/financial-express-hindi/media/post_banners/knTL0Le3ik7VGHdsP923.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं.
Stock Market Update Today: आरबीआई पॉलिसी के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आ गई है. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में बदलाव न करने का फैसला किया है, जिसके बाद बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी 18650 के नीचे बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स भी करीब 300 अंक टूट गया. कारोबार में आईटी, बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, रियल्टी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स निफ्टी पर लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 294 अंकों की कमजोरी रही है और यह 62,848.64 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 92 अंक टूटकर 18,635 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 6 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 24 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, POWERGRID, LT, HDFC, RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, SUNPHARMA, TECHM, M&M, AXISBANK शामिल हैं.
- 15:30 (IST) 08 Jun 2023IKIO Lighting सब्सक्रिप्शन स्टेटस
नोएडा बेस्ड एलईडी (LED) से जुड़ी सर्विसेज देने वाली कंपनी आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ अपने तीसरे दिन 8 जून को 3 बजे तक 50 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ को हर कैटेगिरी के निवेशकों की ओर से बेतर रिस्पांस मिला है.
- 12:40 (IST) 08 Jun 2023बैंकों जारी करेंगे 'रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड'
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को ‘रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड’ जारी करने की अनुमति देने का फैसला किया है. इस कदम से विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए भुगतान करने के विकल्प बढ़ेंगे. इस कार्ड का इस्तेमाल एटीएम, पीओएस मशीन और विदेश में ऑनलाइन व्यापारियों के लिए किया जा सकेगा. इसके अलावा बैंक विदेश में रुपे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड जारी कर सकेंगे, जिसका इस्तेमाल भारत सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा सकता है.
- 10:32 (IST) 08 Jun 2023F24 में महंगाई का अनुमान
रिजर्व बैंक का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 में महंगाई दर 4 फीसदी के पार बने रहने का अनुमान है. उनका कहना है कि महंगाई में कमी आई है, लेकिन इसे लेकर अभी भी पूरी तरह से क्लेरिटी नहीं है. ऐसे में CPI इनफ्लेशन आरबीआई के टारगेट 4 फीसदी से ज्यादा रहने का नुमान है.
- 10:31 (IST) 08 Jun 2023फाइनेंशियल सेक्टर में स्टेबिलिटी
- 10:29 (IST) 08 Jun 2023रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव
रिजर्व बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी मॉनेटरी पॉलिसी में बड़ी राहत दी है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का एलान किया है. यानी रेपो रेट पहले की तरह 6.50 फीसदी पर बरकरार रहेगा. शक्तिकांत दास ने कहा कि घरेलू और ग्लोबल स्तर पर महंगाई अभी चुनौती बनी हुई है. वित्त वर्ष 2024 के अंत तक इसके तय टारगेट 4 फीसदी के पार रहने का अनुमान है.
- 08:53 (IST) 08 Jun 2023IKIO Lighting Subscription
आइकियो लाइटिंग के आईपीओ को दूसरे दिन बुधवार को 6.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 606.5 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,52,24,074 शेयरों की पेशकश पर 10,40,31,096 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 15.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, वहीं रिटेल निवेशकों का हिस्सा 5.92 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.37 गुना भरा.
- 08:52 (IST) 08 Jun 2023KPI Green Energy
केपीआई ग्रीन एनर्जी को गुजरात में 40 मेगावॉट की हाइब्रिड हरित ऊर्जा परियोजना विकसित करने के लिए एक निजी कंपनी से आशय पत्र (एलओआई) मिला है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इसके तहत 21.50 मेगावॉट पवन और 18.5 मेगावॉट सौर क्षमता शामिल है. कंपनी ने कहा, उसे कैप्टिव बिजली उत्पादक (सीपीपी) खंड के तहत अनुपम रसायन इंडिया, सूरत से 40 मेगावॉट क्षमता की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना के लिए आशय पत्र मिला है.
- 08:52 (IST) 08 Jun 2023Tech Mahindra News
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा लिमिटेड में मुक्त बाजार अधिग्रहण के जरिये अपनी हिस्सेदारी 2 फीसदी बढ़ा ली है. एलआईसी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने 1,050.77 रुपये प्रति शेयर की दर से टेक महिंद्रा के 1.9 करोड़ शेयर खुले बाजार से खरीदे हैं, जो कि 2.01 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इसके साथ ही टेक महिंद्रा लिमिटेड में एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 8.84 प्रतिशत हो गई है.
- 08:52 (IST) 08 Jun 2023Maruti Suzuki News
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेग्मेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों के तहत ‘जिम्नी’ उतारी है. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच है. कंपनी की निगाह एसयूवी सेग्मेंट में टॉप पोजिशन हासिल करने पर है. जिम्नी के मैनुअल ट्रिम्स की कीमत 12.74 लाख रुपये से 13.85 लाख रुपये के बीच है, जबकि 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमत 13.94 लाख से 15.05 लाख रुपये के बीच है.
- 08:51 (IST) 08 Jun 2023FII और DII डाटा
बुधवार 7 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने बुधवार को 1382.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 7 जून 2023 को 392.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 08:51 (IST) 08 Jun 2023ब्रेंट क्रूड में तेजी
ओपेक द्वारा प्रोडक्शन कट किए जाने के फैसले से कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. पिछले कुछ घंटों में क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 77.95 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 72.53 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- 08:50 (IST) 08 Jun 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में हालांकि 0.12 फीसदी बढ़त है. वहीं निक्केई 225 में 0.13 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी गिरावट है. हैंगसेंग 0.36 फीसदी टूटा है तो ताइवान वेटेड में 0.55 फीसदी और कोस्पी में 0.41 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.21 फीसदी गिरावट है.
- 08:50 (IST) 08 Jun 2023अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
बुधवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. Dow Jones में 92 अंकों की तेजी रही और यह 33,665.02 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 16 अंकों की कमजोरी रही और यह 4267.52 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 172 अंकों की गिरावट रही और यह 13,104.89 के लेवल पर बंद हुआ. इंडेक्स में गिरावट हालिया रैली के बाद कुछ मुनाफा वसूली के चलते भी हुई है.