scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 201 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24619 पर, L&T; टॉप गेनर, HINDUNILVR टॉप लूजर

Share Market Updates : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

Share Market Updates : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Maket News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 201 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 81,508 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ 24600 के करीब आकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर फाइनेंशियल, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, आटो,  एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 201 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 81,508 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 59 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 24619 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में LT, JSWSTEEL, TATASTEEL, HDFCBANK, ADANIPORTS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, TATAMOTORS, AXISBANK, NESTLEIND, ASIANPAINT शामिल हैं.

आज ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को Dow Jones Industrial में 123 अंकों की गिरावट रही और यह 44642.52 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 159 अंकों की तेजी रही और यह 19859.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 15 अंक बढ़कर 6090.27 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Dec 09, 2024 11:07 IST

    JSW Energy News

    कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी को टैरिफ-बेस्ड कंपिटीटिव बिड के जरिए 400 मेगावाट ISTS-कनेक्टेड सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए NTPC से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है. इससे कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता बढ़ गई है, जो अब 19.6 गीगावॉट है, जिसमें सोलर प्रोजेक्ट्स से 4.4 गीगावॉट शामिल है.



  • Dec 09, 2024 11:06 IST

    Ceat News

    कंपनी ने कैम्सो के ऑफ-हाईवे निर्माण उपकरण टायर और ट्रैक बिजनेस के लिए मिशेलिन ग्रुप के साथ एक समझौता किया है. इसने 225 मिलियन डॉलर में मिशेलिन से कैम्सो के बिजनेस एसेट्स का अधिग्रहण किया है.



  • Advertisment
  • Dec 09, 2024 11:06 IST

    Paytm News

    पेटीएम जापान की डिजिटल पेमेंट कंपनी पेपे कॉर्प में अपनी 5.4% हिस्सेदारी निवेशक सॉफ्टबैंक को 250 मिलियन डॉलर या लगभग 2,000 करोड़ रुपये में बेचने के लिए तैयार है.



  • Dec 09, 2024 09:31 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 9 दिसंबर 2024 को एनएसई पर  F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में IDFC First Bank, Indiamart Intermesh, L&T Finance, Manappuram Finance, Punjab National Bank और RBL Bank शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Dec 09, 2024 09:31 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 6 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 1830.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 6 दिसंबर 2024 को 1659.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 09, 2024 09:30 IST

    क्रूड 71.30 डॉलर प्रति बैरल पर

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्‍की रिकवरी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.25 फीसदी बढ़कर 71.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी मजबूत होकर 67.30 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. ब्रेंट क्रूड पिछले हफ्ते 2.5% टूटा जबकि WTI क्रूड 1.4% तक कमजोर हुआ. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106 के लेवल के बिल्‍कुल करीब बना हुआ है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.15 फीसदी के करीब है. 



  • Dec 09, 2024 09:30 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्‍केई 225 में 0.27 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.18 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 0.13 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.09 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी में 2.12 फीसदी गिरारवट है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.29 फीसदी तेजी है.



  • Dec 09, 2024 09:30 IST

    Dow Jones  1234 अंक टूटकर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को Dow Jones Industrial में 123 अंकों की गिरावट रही और यह 44642.52 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 159 अंकों की तेजी रही और यह 19859.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 15 अंक बढ़कर 6090.27 के लेवल पर बंद हुआ.     



Stock Market Bse Sensex Nifty Dow Jones Industrial Nse