/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/VFUDimkkwBnR36pSqNkr.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 45 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 73,466 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स तकरीबन फ्लैट बंद हुए हैं. हालांकि सेंसेक्स में करीब 45 अंकों की कमजोरी दिखी है तो निफ्टी बिना किसी बदलाव के बंद हुआ है. आज निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 45 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 73,466 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी बिल्कुल फ्लैट 22,303 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, POWERGRID, NTPC, LT, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, HINDUNILVR, HDFCBANK, HCLTECH शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 32 अंकों की बढ़त रही और यह 38884.26 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 17 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 16332.56 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 7 अंक बढ़कर 5187.70 के लेवल पर बंद हुआ.
- May 08, 2024 14:39 IST
गोदरेज प्रॉपर्टीज डेट
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मजबूत बिक्री तथा ग्राहकों से धन संग्रह के दम पर जनवरी-मार्च तिमाही में अपना नेट डेट 10 फीसदी घटाकर करीब 6,200 करोड़ रुपये कर लिया है. गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है.
- May 08, 2024 14:38 IST
एलएंडटी ठेका
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के विद्युत पारेषण एवं वितरण कारोबार को देश और विदेश में कई ठेके मिले हैं. कंपनी को भारत में दो ‘फ्लोटिंग’ सौर संयंत्र स्थापित करने के ठेके मिले हैं. विद्युत पारेषण एवं वितरण (पीटीएंडडी) इकाई को राजस्थान और कर्नाटक में सौर ऊर्जा क्षेत्रों को एकीकृत करने के लिए पारेषण लाइनें और गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन स्थापित करने के भी ठेके मिले हैं.
- May 08, 2024 14:37 IST
भारत फोर्ज का मुनाफा 77% बढ़ा
मोटर वाहन कलपुर्जा विनिर्माता भारत फोर्ज लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 77.8 फीसदी बढ़कर 227.12 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 127.74 करोड़ रुपये रहा था. भारत फोर्ज लिमिटेड की समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 4,164.21 करोड़ रुपये रही.
- May 08, 2024 11:40 IST
TBO TEK IPO Open
ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक (TBO TEK) का आईपीओ आज यानी 8 मई को खुल रहा है, जिसमें 10 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1551 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने 875-920 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड की घोषणा की है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के अलावा ऑफर फॉर सेल भी शामिल है. निवेशक कम से कम 1 लॉट में 16 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.
- May 08, 2024 10:50 IST
आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ
ब्लैकस्टोन के समर्थन वाली कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ आज यानी 8 मई को खुल रहा है. इसे 10 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 3000 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ में 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. जबकि 2000 करोड़ रुपये वैल्यू के शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. प्राइस बैंड के अपर इंड पर वैल्यूएशन 13,000 करोड़ रुपये से अधिक है.
- May 08, 2024 10:50 IST
L&T, Canara Bank आज तिमाही नतीजे
आज 8 मई 2024 को Larsen & Toubro और Canara Bank अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रहे हैं. इनके अलावा Hero MotoCorp, Tata Power Company, TVS Motor Company, Bajaj Consumer, Balaji Amines, Bharat Forge, Gujarat State Petronet, Home First Finance Company India, Kalpataru Projects, Piramal Enterprises, Sula Vineyards के भी नतीजे आज आएंगे.
- May 08, 2024 10:50 IST
Policybazaar Results
पॉलिसीबाजार ऑपरेटर PB Fintech ने मार्च वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही के लिए 60.19 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 9.34 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तिमाही के दौरान रेवेन्यू सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 1,090 करोड़ रुपये हो गया और इसी अवधि के दौरान प्रीमियम 43 फीसदी बढ़कर 5,127 करोड़ रुपये हो गया.
- May 08, 2024 10:49 IST
Voltas News
एयर कंडीशनिंग और इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता वोल्टास लिमिटेड का मुनाफा मार्च तिमाही में 22.75 फीसदी घटकर 110.64 करोड़ रुपये रह गया. यह गिरावट कंपनी के अधिक खर्चों की वजह से है. मार्च तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 4202.88 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2956.8 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले इसी अवधि के 2,761.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,044.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- May 08, 2024 08:56 IST
Brent Crude Prices
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में नरमी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के आस पास बना हुआ है. अमेरिकी बाजार में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.5 फीसदी के करीब है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.56 पर बना हुआ है.
- May 08, 2024 08:56 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.04 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है तो निक्केई 225 में 1.39 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.81 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग करीब 0.38 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.08 फीसदी और कोस्पी में 0.03 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.26 फीसदी गिरावट है.
- May 08, 2024 08:55 IST
Dow Jones 32 अंक बढ़कर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 32 अंकों की बढ़त रही और यह 38884.26 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 17 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 16332.56 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 7 अंक बढ़कर 5187.70 के लेवल पर बंद हुआ.