scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 847 अंक मजबूत, निफ्टी 18101 पर बंद, IT शेयरों में रैली, M&M-HCLTECH टॉप गेनर्स

Stock Market News: अमेरिका में जॉब डाटा बेहतर रहने से बाजारों में मजबूती आई. वहीं एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिली.

Stock Market News: अमेरिका में जॉब डाटा बेहतर रहने से बाजारों में मजबूती आई. वहीं एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिली.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 847 अंक मजबूत, निफ्टी 18101 पर बंद, IT शेयरों में रैली, M&M-HCLTECH टॉप गेनर्स

Stock Market: आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही. सेंसेक्‍स 30 के 27 शेयरों में तेजी देखने को मिली है.

Stock Market Update: शेयर बाजार में आज जोरदार रैली देखने को मिली है. मजबूत ग्‍लोबल सेंटीमेंट के बीच सेंसेक्‍स और निफ्टी में भी शानदार तेजी रही है. निफ्टी 18100 के पार बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्‍स में 850 अंकों से ज्‍यादा तेजी देखने को मिली है. अमेरिका में जॉब डाटा बेहतर रहने से बाजारों में मजबूती आई. वहीं एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिली. कुछ अन्‍य फैक्‍टर्स ने भी बाजार का सपोर्ट किया. फिलहाल सेंसेक्‍स में 847 अंकों की तेजी रही और यह 60,747.31 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 242 अंक मजबूत होकर 18101 के लेवल पर बंद हुआ है.

निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़

आज बाजार की इस तेजी में निवेशकों की दौलत में 3 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. बीते शुक्रवार यानी 6 जनवरी को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,83,09,124.32 करोड़ था. जो आज बाजार बंद होने पर करीब 2,79,75,272.81 करोड़ रह गया.

Advertisment

टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज बाजार में हर सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिी. सबसे ज्‍यादा एक्‍शन आईटी शेयरों में रहा. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 3 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. मेटल इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी और ऑटो इंडेक्‍स में 1 फीसदी की तेजी रही है. बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा सहित अन्‍य इंडेक्‍स भी मजबूत हुआ है.

आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 27 शेयरों में तेजी है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, HCLTECH, INDUSINDBK, TCS, BHARTIARTL, TECHM, WIPRO, Infosys, RIL, AXISBANK शामिल रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, BAJAJFINSV, MARUTI शामिल रहे हैं.


  • 14:56 (IST) 09 Jan 2023
    सीईएसएल ने मंगाई बोली

    सार्वजनिक क्षेत्र की कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लि. (सीईएसएल) ने पांच साल तक की अवधि के लिए 3,500 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पट्टे या लीज पर देने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं.


  • 14:52 (IST) 09 Jan 2023
    जेएसडब्ल्यू स्टील का उत्पादन बढ़ा

    जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चे इस्पात का संयुक्त उत्पादन अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 17 फीसदी बढ़कर 62.4 लाख टन हो गया है. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का संयुक्त उत्पादन 53.5 लाख टन रहा था. कंपनी ने कहा कि जेएसडब्ल्यू स्टील समूह का संयुक्त कच्चा इस्पात उत्पादन चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 62.4 लाख टन पर पहुंच गया.


  • 11:02 (IST) 09 Jan 2023
    Titan Company में गिरावट

    लाइफ स्‍टाइल सेग्‍मेंट में टाटा ग्रुप की दिग्‍गज कंपनी टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर करीब 2 फीसदी कमजोर होकर 2490 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 2538 रुपये पर बंद हुआ था.


  • 09:54 (IST) 09 Jan 2023
    SBI Cards & Payment Services News

    एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने राम मोहन राव अमारा को एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 6 जनवरी, 2023 को हुई अपनी बैठक में राम मोहन राव अमारा को कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नामित) के रूप में एक और अवधि के लिए फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी.


  • 09:53 (IST) 09 Jan 2023
    Kalyan Jewellers Updates

    FY2023 की तीसरी तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स का रेवेन्‍यू 13 फीसदी बढ़ा है. Q3FY2023 में कंपनी के कंसो रेवेन्‍यू में करीब 13 फीसदी की ग्रोथ रही. इंडिया ऑपरेशन के लिए 12 फीसदी रेवेन्‍यू ग्रोथ रही.


