/financial-express-hindi/media/post_banners/AJlwW1MzyLFZ8NCQAqt4.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.
Stock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़कर बंद हुआ. सेंसेक्स 150 अंकों के करीब मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 17900 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. वहीं मेटल, फार्मा, ऑटो, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 142 अंकों की बढ़त रही है और यह 60,806.22 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 22 अंक बढ़कर 17,893 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, INFY, INDUSINDBK, LT, TCS, KOTAKBANK, TECHM, NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, TATAMOTORS, SUNPHARMA, AXISBANK, MARUTI, ITC, HDFC शामिल हैं.
- 15:06 (IST) 09 Feb 2023स्मालकैप फंड में जमकर लगा पैसा
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में स्मालकैप फंड में सबसे ज्यादा 2,255.85 करोड़ का निवेश आया. लॉर्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1901.99 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. मल्टीकैप फंड्स में 1773 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. मिडकैप फंड्स में 1628.06 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया.
- 15:05 (IST) 09 Feb 2023SIP के जरिए रिकॉर्ड निवेश
निवेशकों ने जनवरी में SIP के जरिए रिकॉर्ड 13,856.18 करोड़ रुपये का निवेश किया. दिसंबर में SIP के जरिए कुल 13,573.08 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. AMFI के मुताबिक, जनवरी में SIP अकाउंट्स की संख्या 6.21 करोड़ हो गई. दिसंबर 2022 में यह 6.12 करोड़ थी. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 39.60 लाख करोड़ रुपये हो गया.
- 15:05 (IST) 09 Feb 2023इक्विटी फंड में 12,546 करोड़ निवेश
जनवरी 2023 में इक्विटी म्युचुअल फंडों में फ्लो बढ़ा है. AMFI के अनुसार जनवरी 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 12,546 करोड़ रुपये का निवेश आया. इससे पहले दिसंबर 2022 में इक्विटी फंड्स में 7,303 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ था. यानी इसमें करीब 70 फीसदी का इजाफा हुआ है.
- 13:20 (IST) 09 Feb 2023Adani Ports पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने Adani Ports में निवेश की सलाह दी है और 840 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है, हालांकि टारगेट प्राइस 860 रुपये से घटाकर 810 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने 800 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.
- 13:19 (IST) 09 Feb 2023Ambuja Cements पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस ने Ambuja Cements में खरीदारी की सलाह दी है. जेएम फाइनेंशियल ने निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 570 रुपये रखा है. करंट प्राइस 363 रुपये के लिहाज से इसमें 57 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने भी Ambuja Cements के शेयर को जोड़ने की सलाह दी है और 15 से 16 फीसदी अपसाइड अनुमान के साथ 434 रुपये का टारगेट दिया है.
- 13:19 (IST) 09 Feb 2023अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट
अडानी ग्रुप शेयरों में 2 दिन की रिकवरी के बाद आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है. ग्रुप के 1 शेयर को छोड़कर सभी में कमजोरी है. आज कुछ शेयरों में फिर लोअर सर्किट लगा है. Adani Enterprises में 20 फीसदी तक कमजोरी आई है तो अडानी पावर, अडानी गैस, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन, अंबुजा सीमेंट, एसीसीसी, अडानी ट्रांसमिशन में भी बिकवाली है. सिर्फ अडानी विल्मर का शेयर 5 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 11:30 (IST) 09 Feb 2023Airtel पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Bharti Airtel में निवेश की सलाह दी है और 985 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Bharti Airtel में निवेश की सलाह दी है और 940 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने टारगेट प्राइस 1010 रुपये रखा है. यानी करंट प्राइस से 30 फीसदी रिटर्न संभव है.
- 09:44 (IST) 09 Feb 2023Indian Bank Interest Rate
Indian Bank ने सभी लोन पर रेपो बेंचमार्क दर को 25 बेसिस प्वॉइंट से रिवाइज किया है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति द्वारा 25 बीपीएस की रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक ने यह निर्णय लिया है.
- 09:44 (IST) 09 Feb 2023RBL Bank News
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल 21 फरवरी से 3 साल के लिए राजीव आहूजा को RBL Bank के कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. राजीव आहूजा को बैंक के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों के रूप में नामित किया जाएगा.
- 09:44 (IST) 09 Feb 2023NHPC News
NHPC का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 12.59 फीसदी घटकर 776 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 887.76 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 2,691.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,373.72 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 1,259.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,303.06 करोड़ रुपये हो गया.
- 09:43 (IST) 09 Feb 2023Adani Power मुनाफा 96% घटा
Adani Power का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 96 फीसदी घटकर 8.77 करोड़ रुपये रहा है. खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 218.49 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था. इस दौरान कुल खर्च पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5,389.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,078.31 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी की बिक्री 11.8 अरब यूनिट रही.
- 09:43 (IST) 09 Feb 2023Adani Wilmar का मुनाफा 16% बढ़ा
Adani Wilmar का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 16 फीसदी बढ़कर 246 करोड़ रुपये रहा है. आमदनी बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 211.41 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस दौरान कुल आय बढ़कर 15,515.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,398.08 करोड़ रुपये थी. मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में कंपनी का मुनाफा घटकर 488.51 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 569.45 करोड़ रुपये रहा था.
- 09:42 (IST) 09 Feb 2023आज Hindalco, LIC, Zomato के नतीजे
आज यानी 9 फरवरी को Hindalco और LIC अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रहे हें. इनके अलावा Hindustan Petroleum, Lupin, Zomato, Adani Total Gas, Aurobindo Pharma, Devyani International, Force Motors, GIC, HAL, IRCTC, MRF, Natco Pharma, Page Industries, Pfizer, Suzlon Energy, Ujjivan Financial Services और Voltas के भी नतीजे आएंगे.
- 09:42 (IST) 09 Feb 2023F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 8 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 2 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में आज Indiabulls Housing Finance को शामिल किया है. जबकि Ambuja Cements को रिटेन किया है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.
- 09:42 (IST) 09 Feb 2023FII और DII डाटा
बुधवार यानी 8 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 8 फरवरी को FII ने बाजार से 736.82 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 8 फरवरी को 941.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:41 (IST) 09 Feb 2023क्रूड में तेजी जारी
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.40 डॉलर या 1.7 फीसदी बढ़कर 85.09 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 1.33 डॉलर या 1.7 फीसदी बढ़कर 78.47 डॉलर प्रति बैरल पर है.
- 09:41 (IST) 09 Feb 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली का ट्रेंड दिख रहा है. SGX Nifty 0.08 फीसदी चढ़ा है तो निक्केई 225 में 0.37 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.90 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग 0.25 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.15 फीसदी, कोस्पी में 0.13 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट 0.64 फीसदी मजबूत दिख रहा है.
- 09:40 (IST) 09 Feb 2023US मार्केट में रही बिकवाली
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. टेक शेयरों में गिरावट के चलते बाजार पर दबाव बना. बुधवार को Dow Jones में 207.68 अंकों या 0.61 फीसदी गिरावट रही और यह 33,949.01 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 46.14 अंक या 1.11 फीसदी टूटकर 4,117.86 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 203.27 अंकों या 1.68 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,910.52 के लेवल पर बंद हुआ.