scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 167 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 21783 पर, SBI टॉप गेनर, M&M टॉप लूजर

Stock Market Today: निफ्टी पर आटो, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और फर्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

Stock Market Today: निफ्टी पर आटो, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और फर्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
share market news today

Stock Market News: सेंसेक्स में 167 अंकों की तेजी रही है और यह 71595 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: आरबीआई पॉलिसी के एलानों के बाद शेयर बाजार में हल्का उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज भी निवेशक अलर्ट रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स की शुरूआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन बाद में बढ़त आ गई. सेंसेक्स में करीब 150 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी 21800 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिला जुला रुख रहा है. आज निफ्टी पर आटो, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और फर्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 167 अंकों की तेजी रही है और यह 71595 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 65 अंक बढ़कर 21783 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज के टॉप गेनर्स में SBI, SUNPHARMA, ICICIBANK, AXISBANK, BAJFINANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, BHARTIARTL, NTPC, TATASTEEL, JSWSTEEL शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 49 अंकों की बढ़त है और यह 38,726.33 के लेवल पर बंद हुआ है. NASDAQ Composite में 37 अंकों की तेजी है और यह 15,793.71 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 3 अंकों की बढ़त रही और यह 4997.91 के लेवल पर बंद हुआ है. दरें नहीं बढ़ने की उम्मीद में अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% के ऊपर बरकरार है.

Advertisment
  • Feb 09, 2024 14:00 IST

    MRF का मुनाफा 509.71 करोड़ रुपये

    टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में मुनाफा 509.71 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 174.83 करोड़ रुपये रहा था. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में एकीकृत मुनाफा बढ़कर 1,685.12 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 428.29 करोड़ रुपये था.



  • Feb 09, 2024 13:05 IST

    Paytm का शेयर 9% टूटकर 408 रु पर

    पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई. बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.67 फीसदी की गिरावट के साथ 408.30 रुपये पर आ गया. शेयर में गुरूवार को भी 10 फीसदी की गिरावट आई थी. आरबीआई ने पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था.



  • Feb 09, 2024 12:18 IST

    मारुति सुजुकी अर्टिगा सेल्स

    मारुति सुजुकी इंडिया के बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) अर्टिगा ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि अर्टिगा ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस वाहन के तौर पर एमपीवी की अवधारणा को फिर से परिभाषित किया है. यह मॉडल शहरी तथा ग्रामीण दोनों बाजारों में 37.5 फीसदी की प्रभावशाली बाजार हिस्सेदारी के साथ देशभर में लोकप्रिय रहा है. मोटर वाहन कंपनी घरेलू बाजार के अलावा 80 से अधिक देशों में इसका निर्यात भी करती है.



  • Feb 09, 2024 12:16 IST

    Zomato रिकॉर्ड हाई पर 

    आज Zomato का स्टॉक करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 151 रुपये पर पहुंच गया है, जो शेयर के लिए रि​कॉर्ड हाई है. जोमैटो का शेयर 1 साल में 169 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं आईपीओ प्राइस 70 रुपये की तुलना में यह 100 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है. खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो लिमिटेड का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 138 करोड़ रुपये रहा है.



  • Feb 09, 2024 11:29 IST

    बायोकॉन बायोलॉजिक्स सैंडोज के साथ समझौता

    बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने ऑस्ट्रेलिया में कैंसर उपचार संबंधी दो बायोसिमिलर उत्पादों की बिक्री तथा वितरण के संबंध में दवा कंपनी सैंडोज एजी के साथ पांच साल का समझौता किया है. बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने एक बयान में कहा कि यह समझौता सैंडोज को ऑस्ट्रेलिया में बायोसिमिलर ट्रैस्टुजुमैब और बेवाकिजुमैब को बढ़ावा देने, बेचने तथा वितरित करने का विशेष अधिकार प्रदान करता है.



