scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 582 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24117 पर, TATAMOTORS टॉप गेनर, INFY टॉप लूजर्स में

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : सेंसेक्स में 582 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 78886 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 24100 के करीब आकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 600 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 582 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 78886 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 181 अंक टूटकर 24117 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, HDFCBANK, BHARTIARTL, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, JSWSTEEL, LT, TATASTEEL और ULTRACEMCO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, INFY, JSWSTEEL, ULTRACEMCO और POWERGRID शामिल हैं.

ग्लोबल मार्केट्स से मिले जुले संकेत

घरेलू  बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से मिले जुले संकेत रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को एक बार फिर मंदी की आशंकाओं के चलते अमेरिकी बाजार टूटकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 234 अंकों की गिरावट रही और यह 38763.45 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 171 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 16195.81 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 41 अंक टूटकर 5199.50 के लेवल पर बंद हुआ.

Advertisment
  • Aug 08, 2024 11:29 IST

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड वायनाड में सहायता 

    केरल के वायनाड जिले में हुए लैंडस्लाइड के मामले में, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने इससे प्रभावित लोगों का समर्थन किया है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया के माध्यम से गाइड करने और किसी भी जरूरी सहायता की पेशकश करने के लिए 24/7 डेडिकेटेड हेल्प डेस्क की स्थापना की है. कंपनइने इसके लिए टोल फ्री नंबर और ईमेल जारी किया है. कंपनी अपने पॉलिसीधारकों को तेज और आसानी से क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.



  • Aug 08, 2024 11:13 IST

    Ceigall India IPO Listing

    इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड का स्टॉक आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया. हालांकि बाजार में बिकवाली के बीच स्टॉक की लिस्टिंग सुस्त रही है. यह बीएसई पर आईपीओ प्राइस 401 रुपये की तुलना में 413 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. यानी आईपीओ में शेयर पाने वालों को 3 फीसदी लिस्टिंग गेंस मिला है. लिस्टिंग के बाद यह 425 रुपये पर पहुंचा और फिर 406 रुपये के भाव पर आ गया.



  • Aug 08, 2024 10:32 IST

    आज LIC और Eicher Motors के नतीजे

    आज 8 अगस्‍त 2024 को LIC और Eicher Motors के जून तिमाही के लिए नतीजे जारी होने वाले हें. इनके अलावा ABB India, Oil India, Bharat Forge, Biocon, Astral, IRCON, Minda Corp, MRF, Page Industries, Rail Vikas Nigam, SAIL, Sobha, Unichem Lab और Va Tech Wabag के भी नतीजे आज जारी होंगे.



  • Aug 08, 2024 10:31 IST

    Tata Power News

    टाटा पावर और भूटान स्थित ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीजीपीसी) ने 6,900 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक पनबिजली परियोजना विकसित करने के लिए साझेदारी की है. टाटा पावर ने बुधवार को बयान में कहा कि 600 मेगावाट की खोरलोचू पनबिजली परियोजना पूर्वी भूटान में खोलोंगचू नदी पर बनाई जाएगी. कंपनी ने कहा कि परियोजना से प्राप्त स्वच्छ ऊर्जा से भूटान की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.



  • Aug 08, 2024 10:31 IST

    NHPC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में करीब 1 फीसदी बढ़कर 1108.46 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1095.38 करोड़ रुपये रहा था. कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 3037.92 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3010.22 करोड़ रुपये थी.



  • Aug 08, 2024 10:31 IST

    RIL News

    रिलायंस जियो की देश के कुल डेटा खपत में हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर लगभग 60 फीसदी हो गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना रिपोर्ट में यह बात कही गई है. कंपनी के मुताबिक, अगली पीढ़ी के नेटवर्क और डिजिटल टेक्‍नोलॉजीज में जियो के बड़े निवेश से प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त और बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी बनी रहेगी. जियो का कुल ग्राहक आधार 48.18 करोड़ है, जिसमें 10.8 करोड़ 5जी उपयोगकर्ता और 1.2 करोड़ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता हैं.



  • Aug 08, 2024 10:31 IST

    Lupin News

    फार्मा कंपनी ल्यूपिन का मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा 77 फीसदी बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गया. यह बढ़ोतरी अलग अलग बाजारों में मजबूत बिक्री के दम पर हुई है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 452 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. परिचालन आय बढ़कर 5600 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 4814 करोड़ रुपये थी.



  • Aug 08, 2024 09:17 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार बुधवार 7 अगस्‍त 2024 को फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 3314.76 करोड़ रुपये केशेयर बेच दिए. जबकि डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने बुधवार को 3801.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Aug 08, 2024 09:16 IST

    F&O बैन के तहत स्‍टॉक

    एनएसई पर आज 8 अगस्‍त 2024 को F&O बैन के तहत Aditya Birla Fashion and Retail, Aditya Birla Capital, Birlasoft, GNFC, Hindustan Copper, India Cements, IndiaMART InterMESH, LIC Housing Finance, Manappuram Finance और RBL Bank शामिल हैं.



  • Aug 08, 2024 09:16 IST

    क्रूड 78.50 डॉलर प्रति बैरल के पार

    अमेरिका में इन्‍वेंट्रीज घटने से ब्रेंट क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 78.50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी बढ़कर 75.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.  



  • Aug 08, 2024 09:16 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.38 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.17 फीसदी तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.07 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.45 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड 1.54 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में 0.12 फीसदी गिरावट है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.31 फीसदी तेजी है.



  • Aug 08, 2024 09:16 IST

    Dow Jones 234 अंक टूटकर बंद 

    बुधवार को एक बार फिर मंदी की आशंकाओं के चलते अमेरिकी बाजार टूटकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 234 अंकों की गिरावट रही और यह 38763.45 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 171 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 16195.81 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 41 अंक टूटकर 5199.50 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex