTPC, JSWSTEEL, LT, RELIANCE शामिल हैं. जबकि लूजर्स में  WIPRO, SUNPHARMA, TCS, HDFCBANK, TITAN शामिल हैं..

ग्‍लोबल संकेत बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 307 अंकों की तेजी रही और यह 38904.04 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 199 अंकों की तेजी रही और यह 16248.52 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 57 अंक बढ़कर 5204.34 के लेवल पर बंद हुआ.

Advertisment
  • Apr 08, 2024 15:10 IST

    कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स

    कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड (कोटक ऑल्ट) के कोटक आइकॉनिक फंड ने सफलतापूर्वक 2000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. ओपन-एंडेड फंड की अवधारणा एक इक्विटी मल्टी-एडवाइजर पोर्टफोलियो समाधान के रूप में की गई है. फंड ने बाजार पूंजीकरण और बाजार के ट्रेंड को देखते हुए ज्यादा लाभ उठाने के लिए पोर्टफोलियो में एसेट अलोकेशन में बदलाव (टैक्टिकल अलोकेशन) में डाइवर्सिफाइड एक्टिव और पैसिव रणनीतियों को अपनाकर एक लचीला अप्रोच बनाए रखा है.



  • Apr 08, 2024 14:48 IST

    मेकमाईट्रिप: 150 से अधिक देशों में विस्तार

    ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप ने अपनी वैश्विक पहुंच के विस्तार की सोमवार को घोषणा की. अब उसकी सेवाएं 150 से अधिक देशों में उपलब्ध हो गयी हैं. कंपनी बयान के अनुसार, मेकमाईट्रिप ने कई देशों में अपनी पहुंच का विस्तार किया है, जिसमें ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, इटली, फ्रांस जैसे प्रमुख यात्रा बाजार शामिल हैं.



  • Apr 08, 2024 14:47 IST

    जेएसडब्ल्यू स्टील रिकॉर्ड उत्पादन 

    जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2.643 करोड़ टन कच्चे इस्पात का रिकॉर्ड उत्पादन किया जो सालाना आधार पर 9 फीसदी की ग्रोथ दर्शाता है. जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 2022-23 में एकीकृत आधार पर 2.414 करोड़ टन (एमएनटी) कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था. 2024 की जनवरी-मार्च अवधि में एकीकृत उत्पादन 67.9 लाख टन रहा जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 65.8 लाख टन से 3 फीसदी अधिक है. 



  • Apr 08, 2024 14:43 IST

    अडानी ग्रुप ईवी चार्जिंग स्टेशन

    अडानी ग्रुप और फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज के ज्वॉइंट वेंचर्स की एक इकाई चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए नई एमजी डीलरशिप में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी.  एमओयू के तहत एटीईएल चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने और ग्राहक पहुंच बढ़ाने के लिए आगामी एमजी डीलरशिप पर सीसी2 60 किलोवाट डीसी चार्जर स्थापित करेगा.



  • Apr 08, 2024 13:40 IST

    मार्केट कैप पहली बार 401 लाख करोड़ के पार 

     
    बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली 401 लाख करोड़ के पार निकल गया. बाजार की आज सुपररैली में निवेशकों की दौलत में 14.50 करोड़ रुपये से ज्यादा इजाफा हुआ है. इसके पहले 5 अप्रैल 2024 को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,86,97,100 करोड़ था. वहीं आज इंट्राडे में यह 4,01,72,523 करोड़ के पार निकल गया.



  • Apr 08, 2024 13:39 IST

    बाजार फ्रेश हाई पर

    आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना फ्रेश हाई बनाया है. इंट्राडे में सेंसेक्स ने 74,797.70 का हाई बनाया तो निफ्टी के लिए 22679 का लेवल रिकॉर्ड हाई रहा. बाजार की इस तेजी में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली 401 लाख करोड़ के पार निकल गया.



