/financial-express-hindi/media/post_banners/jvyYRDzcW1JIrbkHo0Eb.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच घरेलू शेयर बाजार पर आज दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है. हालांकि दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 33 अंकों की बढ़त रही है और यह 64,976 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 37 अंक बढ़कर 19,444 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड दिखा है. सेंसेक्स 30 के 14 शेयर हरे और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ASIANPAINT, TITAN, LT, ITC, JSWSTEEL, HINDUNILVR शामिल है. जबकि टॉप लूजर्स में ICICIBANK, NTPC, INFY, TECHM, TATASTEEL, BAJFINANCE शामिल है.
- 13:33 (IST) 08 Nov 2023डीएफसी श्रीलंका, अडानी पोर्ट्स
कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड में यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएफसी) 55.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा. कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड भारत के सबसे बड़े बंदरगाह प्रबंधक अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड, श्रीलंका के प्रमुख उद्यम जॉन कील्स होल्डिंग्स (जेकेएच) और श्रीलंका पोर्ट्स अथॉरिटी के अधीन है. डीएफसी अमेरिकी सरकार की विकास वित्त संस्था है. अडानी पोर्ट्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इस राशि का इस्तेमाल कोलंबो बंदरगाह में गहरे पानी के शिपिंग कंटेनर टर्मिनल के विकास के लिए किया जाएगा.
- 13:31 (IST) 08 Nov 2023अडानी ग्रीन एनर्जी परिचालन क्षमता
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने 14,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है और वित्त वर्ष 2024 में 11 गीगावॉट की परिचालन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है. एजीईएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंह ने निवेशक प्रस्तुति में कहा कि कंपनी के पास सौर, पवन तथा हाइब्रिड क्षमता में 8.4 गीगावॉट का परिचालन नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) खंड है. सिंह ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में 2.8-3 गीगावॉट क्षमता देने की योजना के साथ कंपनी का परिचालन खंड बढ़कर 11 गीगावॉट हो जाएगा.
- 13:31 (IST) 08 Nov 2023कोल इंडिया देबाशीष नंदा
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया ने देबाशीष नंदा को कंपनी के निदेशक (व्यवसाय विकास) पद पर विस्तार देने की घोषणा की. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि देबाशीष नंदा जो वर्तमान में कंपनी के निदेशक (व्यवसाय विकास) हैं उन्हें दो नवंबर 2023 से प्रभावी छह महीने की अवधि के लिए या नियमित पदधारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक विस्तार दिया गया है. नंदा ने पिछले साल सीआईएल के पहले निदेशक (व्यवसाय विकास) के रूप में पदभार संभाला था.
- 08:29 (IST) 08 Nov 2023Lupin, Tata Power के नतीजे आज
आज Lupin और Tata Power सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Oil India, Bata India, BHEL, CESC, Mazagon Dock, MCX India, MTAR Tech, Nazara Tech, Patanjali Foods, PFC, Pidilite Industries, PI Industries, Raymond, Samhi Hotels, United Spirits और Welspun Corp के भी नतीजे आज आने हैं.
- 08:29 (IST) 08 Nov 2023Apollo Tyres News
टायर कंपनी ने सितंबर वित्त वर्ष 2024 में समाप्त तिमाही के लिए 474.3 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो इनपुट लागत में गिरावट के बाद अच्छे वित्तीय प्रदर्शन के कारण एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 164.4 फीसदी अधिक है. परिचालन से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.4 फीसदी बढ़कर 6,280 करोड़ रुपये हो गया.
- 08:28 (IST) 08 Nov 2023IRCTC News
राज्य के स्वामित्व वाली रेलवे कंपनी का सितंबर वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही के लिए स्टैंडअलोन मुनाफा 30.4 फीसदी बढ़कर 295 करोड़ रुपये हो गया है. परिचालन से आने वाला रेवेन्यू 23.5 फीसदी बढ़कर 995.3 करोड़ रुपये हो गया है.सभी सेग्मेंट में ग्रोथ देखने को मिली है.
- 08:28 (IST) 08 Nov 2023HDFC Bank News
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को कर्ज के लिये ब्याज दर मामूली 0.05 फीसदी बढ़ा दी. यह बढ़ोतरी चुनिंदा अवधि के कर्ज के लिए की गयी है. भारतीय रिजर्व बैंक पिछले पांच बार से मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को यथावत रखे हुए है. उसके बावजूद बैंक ने ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी लिमिटेड के खुद में विलय के बाद बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन कम हुआ है. संशोधित ब्याज दर के तहत एक दिन की एमसीएलआर मौजूदा 8.60 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गयी है.
- 08:28 (IST) 08 Nov 2023Power Grid Corporation News
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 3,781.42 करोड़ रुपये रहा है. इसका मुख्य कारण आय का बढ़ना है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,650.29 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही के 11,349.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,530.43 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर पर 4 रुपये के इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है.
- 08:18 (IST) 08 Nov 2023NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 8 नवंबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में GNFC (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स) को बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 08:18 (IST) 08 Nov 2023FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 7 नवंबर को 497.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 700.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 08:15 (IST) 08 Nov 2023क्रूड टूटकर 82 डॉलर के नीचे
इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है, हालांकि क्रूड की कीमतें नीचे आई हैं. मंगलवार को क्रूड में बड़ी गिरावट आई, जिसके बाद यह 82 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया. हालांकि आज हल्की रिकवरी दिख रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड फिलहाल 0.17 फीसदी बढ़त के साथ 81.75 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 0.04 फीसदी टूटकर 77.34 डॉलर प्रति बैरल पर है.
- 08:12 (IST) 08 Nov 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.30 फीसदी और निक्केई 225 में 0.15 फीसदी की बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.41 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 0.32 फीसदी और ताइवान वेटेड 0.31 फीसदी मजबूत हुआ है. कोस्पी में 0.21 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट 0.09 फीसदी मजबूत दिख रहा है.
- 08:12 (IST) 08 Nov 2023Dow Jones 57 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones में 57 अंकों की तेजी रही और यह 34,152.60 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 121 अंकों की बढ़त रही और यह 13,639.86 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 12 अंक बढ़कर 4378.38 के लेवल पर बंद हुआ.