  • Feb 09, 2024 11:26 IST

    LIC का शेयर रिकॉर्ड हाई पर

    आज के कारोबार में एलआईसी का स्टॉक इंट्राडे में 1175 रुपये के भाव (lic stock price) पर पहुंच गया, जो इसके लिए आलटाइम हाई है. गुरूवार को नतीजों वाले दिन शेयर 1105 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में बीते 1 साल में 84 फीसदी की तेजी आई है. वहीं 29 मार्च 2023 के बाद से शेयर 121 फीसदी मजबूत हुआ है. 29 मार्च 2023 को शेयर 531 रुपये यानी 1 साल के लो पर था.



  • Feb 09, 2024 09:29 IST

    ONGC के नतीजे 10 फरवरी को 

    10 फरवरी को ONGC के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Aurobindo Pharma, Divis Lab, Amber Enterprises India, Chemcon Speciality, Jagran Prakashan, Sai Silks (Kalamandir) और TVS Electronics के भी नतीजे जारी किए जाएंगे.



  • Feb 09, 2024 09:29 IST

    Hero MotoCorp, Tata Power के नतीजे आज

    आज यानी 9 फरवरी को Hero MotoCorp और Tata Power Company के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Honasa Consumer, Zydus Lifesciences, Alkem Lab, Bandhan Bank, Campus Activewear, Emami, Happy Forgings, Inox Green Energy, IRFC, MRF, Pfizer, PI Industries, Shipping Corporation, SJVN के भी नतीजे आएंगे.  



  • Feb 09, 2024 09:20 IST

    Kalyan Jewellers News

    निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से कल्याण ज्वैलर्स इंडिया में अपनी 8.4 फीसदी हिस्सेदारी 2,937 करोड़ रुपये में बेच दी. अमेरिका की वारबर्ग पिंकस ने अपनी शाखा हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के माध्यम से एनएसई और बीएसई पर कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयर बेचे. कल्याण ज्वैलर्स इंडिया रत्न और आभूषणों के विनिर्माण और बिक्री कारोबार में है. 



  • Feb 09, 2024 09:20 IST

    LIC Profit News

    सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का मुनाफा 49 फीसदी बढ़कर 9444 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6334 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एलआईसी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य पर 40 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपये का डिविडेंड देने का भी फैसला किया है. नेट प्रीमियम इनकम बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,11,788 करोड़ रुपये थी.



  • Feb 09, 2024 09:19 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक 

    एनएसई ने 9 फरवरी के लिए Aurobindo Pharma, Biocon और Punjab National Bank को एफएंडओ बैन लिस्‍ट में जोड़ा है. जबकि Ashok Leyland, Balrampur Chini Mills, Delta Corp, Hindustan Copper, India Cements, Indus Towers, National Aluminium Company, SAIL और UPL को इस लिस्‍ट में बरकरार रखा है. वहीं, Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्‍ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Feb 09, 2024 09:17 IST

    FII और DII डाटा 

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 8 फरवरी को नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने 4933.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.  जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 8 फरवरी को 5512.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Feb 09, 2024 08:51 IST

    क्रूड 82 डॉलर के करीब

    दरें नहीं बढ़ने की उम्मीद में अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% के ऊपर बरकरार है. वहीं, जियो पॉलिटिकल टेंशन और यूएस में प्रोडक्‍शन पर दबाव से क्रूड को सपोर्ट मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड 3 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत होकर 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है.



  • Feb 09, 2024 08:50 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है, जबकि निक्‍केई 225 में करीब 0.45 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.51 फीसदी और हैंगसेंग में 1.36 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड करीब 0.20 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में 0.41 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 1.26 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है.



  • Feb 09, 2024 08:50 IST

    Dow Jones 49 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 49 अंकों की बढ़त है और यह 38,726.33 के लेवल पर बंद हुआ है. NASDAQ Composite में 37 अंकों की तेजी है और यह 15,793.71 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 3 अंकों की बढ़त रही और यह 4997.91 के लेवल पर बंद हुआ है. दरें नहीं बढ़ने की उम्मीद में अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% के ऊपर बरकरार है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex