scorecardresearch

Stock Market : बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी, सेंसेक्स 51 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 23700 के नीचे, ITC टॉप गेनर, ADANIPORTS टॉप लूजर

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23700 के नीचे बंद हुआ है.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23700 के नीचे बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market, Share Market, Stock Market Updates Today, Sensex, Nifty, BSE, NSE

Stock Market News : शेयर बाजार, इकोनॉमी और इंडस्ट्री से जुड़ी हर जरूरी खबर का अपडेट (Pixabay)

Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23700 के नीचे बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 50 अंकों की गिरावट रही है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 51 अंकों की कमजोरी रही है और यह 78,148 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 19 अंक कमजोर होकर 23,689 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ITC, ASIANPAINT, TCS, RELIANCE, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ADANIPORTS, ULTRACEMCO, ZOMATO, LT, SUNPHARMA शामिल हैं.

  • Jan 08, 2025 11:10 IST

    Mankind Pharma News

    कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी भारत सीरम एंड वैक्सीन्स में अपने शेष 56.31 फीसदी शेयर कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप के पक्ष में एनसीडी (गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर) धारकों के लाभ के लिए कॉमन सिक्योरिटी ट्रस्टी के रूप में गिरवी रख दिए हैं.



  • Jan 08, 2025 11:06 IST

    Tata Technologies News

    कंपनी ने अगली पीढ़ी के सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्‍हीकल के लिए समाधान विकसित करने के लिए टेलीचिप्स के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह सहयोग एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम प्लेटफॉर्म, ऑटोमोटिव कॉकपिट डोमेन कंट्रोलर और सेंट्रल एंड जोनल गेटवे कंट्रोलर के लिए इनोवेटिव समाधानों के को-डेवलपिंग पर केंद्रित होगा, जिससे ओईएम को सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर एकीकरण चुनौतियों का समाधान करने और बाजार में आने में लगने वाले समय को कम करने में मदद मिलेगी.



  • Advertisment
  • Jan 08, 2025 11:05 IST

    Tata Steel News

    टाटा स्‍टील का भारत में उत्पादन 6.2% बढ़कर 5.68 मिलियन टन (MT) हो गया, जबकि पहले यह 5.35 MT था. भारत में डिलीवरी 8.4% बढ़कर 5.29 MT हो गई, जबकि पहले यह 4.88 MT था. ब्रिटेन में उत्पादन 0 MT हो गया, जबकि पहले यह 0.72 MT था. ब्रिटेन में डिलीवरी 12.5% ​​घटकर 0.56 MT हो गई, जबकि पहले यह 0.64 MT था. नीदरलैंड में उत्पादन 47.9% बढ़कर 1.76 MT हो गया, जबकि पहले यह 1.19 MT था. नीदरलैंड में डिलीवरी 17.7% बढ़कर 1.53 MT हो गई, जबकि पहले यह 1.3 MT था.



  • Jan 08, 2025 11:05 IST

    बंधन म्यूचुअल फंड NFO

    बंधन म्यूचुअल फंड ने बंधन निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो 2 निवेश फैक्टर्स-अल्फा और लो वोलैटिलिटी, को एक साथ लाती है. निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स को ट्रैक करते हुए, फंड उन स्टॉक का चयन करता है जिन्होंने कम वोलैटिलिटी बनाए रखते हुए ऐतिहासिक रूप से जेनरेटड अल्फा का परफॉर्मेंस किया है. न्यू फंड ऑफर 8 जनवरी, 2025 को खुल गया हैक्गा और 20 जनवरी, 2025 को बंद होगा.



  • Jan 08, 2025 11:03 IST

    Kalyan Jewellers News

    कल्याण ज्वैलर्स का मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़ गया है. मजबूत त्यौहारी और शादी-ब्याह की मांग से इसे सपोर्ट मिला. कंपनी का बीते वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में रेवेन्‍यू 5223.07 करोड़ रुपये रहा था. कल्याण ज्वैलर्स के भारतीय परिचालन में रेवेन्‍यू ग्रोथ वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 41 फीसदी और पश्चिम एशिया में 22 फीसदी रही. कंपनी ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 में भारत और विदेशों में कल्याण व डिजिटल मंच ‘कैंडेरे फॉर्मेट’ में 170 नए शोरूम शुरू करने की योजना बनाई है. 



  • Jan 08, 2025 11:03 IST

    Alkem Laboratories News

    एल्केम लैब ने कहा कि वह मध्य प्रदेश के पीथमपुर स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र को रुबिकॉन रिसर्च लिमिटेड को करीब 149 करोड़ रुपये में बेचेगी. एल्केम लैब ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने संयंत्र को बेचने के लिए छह जनवरी, 2025 को रुबिकॉन रिसर्च लिमिटेड के साथ एक कारोबार हस्तांतरण समझौता किया है. कंपनी ने कहा कि उसे इस बिक्री से 149 करोड़ रुपये मिलेंगे. 



  • Jan 08, 2025 09:29 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 7 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Bandhan Bank को शामिल किया गया है. जबकि Hindustan Copper, Manappuram Finance और RBL Bank को लिस्‍ट में रिटेन किया गया है. इस लिस्‍ट से आज किसी को भी हटाया नहीं गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Jan 08, 2025 09:29 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 7 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 1491.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 7 जनवरी 2025 को 1615.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 



  • Jan 08, 2025 09:28 IST

    क्रूड 77 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 0.40 फीसदी बढ़त के साथ 77.35 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 0.54 फीसदी बढ़कर 74.65 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हल्की सी बढ़त के साथ 108.54 पर है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.68% पर स्थिर है. 



  • Jan 08, 2025 09:28 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली दिख रही है. GIFT NIFTY में 0.09 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.23 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.55 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 1.33 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.81 फीसदी टूट गया है तो कोस्‍पी में 1.21 फीसदी बढ़त है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.31 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. 



  • Jan 08, 2025 09:28 IST

    Dow Jones 178 अंक टूटकर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजारों मे गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 178 अंकों की गिरावट रही और यह 42528.36 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 375 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 19489.68 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 66 अंकों की गिरावट रही और यह 5909.03 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex