/financial-express-hindi/media/media_files/MLj9rJPlCLHTxR0YEsNG.jpg)
Stock Market News: शुक्रवार को Dow Jones में 26 अंकों की बढ़त रही और यह 37466.11 के लेवल पर बंद हुआ. (Reuters)
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार (Share market) में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty ) दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट रही है. सेंसेक्स करीब 650 अंक टूटकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 21500 के करीब बंद हुआ है. ग्लोबल बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड के बाद घरेलू बाजार में भी कमजोरी आई. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, ऑटो और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में. फिलहाल सेंसेक्स में 671 अंकों की गिरावट रही है और यह 71355 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 198 अंक टूटकर 21,513 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, SUNPHARMA, NTPC, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, TECHM, ITC, ASIANPAINT, M&M, TCS शामिल हैं.
कैसे थे ग्लोबल संकेत
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे. हालांकि वीकली बेसिस पर अमेरिकी बाजारों में कमजोरी आई. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 26 अंकों की बढ़त रही और यह 37466.11 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 14 अंकों की तेजी रही और यह 14524.07 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 9 अंक बढ़कर 4697.24 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jan 08, 2024 15:29 IST
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 'स्वदेश सेविंग्स अकाउंट'
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने स्वदेश शाखाओं में ग्राहकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए दो खास बैंक अकाउंट 'एयू स्वदेश सेविंग्स अकाउंट' और 'एयू स्वदेश करंट अकाउंट' लॉन्च किया है. ये इनोवेटिव प्रोडक्ट ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में ग्राहकों को इनोवेटिव, ग्राहक केंद्रित, बैंकिंग समाधान प्रदान करने और टेक्नोलॉजी व डिजिटल बैंकिंग के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एयू एसएफबी के समर्पण को साबित करते हैं. एयू स्वदेश सेविंग्स अकाउंट डेबिट कार्ड खर्च (ईंधन पर खर्च सहित), बिल पेमेंट और एयू0101 (AU0101) के माध्यम से रिचार्ज पर 5 फीसदी कैशबैक प्रदान करता है. RuPay प्लैटिनम डेबिट कार्ड द्वारा संचालित, यह बीमा कवरेज प्रदान करता है. यह ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट में बैलेंस बनाए रखने की सुविधा भी प्रदान करता है.
- Jan 08, 2024 13:51 IST
अशोक लेलैंड बिक्री का नया रिकॉर्ड
वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड ने बीते साल यानी 2023 में 1,98,113 वाहनों की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले कंपनी ने एक साल में सबसे अधिक 1,96,579 वाहन बेचे थे. यह आंकड़ा कंपनी ने 2018 में हासिल किया था. अशोक लेलैंड ने कहा कि यह रिकॉर्ड उपलब्धि कंपनी के उत्पादों के स्तर और मजबूत बाजार उपस्थिति को दर्शाती है.
- Jan 08, 2024 11:47 IST
सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग 47 फीसदी बढ़ी
रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 47 फीसदी की ग्रोथ के साथ 1,262.73 करोड़ रुपये रही है. आवास क्षेत्र में मजबूत मांग से कंपनी की बिक्री बुकिंग बढ़ी है. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 856.77 करोड़ रुपये थी. चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसने 1,179 आवासीय इकाइयां बेची हैं.
- Jan 08, 2024 11:16 IST
डीएलएफ ने 1113 लग्जरी फ्लैट बेचे
रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच गुरुग्राम में अपनी परियोजना की पेशकश से पहले (प्री-लॉन्च) तीन दिन में 7,200 करोड़ रुपये में 1,113 लक्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि गुरुग्राम में उसने अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ को औपचारिक रूप से पेश करने से पहले इसमें 7,200 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे हैं.
- Jan 08, 2024 11:15 IST
Titan: रिकॉर्ड हाई पर मल्टीबैगर स्टॉक
आज मल्टीबैगर टाइटन कंपनी (Titan) का स्टॉक अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गया. बीएसई पर टाइटन का स्टॉक आज 3777 रुपये के भाव पर पहुंचा जो अबतक का हाइएस्ट लेवल है. कंपनी ने बीते हफ्ते दिसंबर तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है, जो बाजार को पसंद आया. टाइटन का रेवेन्यू ग्रोथ दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 22 फीसदी रहा है. वहीं कंपनी अपने स्टोर की संख्या लगातार बढ़ा रही है.
- Jan 08, 2024 10:17 IST
Adani Wilmar News
कंपनी का अनुमान है कि फेस्टिव सीजन और शादी के मौसम में बढ़ी मांग से कंपनी को ब्रैंडेड तेल और फूड सेगमेंट में फायदा हुआ और तिमाही के दौरान इसने अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है.
- Jan 08, 2024 10:17 IST
Titan News
आभूषण और घड़ी निर्माता ने दिसंबर तिमाही में 22 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान, इसने विभिन्न क्षेत्रों में 90 स्टोर जोड़े, जिससे सग्रुप की रिटेल प्रेजेंस 2,949 स्टोर तक पहुंच गई. आभूषण डिविजन ने घरेलू बाजार में 21 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.
- Jan 08, 2024 10:16 IST
Federal Bank News
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक से वर्तमान प्रमुख श्याम श्रीनिवासन के पद छोड़ने के बाद लेंडर के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव के रूप में नियुक्ति के लिए कम से कम दो अधिकारियों के नामों की सिफारिश करने को कहा है. आरबीआई ने कहा कि श्रीनिवासन को 22 सितंबर को उनका तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एमडी और सीईओ के रूप में एक साल के विस्तार की अनुमति दी जाएगी.
- Jan 08, 2024 10:16 IST
RIL News
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज कनाडा की ब्रुकफील्ड के साथ साझेदारी में अगले सप्ताह चेन्नई में एक डाटा सेंटर खोलेगी.। रिलायंस ने पिछले साल जुलाई में एक मौजूदा संयुक्त उद्यम में प्रवेश करने के लिए करीब 378 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसमें ब्रुकफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर और अमेरिका के रियल्टी एस्टेट निवेश ट्रस्ट डिजिटल रियल्टी पहले से ही भागीदार थे. इन तीनों की इस उद्यम में 33-33 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
- Jan 08, 2024 09:30 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 8 जनवरी के लिए Piramal Enterprises को अपनी F&O बैन लिस्ट में शामिल कर लिया है, जबकि Balrampur Chini Mills, Chambal Fertilisers & Chemicals, Delta Corp, Escorts Kubota, GNFC (Gujarat Narmada Valley Fertilisers & Chemicals), Indian Energy Exchange, India Cements, National Aluminium Company, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं Hindustan Copper को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीजत में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Jan 08, 2024 09:30 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5 जनवरी को 1,696.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,497.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Jan 08, 2024 09:20 IST
रेट कट को लेकर अनिश्चितता
निवेशकों को फेड द्वारा रेट कट को लेकर उम्मीदें हैं, हालांकि अनिश्चितता बनी हुई है. दिसंबर महीने के जॉब्स डेटा बाजार के अनुमानों से काफी बेहतर आए हैं. दिसंबर में अमेरिका की कंपनियों ने 2.16 लाख नई नौकरियां जोड़ी हैं. बेरोजगारी दर भी गिरकर 3.7 फीसदी पर आ गई है.
- Jan 08, 2024 09:20 IST
एशियन मार्केट में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्केई 225 आज बंद है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.05 फीसदी तो हैंगसेंग में 2.06 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड करीब 0.46 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्पी में 0.24 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 1.08 फीसदी गिरावट है.
- Jan 08, 2024 09:20 IST
Dow Jones 26 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे. हालांकि वीकली बेसिस पर अमेरिकी बाजारों में कमजोरी आई. शुक्रवार को Dow Jones में 26 अंकों की बढ़त रही और यह 37466.11 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 14 अंकों की तेजी रही और यह 14524.07 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 9 अंक बढ़कर 4697.24 के लेवल पर बंद हुआ.