scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 659 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17799 पर; IT में तेजी, AXISBANK-TECHM टॉप गेनर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 659 अंकों की तेजी रही है और यह 59688 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 174 अंक बढ़कर 17799 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 659 अंकों की तेजी रही है और यह 59688 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 174 अंक बढ़कर 17799 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 659 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17799 पर; IT में तेजी, AXISBANK-TECHM टॉप गेनर्स

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेजी रही है. सेंसेक्‍स में करीब 650 अंकों की बढ़त देखने को मिली है तो निफ्टी 18000 के करीब पहुंच गया है. बाजार में आज अच्‍छी खरीदारी रही है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर तीनों इंडेक्‍स 1 फीसदी से 2 फीसदी मजबूत हुए हैं. ऑटा इंडेक्‍स में भी करीब 1 फीसदी बढ़त है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 659 अंकों की तेजी रही है और यह 59688 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 174 अंक बढ़कर 17799 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, TECHM, ICICIBANK, M&M, SBIN, ULTRACEMCO, BAJAJFINSV, BHARTIARTL शामिल हैं.


  • 15:11 (IST) 08 Sep 2022
    बैंक और आईटी शेयरों में तेजी

    आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्‍स 2 फीसदी कमजोर हुआ है. आईटी इंडेक्‍स में करीब 1 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. फाइनेंशियल इंडेक्‍स में करीब 1.5 फीसदी की तेजी रही है. पीएसयू बैंक इंडेक्‍स में 2.5 फीसदी से ज्‍यादा तेजी रही है.


  • 14:32 (IST) 08 Sep 2022
    NDTV में तीसरे दिन लोअर सर्किट

    न्‍यू देलही टेलिविजन (NDTV) के शेयरों में आज यानी 8 सितंबर को फिर लोअर सर्किट लगा है. आज कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी कमजोर हुए. इसके पहले शेयर में लगातार 9 दिन अपर सर्किट लगा था. फिलहाल शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 3 दिन में 18 फीसदी टूट चुका है.


  • 12:54 (IST) 08 Sep 2022
    वित्त मंत्रालय बजट

    वित्त मंत्रालय वित्त वर्ष 2023-24 के लिये सालाना बजट तैयार करने का काम 10 अक्टूबर से शुरू करेगा. यह प्रक्रिया घरेलू अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और विकसित देशों में मंदी की आशंका के बीच शुरू हो रही है।.अगले वित्त वर्ष के बजट में उच्च मुद्रास्फीति, मांग को गति देने, रोजगार सृजन तथा 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि को बनाये रखने के महत्वपूर्ण मुद्दों पर गौर करने की जरूरत होगी.


  • 12:53 (IST) 08 Sep 2022
    ऑटो रिटेल सेल्‍स

    भारत में ऑटोमोबाइल की रिटेल बिक्री इस साल अगस्त में 8.31 फीसदी बढ़ी है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने कहा कि यह बढ़ोतरी सभी प्रमुख सेग्‍मेंट में वाहन पंजीकरण बढ़ने के चलते हुई. देश में वाहनों की कुल रिटेल सेल्‍स अगस्त 2022 में 15,21,490 यूनिट रही. यह आंकड़ा अगस्त 2021 में 14,04,704 था.


  • 09:46 (IST) 08 Sep 2022
    Petrol-Diesel Latest Rate

    ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 90 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. दूसरी ओर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्‍टेबल बनी हुई हैं. तेल कंपनियों ने 8 सितंबर को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है.


  • 09:10 (IST) 08 Sep 2022
    Zydus Lifesciences News

    Zydus ने क्रायोपाइरिन-एसोसिएटेड पीरियोडिक सिंड्रोम (सीएपीएस) के रोगियों में NLRP3 इनहिबिटर, ZYIL1 के अपने फेज 2 क्लिनिकल स्‍टडी में पॉजिटिव प्रूफ ऑफ कॉन्‍सेप्‍ट हासिल किया है. सीएपीएस एक दुर्लभ, जीवन भर चलने वाली, ऑटो-इनफ्लेमेटरी कंडीशन है, जो एनएलआरपी 3 सक्रिय उत्परिवर्तन के कारण होती है.


  • 09:09 (IST) 08 Sep 2022
    Safari Industries (India) News

    13.15 लाख कंपल्‍सरी कन्‍वर्टिबल डिबेंचर को समान संख्या में इक्विटी शेयरों में बदलने के बाद इन्वेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड II ने कंपनी में 5.55 फीसदी हिस्सेदारी रखी. डिबेंचर का इक्विटी में कन्‍वर्जन 30 अगस्त को हुआ था.


  • 09:09 (IST) 08 Sep 2022
    Tata Power News

    टाटा ग्रुप की कंपनी कहा कि उसने 350 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर 450 से अधिक चार्जिंग सुविधाएं स्थापित की हैं. नमें से एक सबसे लंबे राजमार्ग (एनएच 44) पर और दूसरी सबसे व्यस्त राजमार्ग (एनएच 19) पर है.


  • 09:09 (IST) 08 Sep 2022
    Tata Consultancy Services News

    टेलीकॉम गियर मेकर नोकिया ने 130 देशों में अपने कर्मचारी प्रबंधन प्रणाली को फिर से डिजाइन करने के लिए आईटी प्रमुख टीसीएस का चयन किया है. टीसीएस नोकिया की ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट प्रक्रियाओं को नया स्वरूप देगा.


  • 09:08 (IST) 08 Sep 2022
    InterGlobe Aviation News

    इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल और उनका परिवार एक ब्लॉक डील के जरिए इंडिगो एयरलाइंस चलाने वाली होल्डिंग कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में 2.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की सोच रहे हैं. ब्लॉक डील के तहत गंगवाल परिवार के 10.8 मिलियन शेयर 1,996 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए लिस्‍ट किए गए हैं.


  • 09:08 (IST) 08 Sep 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 83 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर है; यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.239 फीसदी पर है.


  • 09:07 (IST) 08 Sep 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.65 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में भी 2 फीसदी की बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.86 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 0.51 फीसदी गिरावट है; ताइवान वेटेड में 0.53 फीसदी और कोस्‍पी में 0.58 फीसदी मजबूती है. जबकि शंघाई कंपोजिट 0.15 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है.


  • 09:07 (IST) 08 Sep 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. बुधवार को Dow Jones में 435.98 अंकों यानी 1.40 फीसदी की तेजी रही और यह 31,581.28 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1.83 फीसदी तेजी रही और यह 3,979.87 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि Nasdaq में 2.14 फीसदी बढ़त रही और यह 11,791.90 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo