scorecardresearch

Stock Market: बाजार ऊपरी स्तरों से गिरा, सेंसेक्स 59 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 22643 पर, RIL-Titan टॉप लूजर्स

Share Market Today : मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच आज शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. बाजार ने आज इंट्राडे में रिकॉर्ड हाई बनाया. बाद में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स टूटकर बंद हुए.

Share Market Today : मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच आज शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. बाजार ने आज इंट्राडे में रिकॉर्ड हाई बनाया. बाद में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स टूटकर बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market News Today Updates

Stock Market News : सेंसेक्स में 59 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 74,684 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Update Today : मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच आज शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. बाजार ने आज इंट्राडे में रिकॉर्ड हाई बनाया. बाद में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स टूटकर बंद हुए. सेंसेक्स आज पहली बार 75000 के पार निकला और 75,124.28 के फ्रेश हाई पर पहुंच गया. निफ्टी भी पहली बार 22750 के पार निकला और 22765 का आलटाइम हाई बनाया. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी दिखी है. हालांकि निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 59 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 74,684 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 24 अंक टूटकर 22643 के लेवल पर बंद हुआ है.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में ज्‍यादातर एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला था. सोमवार को Dow Jones Industrial में 11 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38892.80 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 5 अंकों की हल्‍की बढ़त रही और यह 16253.96 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 2 अंकों की गिरावट रही और यह 5202.39 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.41 फीसदी पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के लेवल के पार बना हुआ है. 

Advertisment
  • Apr 09, 2024 13:45 IST

    गोदरेज प्रॉपर्टीज बिक्री बुकिंग

    रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में 84 फीसदी की ग्रोथ के साथ रिकॉर्ड 22,500 करोड़ रुपये रही. आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग बिक्री ग्रोथ की प्रमुख वजह रही. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरु स्थित प्रेस्टीज समूह की बिक्री बुकिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.



  • Apr 09, 2024 13:44 IST

    नैटको फार्मा USFDA

    नैटको फार्मा को तेलंगाना स्थित विनिर्माण संयंत्र के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से चेतावनी पत्र मिला है. यूएसएफडीए ने कंपनी की कोतूर स्थित फॉर्मूलेशन सुविधा का निरीक्षण करने के बाद फॉर्म-483 के तहत 8 टिप्पणियां जारी की. यूएसएफडीए ने नौ अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2023 तक यह निरीक्षण किया था.



  • Apr 09, 2024 13:43 IST

    मारुति सुजुकी क्षमता में इजाफा

    मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी मानेसर सुविधा की उत्पादन क्षमता में एक लाख इकाई प्रति वर्ष का विस्तार किया है. मोटर वाहन प्रमुख ने हरियाणा के मानेसर में कार्यरत तीन विनिर्माण संयंत्रों में से मौजूदा प्लांट-ए में एक वाहन ‘असेंबली लाइन’ जोड़ी है.



  • Apr 09, 2024 11:55 IST

    4 महीने में 5000 अंक बढ़ा सेंसेक्स

    11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स ने 70 हजार का लेवल टच किया था. यानी 4 महीने से कम समय में ही इसमें 5000 अंकों की तेजी आई है. 



  • Apr 09, 2024 11:53 IST

    Sensex: इस साल 2800 अंकों से ज्यादा तेजी

    साल 2024 की बात करें तो सेंसेक्स में करीब 2800 अंकों या करीब 4 फीसदी की तेजी आई है. इस दौरान निफ्टी 1000 अंकों से ज्यादा या करीब 4.65 फीसदी मजबूत हुआ है. ब्रॉडर मार्केट यानी BSE500 इंडेक्स 7.5 फीसदी मजबूत हुआ है तो बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 11.50 फीसदी तेजी आई है. स्मॉलकैप इंडेक्स साल 2024 में 7.5 फीसदी मजबूत हुआ है.



  • Apr 09, 2024 10:34 IST

    J&K Bank News

    जम्मू एंड कश्मीर बैंक (जेएंडके) ने वित्त वर्ष 2023-24 में डिपॉजिट और एडवांस में डबल डिजिट की ग्रोथ दर्ज की है. जेएंडके बैंक के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में उसका कुल कारोबार 12 फीसदी बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपये रहा. कुल डिपॉजिट 10.44 फीसदी बढ़कर 1.34 लाख करोड़ रुपये और ग्रॉस एडवांस 12.67 फीसदी की ग्रोथ के साथ 97,072 करोड़ रुपये रहा. 



  • Apr 09, 2024 10:34 IST

    UCO Bank News

    यूको बैंक ने वित्त वर्ष 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कुल कारोबार 4.50 लाख करोड़ रुपये होने की सूचना दी है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9.62 फीसदी बढ़ रहा है. कुल एडवांस 15.92 फीसदी बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया है और डिपॉजिट 5.53 फीसदी बढ़कर 2.63 लाख करोड़ रुपये रहा है.



  • Apr 09, 2024 10:33 IST

    Axis Bank News

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेन कैपिटल निजी क्षेत्र के लेंडर एक्सिस बैंक से पूरी तरह बाहर निकलने के लिए तैयार है, क्योंकि अमेरिकी निजी इक्विटी प्रमुख अपनी शेष हिस्सेदारी को कम करना चाहता है और लगभग 430 मिलियन डॉलर का एक नया ब्लॉक सौदा शुरू करना चाहता है. इसके लिए ऑफर प्राइस रेंज 1071 रुपये से 1076.05 रुपये प्रति शेयर हो सकता है.



  • Apr 09, 2024 10:33 IST

    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की रिटेल बिक्री वित्त वर्ष 2024 में 22 फीसदी की ग्रोथ के साथ 4,31,733 यूनिट रही है. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की होलसेल बिक्री वित्‍त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 25 फीसदी बढ़कर 4,01,303 यूनिट हो गई. चौथी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की होलसेल बिक्री 1,10,190 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 16 फीसदी अधिक है.



  • Apr 09, 2024 09:02 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन

    एनएसई ने Bandhan Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को 9 अप्रैल के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में बरकरार रखा है. हालांकि, Hindustan Copper को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Apr 09, 2024 08:59 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 8 अप्रैल को शुद्ध रूप से 684.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,470.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Apr 09, 2024 08:58 IST

    ब्रेंट क्रूड 91 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के पार निकलकर 91 डॉलर प्रति बैरल की ओर पहुंच रहा है. क्रूड फिलहाल 90.70 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि WTI क्रूड 86.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.41 फीसदी पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के लेवल के पार बना हुआ है.



  • Apr 09, 2024 08:58 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में ज्‍यादातर एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.04 फीसदी गिरावट नजर आ रही है, जबकि निक्‍केई 225 में 0.49 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.72 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग में 0.54 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.53 फीसदी मजबूती है तो कोस्‍पी में 0.27 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट भी 0.33 फीसदी कमजोर हुआ है.



  • Apr 09, 2024 08:57 IST

    Dow Jones 11 अंक टूटकर बंद  

    सोमवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला था. सोमवार को Dow Jones Industrial में 11 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38892.80 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 5 अंकों की हल्‍की बढ़त रही और यह 16253.96     के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 2 अंकों की गिरावट रही और यह 5202.39 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Sensex Dow Jones Industrial Nifty