/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 585 अंकों की तेजी रही है और यह 81,635 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूती के साथ फिर 25000 के पार निकलकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में करीब 600 अंकों की तेजी देखने को मिली है. हालांकि आज बाजार की शुरूआत फ्लैट हुई थी. इसके पहले सोमवार को सेंसेक्स में 638 अंकों की गिरावट रही थी, तो निफ्टी 24800 के नीचे बंद हुआ था.
आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 585 अंकों की तेजी रही है और यह 81,635 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 217 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 25013 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ADANIPORTS, M&M, RELIANCE, HDFCBANK, LT, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, TITAN, BAJAJFINSV, JSWSTEEL, BAJFINANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 399 अंकों की गिरावट रही और यह 41954.24 के लेवल पर बंद हुआ था. NASDAQ Composite में 214 अंकों की गिरावट रही और यह 17923.90 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 55 अंक टूटकर 5695.94 के लेवल पर बंद हुआ था.
- Oct 08, 2024 12:15 IST
Garuda Construction IPO
इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (Garuda Construction) का IPO आज यानी 8 अक्टूबर को खुल गया है. इसमें 10 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 264.10 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 92-95 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का शेयर 15 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो सकता है.
- Oct 08, 2024 09:53 IST
HDFC Bank News
एचडीएफसी बैंक बोर्ड ने एचडीएफसी एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विसेज में वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (दिल्ली) को 192 करोड़ रुपये में 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है. वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की एक संबंधित पार्टी है, जो एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी है.
- Oct 08, 2024 09:53 IST
Ashok Leyland News
हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने बिलियन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (ग्रुप बिलियनई की सदस्य) को इलेक्ट्रिक ट्रक की आपूर्ति शुरू की. अशोक लेलैंड को ग्रुप बिलियनई से 180 इलेक्ट्रिक ट्रक की आपूर्ति करने का ठेका मिला है, जिन्हें चेन्नई-बेंगलुरु, चेन्नई-विजयवाड़ा मार्गों पर चलाया जाएगा.
- Oct 08, 2024 09:31 IST
Tata Motors News
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की जुलाई-सितंबर तिमाही में रिटेल सेल्स 3 फीसदी घटकर 1,03,108 यूनिट रह गई. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में जेएलआर की रिटेल सेल्स पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 3 फीसदी बढ़कर 2,14,288 यूनिट हो गई.। टाटा मोटर्स ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में जेएलआर ने 86,000 इकाइयों का उत्पादन किया जो एक साल पहले की समान तिमाही के 93,000 वाहनों की तुलना में 7 फीसदी कम है.
- Oct 08, 2024 09:31 IST
Nykaa News
Nykaa ने सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में करीब 23 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि, वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में फैशन कंजम्पशन में कमजोर मांग देखी गई है. त्योहारी और शादी के मौसम के कारण दूसरी छमाही में इंडस्ट्री में धीरे-धीरे सुधार देखने की उम्मीद है.
- Oct 08, 2024 09:30 IST
आज इनके आएंगे नतीजे
आज 8 अक्टूबर 2024 को सितंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन में कुछ कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी. इनमें Navkar Corporation, Transformers and Rectifiers India, VL E-Governance & IT Solutions, Darshan Orna, Emerald Finance, Gautam Gems, Hawa Engineers और Integra Switchgear शामिल हैं.
- Oct 08, 2024 08:46 IST
F&O बैन के तहत स्टॉक
आज एनएसई पर एफएंडओ के तहत बैन स्टॉक की लिस्ट में IDFC First Bank, Punjab National Bank, Bandhan Bank, Birlasoft, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, Manappuram Finance और RBL Bank शामिल हैं.
- Oct 08, 2024 08:44 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 7 अक्टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने सोमवार को 8293.41 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 13245.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Oct 08, 2024 08:44 IST
क्रूड 80 डॉलर के पार
मिडिल ईस्ट में टेंशन के चलते ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड बीते 24 घंटों के दौरान 81 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया था. वहीं डबल्यूटीआई क्रूड भी 76 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है.
- Oct 08, 2024 08:43 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 1.21 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.37 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 6.64 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है. ताइवा वेटेड में 0.90 फीसदी और कोस्पी में 0.68 फीसदी कमजोरी दिख रही है. हालांकि शंघाई कंपोजिट में 4.66 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.
- Oct 08, 2024 08:43 IST
Dow Jones 399 अंक टूटकर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 399 अंकों की गिरावट रही और यह 41954.24 के लेवल पर बंद हुआ था. NASDAQ Composite में 214 अंकों की गिरावट रही और यह 17923.90 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 55 अंक टूटकर 5695.94 के लेवल पर बंद हुआ था.