/financial-express-hindi/media/media_files/PLQpzie8dvUeTxo3rWYq.jpg)
Stock Market Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज फिर तेजी देखने को मिली है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार (Stock Market) में आज फिर तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की बढ़त रही है तो निफ्टी 20970 के करीब पहुच गया है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रंड रहा है. निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 304 अंकों की तेजी रही है और यह 69,826 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 68 अंक बढ़कर 20,969 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, JSWSTEEL, INFY, HDFCBANK, WIPRO, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ITC, M&M, BAJFINANCE, TATAMOTORS शामिल हैं.
कैसे रहे ग्लोबल संकेत
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए. 10 साल की बॉन्ड यील्ड लगभग सपाट बनी हुई है. इसमें 0.039% की मामूली तेजी आई. इसके चलते भी अमेरिकी बाजारों को उछाल में मदद मिली है. वहीं डॉलर इंडेक्स भी सपाट 103.5 पर बना हुआ है. अमेरिकी बाजारों की नजरें शुक्रवार को आने वाले नवंबर के जॉब्स डेटा पर रहेगी. 13 दिसंबर की फेड पॉलिसी से पहले जॉब्स के ये आंकड़े काफी अहम होंगे.
- Dec 08, 2023 13:43 IST
India Shelter Finance IPO
गुरुग्राम स्थित कंपनी और अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंसर इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन का आईपीओ अगले हफ्ते 13 दिसंबर को खुलने के लिए तैयार है. इश्यू का साइज 1200 करोड़ है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 दिसंबर तक खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के यह इश्यू 12 दिसंबर को खुल जाएगा. इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा.
- Dec 08, 2023 11:26 IST
FY24 में GDP ग्रोथ अनुमान 7%
आरबीआई ने FY24 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7% कर दिया है. Q3FY24 के लिए GDP अनुमान 6.4% है. वहीं Q3FY24 में GDP अनुमान 6% से बढ़ाकर 6.4% कर दिया है.
- Dec 08, 2023 11:26 IST
CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार
आरबीआई ने FY24 के लिए CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार रखा है. वहीं Q3FY24 में CPI अनुमान 5.6% पर बरकरार रखा है. जबकि Q1FY25 के लिए CPI अनुमान 5.2% और Q3FY25 के लिए CPI अनुमान 4.7% है.
- Dec 08, 2023 11:25 IST
6 बढ़ोतरी के बाद 5 बार से पॉज
मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच ब्याज दरों में लगातार 6 बार इजाफा किया गया था. 6 बार में ब्याज दरें 2.5 फीसदी बढ़ गईं. फरवरी 2023 के बाद से यह लगातार 5वीं पॉलिसी है, जब ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ.
- Dec 08, 2023 11:24 IST
RBI Policy Updates
रिजर्व बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की 5वीं मॉनेटरी पॉलिसी में भी राहत दी है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिसंबर 2023 की पॉलिसी में ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का एलान किया है. रेपो रेट पहले की तरह 6.50 फीसदी पर बरकरार रहेगा. एमपीसी के सभी सदस्य पॉलिसी दरों को स्थिर बनाए रखने के पक्ष में थे.
- Dec 08, 2023 11:22 IST
Tata PowerNews
टाटा पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनीज (डिस्कॉम) ने 2020 से ओडिशा में 10 लाख से अधिक नए बिजली ‘कनेक्शन’ किए हैं. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, टाटा पावर और ओडिशा सरकार के इस संयुक्त उद्यम में टीपी (टाटा पावर) सेंट्रल, टीपी सदर्न, टीपी नॉर्दर्न और टीपी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड शामिल हैं, जो पूरे राज्य में काम कर रही हैं.
- Dec 08, 2023 11:21 IST
IRCON International News
सरकार की इरकॉन इंटरनेशनल में 8 फीसदी तक हिस्सेदारी बिक्री की पेशकश को संस्थागत निवेशकों की ओर से 100 फीसदी से अधिक अभिदान दिया. संस्थागत निवेशकों ने इस पेशकश में 2,400 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई गई. सरकार दो दिन की बिक्री पेशकश (ओएफएस) में इरकॉन में 8 फीसदी हिस्सेदारी यानी 7.53 करोड़ इक्विटी शेयर 154 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचेगी.
- Dec 08, 2023 11:21 IST
Sanghi Industries News
रवि सांघी ने कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. आदित्य सांघी और आलोक सांघी ने भी 7 दिसंबर, 2023 से कंपनी के कार्यकारी निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया. सुकुरु रामाराव को पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ और संजय कुमार खजांची को सीएफओ के रूप में नियुक्त किया गया है, जो 7 दिसंबर, 2023 से प्रभावी होगा.
- Dec 08, 2023 09:46 IST
LIC News
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंचने के साथ कंपनी का मार्केट कैप गुरूवार को 5 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. यह मार्केट कैप के लिहाज से सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है. बीएसई में कंपनी का शेयर 5.34 फीसदी चढ़कर 785.50 रुपये पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 5.25 फीसदी की बढ़त के साथ 785.15 रुपये रहा.
- Dec 08, 2023 09:46 IST
Tata Motors News
टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल ग्राहकों को डिजिटल फाइनेंसिंग समाधान मुहैया कराने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार दोनों कंपनियों ने इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष एवं व्यापार प्रमुख (ट्रक) राजेश कौल ने कहा कि यह साझेदारी नवीन डिजिटल समाधानों के जरिए ग्राहक अनुभव को बहेतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.
- Dec 08, 2023 09:01 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 8 दिसंबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में Balrampur Chini Mills और National Aluminium Company को शामिल किया है, जबकि Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, India Cements, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Dec 08, 2023 08:59 IST
FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII ) ने 7 दिसंबर को शुद्ध रूप से 1,564.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (अडीआईआई) ने 9.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Dec 08, 2023 08:57 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी और निक्केई 225 में 1.71 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.03 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.50 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.90 फीसदी और कोस्पी में 0.80 फीसदी की तेजी है तो शंघाई कंपोजिट में 0.31 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.
- Dec 08, 2023 08:57 IST
NASDAQ 193 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए. गुरूवार को Dow Jones में 63 अंकों की बढ़त रही और यह 36,117.38 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि NASDAQ Composite में 193 अंकों की तेजी रही और यह 14,339.99 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 36 अंकों की बढ़त रही और यह 4585.59 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड लगभग सपाट बनी हुई है. इसमें 0.039% की मामूली तेजी आई. इसके चलते भी अमेरिकी बाजारों को उछाल में मदद मिली है. वहीं डॉलर इंडेक्स भी सपाट 103.5 पर बना हुआ है. अमेरिकी बाजारों की नजरें शुक्रवार को आने वाले नवंबर के जॉब्स डेटा पर रहेगी. 13 दिसंबर की फेड पॉलिसी से पहले जॉब्स के ये आंकड़े काफी अहम होंगे.