  • Apr 08, 2024 10:06 IST

    कोटक लाइफ और जना एसएफबी की साझेदारी

    कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ अपनी कॉरपोरेट एजेंसी पार्टनरशिप (साझेदारी) की घोषणा की है. इस साझेदारी से 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले बैंक के 781 बैंकिंग आउटलेट्स के माध्यम से कोटक लाइफ द्वारा प्रदान किए गए लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्‍ट (जीवन बीमा उत्‍पाद) की एक बड़ी रेंज की पेशकश की जाएगी, जिसका फायदा जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के 52 लाख ग्राहकों को होगा.



  • Apr 08, 2024 09:55 IST

    Adani Wilmar News

    वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही के दौरान अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर ने एडिबल ऑयल और फूड बिजनेस दोनों में डबल डिजिट ग्रोथ देखी, जो कि रिटेल पेनिट्रेशन  में बढ़ोतरी से प्रेरित है.  कंपनी ने तिमाही के दौरान अपना अब तक का हाइएस्‍ट वॉल्यूम भी हासिल किया और बाजार हिस्सेदारी में बढ़त जारी है. 



  • Apr 08, 2024 09:55 IST

    Wipro News

    आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक थियरी डेलापोर्ट ने 6 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सॉफ्टवेयर प्रमुख ने श्रीनिवास पल्लिया को कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया है. थिएरी डेलापोर्टे ने वर्कप्‍लेस के बाहर पैशन को आगे बढ़ाने के लिए एमडी और सीईओ के रूप में पद छोड़ दिया.



  • Apr 08, 2024 09:54 IST

    Titan Company News

    टाइटन कंपनी ने मार्च वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही के लिए सालाना आधार पर 17 फीसदी का रेवेन्‍यू ग्रोथ दर्ज की और तिमाही के दौरान 86 स्टोर (नेट) जोड़े. जबकि ग्रुप की रिटेल नेटवर्क उपस्थिति 3035 स्टोर है. खरीदारों और समान-दुकान की बिक्री दोनों के कारण, ज्‍वैलरी बिजनेस ऑपरेशन में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिससे डबल डिजिट की ग्रोथ हुई. जबकि घड़ियों और पहनने योग्य वस्तुओं के कारोबार में एक साल पहले की अवधि की तुलना में 6 फीसदी की ग्रोथ रही.



  • Apr 08, 2024 09:54 IST

    Tata Steel News

    टाटा स्टील इंडिया की बिक्री बीते वित्त वर्ष (2023-24) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.99 करोड़ टन रही है. कंपनी की बिक्री को रिटेल, वाहन और रेलवे सेगमेंट में अधिक मांग से बढ़त मिली. टाटा स्टील का इस दौरान भारत में उत्पादन 1.88 करोड़ टन रहा. बीते वित्त वर्ष में वाहन और विशेष उत्पाद खंड में बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 29 लाख टन रही थी. समीक्षाधीन अवधि में ब्रांडेड उत्पाद और रिटेल सेगमेंट में बिक्री 11 फीसदी बढ़कर 65 लाख टन रही.



  • Apr 08, 2024 09:54 IST

    एनएसई पर एफएंडओ प्रतिबंध के तहत स्टॉक

    एनएसई ने Bandhan Bank को 8 अप्रैल के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Hindustan Copper, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Apr 08, 2024 09:54 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5 अप्रैल को शुद्ध रूप से 1,659.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,370.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Apr 08, 2024 09:18 IST

    ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब

    तेल की कीमतें हाई लेवल पर बनी हुई हैं. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.42 पर बनी हुई है, जबकि डॉलर इंडेक्स 104.31 पर है.



  • Apr 08, 2024 09:18 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो Gift Nifty में 0.08 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 1.33 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.06 फीसदी और हैंगसेंग में 0.77 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.61 फीसदी और कोस्‍पी 0.08 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट फलैट नजर आ रहा है. 



  • Apr 08, 2024 09:18 IST

    Dow Jones 307 अंक बढ़‍कर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार  मजबूत बढ़त पर बंद हुए हैं. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 307 अंकों की तेजी रही और यह 38904.04 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 199 अंकों की तेजी रही और यह 16248.52 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 57 अंक बढ़कर 5204.34 के लेवल पर बंद हुआ.



Dow Jones Industrial Stock Market Nifty Sensex