  • 09:53 (IST) 09 Jan 2023
    Titan Company Updates

    वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के दौरान Titan Company की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ातरी रही. पिछली तिमाही में कंपनी ने कुल 111 नए रिटेल आउटलेट जोड़े, जबकि ज्‍वैलरी बिजनेस 11 फीसदी बढ़ा है.


  • 09:52 (IST) 09 Jan 2023
    Tata Steel News

    Tata Steel का इंडिया बिजनेस प्रोडक्‍शन तिमाही बेसिस पर 4.2 फीसदी बढ़कर 5 मिलियन टन और डिलीवरी वॉल्यूम 3.6 फीसदी घटकर 4.73 मिलियन टन हो गया. यूरोप बिजनेस प्रोडक्‍शन 6.25 फीसदी घटकर 2.25 मिलियन टन और यूरोप बिजनेस डिलिवरी वॉल्‍यूम 4.8 फीसदी बढ़कर 1.96 मिलियन टन हो गया.


  • 09:51 (IST) 09 Jan 2023
    HCL Technologies News

    ODP Corporation ने HCL Technologies को अपने प्राथमिक IT भागीदार के रूप में चुना है. HCL एंड-टू-एंड आईटी ऑपरेशंस के लिए ओडीपी के लिए आईटी पार्टनर होगा और इसके ऑफिस डिपो, ओडीपी बिजनेस सॉल्यूशंस और वेयर बिजनेस यूनिट्स में ओडीपी की बिजनेस स्ट्रैटेजी को सपोर्ट करने के लिए एंटरप्राइज-वाइड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन होगा.


  • 09:51 (IST) 09 Jan 2023
    TCS के नतीजे आज

    आईटी सेक्‍टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी के तिमाही नतीजे आज यानी 9 जनवरी को आएंगे. इससे आईटी सेक्‍टर की ग्रोथ का अंदाजा लगेगा. पिछले साल निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 20 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर बंद हुआ था.


  • 09:51 (IST) 09 Jan 2023
    जीडीपी ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

    मांग में नरमी के बीच देश की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट मौजूदा वित्त वर्ष में सालाना आधार पर घटकर 7 फीसदी रह सकती है. सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहने का अनुमान है, जो बीते वित्त वर्ष में 8.7 फीसदी की तुलना में कम है. एनएसओ का यह अनुमान सरकार के पहले के 8 से 8.5 फीसदी के अनुमान से बहुत कम है. हालांकि यह भारतीय रिजर्व बैंक के 6.8 फीसदी के अनुमान से अधिक है.


  • 09:51 (IST) 09 Jan 2023
    F&O बैन में ये स्‍टॉक

    आज यानी 9 जनवरी को 1 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज Indiabulls Housing Finance को रीटेन रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.


  • 09:50 (IST) 09 Jan 2023
    FII और DII डाटा

    शुक्रवार यानी 6 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 6 जनवरी को FII ने बाजार से 2902.46 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 6 जनवरी को 1083.17 करोड़ के शेयर खरीदे.


  • 09:50 (IST) 09 Jan 2023
    क्रूड 80 डॉलर के नीचे

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की बढ़त देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मर्केट में 79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.56 फीसदी पर है.


  • 09:48 (IST) 09 Jan 2023
    एशियाई बाजारों में तेजी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. आज SGX Nifty में 0.66 फीसदी की तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.59 फीसदी की बढ़त दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.62 फीसदी और हैंगसेंग में 1.46 फीसदी की बढ़त है. ताइवान वेटेड 1.92 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी भी 1.98 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.53 फीसदी की तेजी है.


  • 09:48 (IST) 09 Jan 2023
    अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त

    शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones में 700.53 अंकों या 2.13 फीसदी बढ़त रही और यह 33,630.61 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 86.98 अंकों या 2.28 फीसदी की बढ़त रही और यह 3,895.08 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nasdaq में 264.05 अंकों या करीब 2.56 फीसदी तेजी आई और यह 10,569.29 दके लेवल पर बंद हुआ. यूएस में जॉब डाटा बेहतर रहा है. दिसंबर 2022 में 223,000 नए जॉब जुड़े हैं.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo