scorecardresearch

Stock Market: G-20 का बाजार ने किया वेलकम; सेंसेक्स 333 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 19820 पर; NTPC-Tata Motors टॉप गेनर्स

Stock Market News: सेंसेक्स में 333 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 66,599 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 93 अंक बढ़कर 19,820 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 333 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 66,599 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 93 अंक बढ़कर 19,820 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market News Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं.

Stock Market Update Today: शेयर बाजार ने G-20 का वेलकम किया है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी रही है. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी 19800 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और आईटी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो और रियल्‍टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 333 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 66,599 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 93 अंक बढ़कर 19,820 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिखी है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, TATAMOTORS, LT, BAJAJFINSV, BHARTIARTL, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, ITC, WIPRO, TECHM, TATASTEEL, JSWSTEEL शामिल हैं.


  • 13:20 (IST) 08 Sep 2023
    2047 तक विकसित देश

    भारत को 2047 तक विकसित देश बनने के लिए अगले 20 साल तक 8-9 प्रतिशत की दर से बढ़ने की जरूरत है. डेलॉयट दक्षिण एशिया के सीईओ रोमल शेट्टी ने यह बात कही. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया है. शेट्टी ने कहा कि भारत को 'चीन प्लस वन' रणनीति से फायदा मिल सकता है, क्योंकि कोई दूसरा देश इस तरह के परिचालन के पैमाने और आकार की पेशकश नहीं कर सकता, जैसा यहां उपलब्ध है.


  • 13:19 (IST) 08 Sep 2023
    कोटक महिंद्रा बैंक अंतरिम एमडी

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उदय कोटक के इस्तीफे के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में दीपक गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आरबीआई ने सात सितंबर, 2023 को अपने पत्र के माध्यम से गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दी. उनकी नियुक्ति दो सितंबर, 2023 से दो महीने के लिए प्रभावी है.


  • 09:47 (IST) 08 Sep 2023
    Bajaj Finserv News

    सहायक कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने अगस्त के लिए सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 1,677.87 करोड़ रुपये और चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त तक प्रीमियम 9,228.81 करोड़ रुपये की घोषणा की. सहायक कंपनी बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का अगस्त के लिए कुल प्रीमियम 926.41 करोड़ रुपये और चालू वित्त वर्ष (FY24) में अगस्त तक प्रीमियम 3,828.06 करोड़ रुपये रहा.


  • 09:46 (IST) 08 Sep 2023
    HCL Tech News

    एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने दुनियाभर में अपने आईटी परिदृश्य को आधुनिक बनाने और क्लाउड नीत डिजिटल बदलाव को बढ़ावा देने के लिए जर्मन कंपनी सीमेंस एजी के साथ एक मल्‍टी ईयर मैनेज्‍ड सार्वजनिक क्लाउड सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. समझौते के आकार की जानकारी साझा नहीं की गई है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एचसीएलटेक सीमेंस के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सार्वजनिक क्लाउड परिदृश्य को स्वचालित बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा.


  • 09:46 (IST) 08 Sep 2023
    Nazara Technology News

    एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ) नजारा टेक्नोलॉजीज में 410 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. नजारा टेक्नोलॉजीज ने बताया कि एसबीआई एमएफ निजी नियोजन के माध्यम से उसके इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन को लेकर सहमत हुआ है. गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया मंच ने कहा कि इन शेयरों का अंकित मूल्य 4 रुपये है. कंपनी एसबीआई एमएफ को निजी नियोजन के आधार पर 714 रुपये प्रति शेयर की दर से 57,42,296 शेयर जारी करेगी, जिनका कुल मूल्य 409.99 करोड़ रुपये होगा.


  • 09:46 (IST) 08 Sep 2023
    ONGC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी अपनी पेट्रोरसायन फर्म ओपल में करीब 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है जिसके बाद गैस कंपनी गेल इंडिया इससे अलग हो जाएगी. गुजरात के दाहेज में एक बड़े पेट्रोरसायन संयंत्र का परिचालन करने वाली ओएनजीसी पेट्रो-एडिशंस लिमिटेड (ओपल) में ओएनजीसी की हिस्सेदारी फिलहाल 49.36 फीसदी है. वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड के पास 49.21 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि बाकी 1.43 फीसदी हिस्सेदारी गुजरात राज्य पेट्रोरसायन निगम (जीएसपीसी) के पास है.


  • 09:46 (IST) 08 Sep 2023
    Anupam Rasayan News

    खास तरह के रसायन बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के तौर पर गोपाल अग्रवाल को नियुक्त किया गया है. कंपनी ने कहा कि अग्रवाल की नियुक्ति 11 सितंबर से प्रभावी होगी. चार्टर्ड अकाउंटेंट अग्रवाल इससे पहले एडलवाइज में निवेश बैंकिंग कारोबार के प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक थे.


  • 09:45 (IST) 08 Sep 2023
    United Breweries News

    नीदरलैंड्स की शराब विनिर्माता हेनेकेन के स्वामित्व वाली यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (यूबीएल) ने विवेक गुप्ता को अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. यूबीएल ने गुरूवार को गुप्ता की नियुक्ति की घोषणा की है. गुप्ता की नियुक्ति 25 सितंबर से अगले पांच साल के लिए प्रभावी होगी.


  • 09:45 (IST) 08 Sep 2023
    Ashok Leyland News

    प्रमुख कमर्शियल वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलेंड अगले 3 से 5 साल में अपने सभी उत्पाद वैकल्पिक ईंधन के साथ पेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने यह जानकारी दी. हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख और देश की दूसरी सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी की योजना अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपना कारोबार फैलाने की है.


  • 09:41 (IST) 08 Sep 2023
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE ने 8 सितंबर को F&O के तहत अपने बैन लिस्ट में Punjab National Bank को जोड़ा है, जबकि Balrampur Chini Mills, BHEL, Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance और SAIL को सूची में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल हैं जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 09:29 (IST) 08 Sep 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 7 सितंबर को फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 7 सितंबर को 758.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक घरेलू इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने गुरूवार को 28.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:28 (IST) 08 Sep 2023
    क्रूड 90 डॉलर के करीब

    गुरुवार को तेल की कीमतों में हल्की नरमी देखने को मिली है, फिर भी क्रूड 90 डॉलर के पार बना हुआ है. सऊदी अरब और रूस में सप्लाई कर्ट को लेकर चिंता बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 18 सेंट या 0.2 फीसदी गिरकर 90.42 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था. जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (डब्ल्यूटीआई) 21 सेंट या 0.2 फीसदी गिरकर 87.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.


  • 09:17 (IST) 08 Sep 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि GIFT NIFTY में 0.13 फीसदी की बढ़त है. निक्‍केई 225 में 0.95 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.28 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. हैंगसेंग में 1.36 फीसदी की गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.22 फीसदी, कोस्‍पी में 0.59 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.


  • 09:17 (IST) 08 Sep 2023
    अमेरिकी बाजारों पर रहा दबाव

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला है. गुरूवार को Dow Jones में 58 अंकों की तेजी रही है और यह 34,500.73 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ में 124 अंकों की गिरावट रही और यह 13,748.83 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 14 अंक टूटकर 4,451.14 के लेवल पर बंद हुआ है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo