/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 36 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 79960 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. निफ्टी (Nifty) 24300 के लेवल के करीब आ गया है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज 36 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर सिर्फ आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 36 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 79960 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 3 अंक कमजोर होकर 24,321 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ITC, HINDUNILVR, HCLTECH, TATAMOTORS, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, ADANIPORTS, TATASTEEL, JSWSTEEL, M&M शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 68 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 39375.87 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 164 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 18352.76 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 30 अंकों की तेजी रही और यह 5567.19 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jul 08, 2024 12:51 IST
वेलस्पन वन ने जुटाए 2275 करोड़ रुपये
वेलस्पन वन ने अपने दूसरे फाइनेंसिंग साइकिल में निवेशकों से 2275 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस पूंजी का इस्तेमाल गोदाम के निर्माण के लिए किया जाएगा. यह पूंजी करीब 800 सीमित साझेदारों (एलपी) या निवेशकों के डाइवर्सिफाइड ग्रुप से हासिल की गई है. कंपनी के अनुसार, इससे वेलस्पन वन के मौजूदा एक करोड़ वर्ग फुट खंड में 80 लाख वर्ग फुट का इजाफा होगा, जिससे उनका कुल खंड लगभग 1.8 करोड़ वर्ग फुट हो जाएगा.
- Jul 08, 2024 12:49 IST
लार्सन एंड टुब्रो को मिले 2 कांट्रैक्ट
लार्सन एंड टुब्रो की अक्षय ऊर्जा शाखा को पश्चिम एशिया के एक बड़े डेवलपर से दो गीगावाट पैमाने के सौर पीवी संयंत्र बनाने के लिए 2 ठेके मिले हैं. हालांकि एलएंडटी ने अनुबंध के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया. उसके परियोजना वर्गीकरण के अनुसार एक बड़े ठेके का मूल्य 10,000 से 15,000 करोड़ रुपये के बीच है. लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है. यह इंजीनियरिंग, खरीद तथा निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, उन्न्त विनिर्माण व सेवाओं के कारोबार में है.
- Jul 08, 2024 12:47 IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड मक्का हीटवेव
मक्का में हालिया गर्मी की लहर ने तीर्थयात्रियों को प्रभावित किया है, जिसे देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने अपने उन पॉलिसीधारकों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए तैयार है, जो इस तीर्थयात्रा के दौरान प्रभावित हुए होंगे. कंपनी की कोशिश है कि कंपनी के पॉलिसीधारकों को इस स्थिति से उत्पन्न होने वाले किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए तुरंत और कुशल सहायता मिले.
- Jul 08, 2024 12:45 IST
Titan के शेयर में बड़ी गिरावट
तिमाही बिजनेस डाटा आने के बाद मल्टीबैगर शेयर कहे जाने वाले टाइटन कंपनी में आज बिकवाली दिख रही है. आज के कारोबार में टाइटन कंपनी का स्टॉक करीब 4 फीसदी टूटकर 3126 रुपये तक कमजोर हुआ है. जबकि बीते शुक्रवार को यह 3269 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. असल में कंपनी के लिए जून तिमाही में ज्वैलजरी सेग्मेंट की ग्रोथ उम्मीद से कमजोर रही है. सोने की ज्यादा कीमतों और शादियों का सीजन छोटा होने के चलते कंज्यूमर डिमांड पर असर हुआ है.
- Jul 08, 2024 10:27 IST
Bandhan Bank
निजी क्षेत्र के बंधन बैंक ने अपने कार्यकारी निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी रतन कुमार केश को 10 जुलाई से अंतरिम प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है. बैंक के वर्तमान एमडी, सीईओ और फाउंडर चंद्रशेखर घोष 9 जुलाई को रिटायर होंगे. रतन कुमार केश तीन महीने के लिए या नए पदाधिकारी के कार्यभार संभालने तक, जो भी पहले हो, अंतरिम एमडी और सीईओ होंगे.
- Jul 08, 2024 10:26 IST
JSW Energy
जेएसडब्ल्यू एनर्जी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सज्जन जिंदल ने कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 15,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स की योजना बनाई है. जिंदल ने वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों से कहा कि कंपनी की ‘रणनीति 2.0’ के तहत 20 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) उत्पादन और 40 गीगावाट प्रति घंटे भंडारण का लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगभग 1,15,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है.
- Jul 08, 2024 09:42 IST
Bank of Baroda News
बैंक को डेट कैपिटल विकल्पों के माध्यम से 7,500 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त पूंजी जुटाने और इंफ्रास्ट्रक्चर और एफोर्डेबल हाउसिंग के फाइनेंसिंग के लिए लॉन्ग टर्म बॉन्ड के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त पूंजी जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली.
- Jul 08, 2024 09:42 IST
Titan Company News
ज्वैलरी और घड़ी बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाइटन की रेवेन्यू ग्रोथ जून तिमाही में 9 फीसदी रही है. टाटा ग्रुप कंपनी ने कहा कि उसने अप्रैल-जून तिमाही में 61 नए स्टोर खोले हैं. इससे कंपनी के कुल स्टोर की संख्या 3096 हो गई. टाइटन के कुल कारोबार में ज्वैलरी सेग्मेंट की हिस्सेदारी लगभग तीन-चौथाई है. जून तिमाही के दौरान इस सेगमेंट में घरेलू बाजार में 9 फीसदी ग्रोथ रही और कंपनी ने ज्वैलरी की 34 दुकानें खोलीं. कंपनी ने कहा कि अक्षय तृतीया के मौके पर पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में (तनिष्क सेकेंडरी सेल्स) डबल डिजिट की ग्रोथ देखी गई. हालांकि, सोने की ऊंची कीमतों और उनकी निरंतर मजबूती ने कंज्यूर्स डिमांड पर असर डाला.
- Jul 08, 2024 09:03 IST
क्रूड 87 डॉलर के करीब
बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है और यह 86.65 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.30 फीसदी पर आ गई है. जबकि अमेरिकी डॉलर भी 105 के लेवल के नीचे फिसल गया है.
- Jul 08, 2024 09:03 IST
FII और DII डाटा
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII शुक्रवार 5 जुलाई 2024 को लगातार दूसरे दिन नेट बायर्स रहे और उन्होंने कुल 1241.3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII शुक्रवार को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 5 जुलाई को 1651.4 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Jul 08, 2024 09:02 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.11 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.21 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी की तेजी दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 1.29 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.70 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी करीब 0.05 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.59 फीसदी कमजोर हुआ है.
- Jul 08, 2024 09:02 IST
बढ़त पर बंद हुए यूएस मार्केट
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 68 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 39375.87 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 164 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 18352.76 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 30 अंकों की तेजी रही और यह 5567.19 के लेवल पर बंद हुआ.