/financial-express-hindi/media/post_banners/7UVlxR2MYIqp3b3bCqyu.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार रैली देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में रैली नजर आई है. सेंसेक्स करीब 700 अंक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी फिर 18250 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, मेटल और फार्मा सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 710 अंकों की तेजी रही है और यह 61,764 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 195 अंक बढ़कर 18,264 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिखी है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, TATAMOTORS, BAJFINANCE, BAJAJFINSV, NTPC, HCLTECH, M&M और AXISBANK शामिल हैं. जबकि SUNPHARMA, LT टॉप लूजर्स में हैं.
- 13:45 (IST) 08 May 2023केपी एनर्जी ने पवन ऊर्जा परियोजना शुरू की
केपी एनर्जी लिमिटेड ने सोमवार को गुजरात में 29.4 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू करने की घोषणा की. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह संयंत्र भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) द्वारा सौंपी गई 250.8 मेगावाट की आईएसटीएस संबद्ध पवन परियोजना क्षमता का हिस्सा है. कंपनी ने बताया कि केपी एनर्जी ने सिद्धपुर में 29.4 मेगावाट (चरण-2) की आईएसटीएस (अंतर राज्यीय पारेषण प्रणाली) से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजना को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है. इस परियोजना में 14 पवन टरबाइन जनरेटर शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 2.1 मेगावाट है.
- 13:45 (IST) 08 May 2023केपी एनर्जी ने पवन ऊर्जा परियोजना शुरू की
केपी एनर्जी लिमिटेड ने सोमवार को गुजरात में 29.4 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू करने की घोषणा की. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह संयंत्र भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) द्वारा सौंपी गई 250.8 मेगावाट की आईएसटीएस संबद्ध पवन परियोजना क्षमता का हिस्सा है. कंपनी ने बताया कि केपी एनर्जी ने सिद्धपुर में 29.4 मेगावाट (चरण-2) की आईएसटीएस (अंतर राज्यीय पारेषण प्रणाली) से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजना को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है. इस परियोजना में 14 पवन टरबाइन जनरेटर शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 2.1 मेगावाट है.
- 11:34 (IST) 08 May 2023Auto शेयरों में तेजी
- 11:32 (IST) 08 May 2023Paytm के शेयरों में शानदार तेजी
मार्च तिमाही के नतीजे के बाद Paytm (One 97 Communications) के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर 3.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 720 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है, जबकि शुक्रवार को यह 689 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी के लिए मार्च तिमाही उम्मीद से बेहतर रही है.
- 11:31 (IST) 08 May 2023बैंकिंग शेयरों में तेजी
- 09:32 (IST) 08 May 2023आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे
आज यानी 8 मई को UPL और Canara Bank के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा Indian Bank, Aarti Industries, Apollo Pipes, Birlasoft, CG Power, Craftsman Automation, Exide Industries, Happiest Minds Technologies, HFCL, Kalpataru Power Transmission, Kansai Nerolac Paints, Mahanagar Gas, Pidilite Industries और VIP Industries के भी नतीजे आएंगे.
- 09:31 (IST) 08 May 2023Marico Q4 News
Marico का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 18.7% बढ़कर 305 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 3.7% YoY बढ़कर 2,240 करोड़ हो गया. इंडिया बिजनेस में 1.8% और इंटरनेशनल बिजनेस में 10% ग्रोथ रही है.
- 09:31 (IST) 08 May 2023JSW Energy Q4 News
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (सेकी) के साथ ऊर्जा खरीद समझौता (पीपीए) किया है. जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत 2.94 रुपये प्रति किलोवाट (केडब्ल्यूएच) की दर से 25 साल तक आपूर्ति की जानी है.
- 09:31 (IST) 08 May 2023Bank of India Q4 News
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया का मार्च तिमाही में मुनाफा 115 फीसदी बढ़कर 1,388.19 करोड़ रुपये हो गया. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का मुनाफा बढ़कर 3,882 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 3,406 करोड़ रुपये था. बैंक 2023-24 के दौरान इक्विटी पूंजी के रूप में 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. इस कदम से बैंक में सरकार की हिस्सेदारी को 75 फीसदी तक लाने में मदद मिलेगी.
- 09:30 (IST) 08 May 2023Godrej Properties Q4 News
गोदरेज प्रॉपर्टीज घरों की भारी मांग को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग में 14 फीसदी ग्रोथ के साथ 14,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है. बिक्री बुकिंग, ग्राहकों से नकदी संग्रह, परियोजनाओं को पूरा करना और भविष्य की परियोजनाओं के लिए नए भूखंड जोड़ने जैसे विभिन्न मानकों पर कंपनी का 2022-23 में प्रदर्शन बहुत मजबूत रहा.
- 09:30 (IST) 08 May 2023Adani Power News
अडानी पावर का मुनाफा चौथी तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर 5,242 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,645 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 13,307 करोड़ रुपये से घटकर 10,795 करोड़ रुपये रह गई. दूसरी ओर कुल खर्च सालाना आधार पर 7,174 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,897 करोड़ रुपये हो गया.
- 09:30 (IST) 08 May 2023Coal India Q4 News
दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही 17.7 फीसदी घट गया है. कर्मचारियों के वेतन संशोधन के लिए ऊंचा प्रावधान करने की वजह से कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 5,527.62 करोड़ रुपये या 8.98 रुपये प्रति शेयर रहा, जबकि मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में यह 6,715 करोड़ रुपये या 10.86 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी का कोयला उत्पादन मार्च, 2023 की तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 22.41 करोड़ टन रहा, जबकि मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में यह 18.02 करोड़ टन रहा था.
- 09:29 (IST) 08 May 2023FII और DII डाटा
शुक्रवार यानी 5 मई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार उन्होंने 5 मई को बाजार में 777.68 करोड़ रुपये का निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 5 मई को करीब 2198.77 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- 09:29 (IST) 08 May 2023क्रूड की कीमतों में तेजी
ब्रेंट क्रूड में तेजी नजर आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 3.9 फीसदी मजबूत होकर 75.30 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी 4.1 फीसदी बढ़कर 71.34 डॉलर ्रपति बैरल पर पहुंच गया है.
- 09:29 (IST) 08 May 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी दिख रही है. SGX Nifty में 0.21 फीसदी की बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.65 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट दिख रहा है तो हैंगसेंग में 0.88 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड 0.56 फीसदी तो कोस्पी 0.82 फीसदी चढ़ा है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 1.83 फीसदी तेजी नजर आ रही है.
- 09:28 (IST) 08 May 2023Dow Jones 547 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. शुक्रवार को Dow Jones में 547 अंकों की बढ़त रही और यह 33,674.38 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 75 अंकों की तेजी रही और यह 4,136.25 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 269 अंक बढ़कर 12,235.41 के लेवल पर बंद हुआ. बैंकिंग क्राइसिस पर कुछ पॉजिटिव कमेंट और अर्निंग सीजन से बाजार को सपोर्ट मिला.