/financial-express-hindi/media/media_files/Rhvq8MZzfBJUyTFBAcxp.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 31 अंकों की तेजी रही है और यह 71386 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 32 अंक बढ़कर 21,545 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार (Share market) में बढ़त देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty ) दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि शुरूआती तेजी बाजार ने गंवा दी. सेंसेक्स करीब 31 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 21550 के करीब बंद हुआ है. आज निफ्टी पर आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 31 अंकों की तेजी रही है और यह 71386 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 32 अंक बढ़कर 21,545 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. आज के टॉप गेनर्स में LT, BHARTIARTL, HCLTECH, TATAMOTORS, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NESTLEIND, ASIANPAINT, BAJAJFINSV, HDFCBANK, AXISBANK शामिल है.
कैसे थे ग्लोबल संकेत
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज गलोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 217 अंकों की तेजी रही और यह 37683 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 320 अंकों की बढ़त रही और यह 14843.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 66 अंक बढ़कर 4763.54 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब हल्की तेजी के साथ 4 फीसदी के पार दिख रहा है.
- Jan 09, 2024 14:23 IST
जेरोधा फंड हाउस ग्रोथ लिक्विड ईटीएफ
जेरोधा फंड हाउस ने आज अपनी नई स्किम और भारत का पहला ग्रोथ लिक्विड ईटीएफ - ज़ेरोधा निफ्टी 1डी रेट लिक्विड ईटीएफ लॉन्च करने की घोषणा की. इस फंड के 24 जनवरी, 2024 तक एनएसई और बीएसई एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की उम्मीद है. जेरोधा निफ्टी 1डी रेट लिक्विड ईटीएफ निफ्टी 1डी रेट इंडेक्स को रेप्लिकेट करता है, जो रातोंरात बाजार में उधार देने वाले बाजार प्रतिभागियों द्वारा उत्पन्न रिटर्न को मापता है.
- Jan 09, 2024 14:22 IST
आईनॉक्स विंड को एनएलसी इंडिया से ठेका
पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता आईनॉक्स विंड को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएलसी इंडिया से 50 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. आईनॉक्स विंड की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह परियोजना गुजरात के कच्छ जिले में मेगा दयापार साइट से जुड़ी है.
- Jan 09, 2024 14:21 IST
कोल इंडिया ईंधन आपूर्ति समझौता
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सीआईएल ने गैर-विनियमित क्षेत्र के लिए ईंधन आपूर्ति समझौते की अवधि को पांच साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया है. इस कदम का मकसद गैर-विनियमित क्षेत्र को नीलामी के जरिए कोयले की आपूर्ति का दीर्घकालिक आश्वासन सुनिश्चित करना है.
- Jan 09, 2024 11:43 IST
Bajaj Auto: शेयर ने 1 साल में पैसे किया डबल
टू व्हीलर और थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने बीते 1 साल में करीब 100 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 3621 रुपये से बढ़कर 7399 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. 5 साल में शेयर का रिटर्न 161 फीसदी रहा है. आज कंपनी का स्टॉक 5 फीसदी मजबूत हुआ है.
- Jan 09, 2024 10:45 IST
Jyoti CNC IPO
साल 2024 में भी आईपीओ मार्केट में एक्शन शुरू हो रहा है. इस साल का पहला आईपीओ आज यानी 9 जनवरी को खुल गया है. गुजरात बेस्ड ऑटो कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) अपना 1000 करोड़ का आईपीओ लॉन्च किया है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 315-331 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 11 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
- Jan 09, 2024 10:44 IST
Eicher Motors
कंपनी की यूनिट रॉयल एनफील्ड ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक नॉन बाइंडिंग MoU साइन किया है. इसके तहत कंपनी आने वाले 8 साल में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके तहत ग्रीन फील्ड और ब्राउन फील्ड प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे.
- Jan 09, 2024 09:55 IST
Tata Steel News
टाटा स्टील ने विलय योजना को लेकर टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लि. (टीसीआईएल) के शेयरधारकों को कंपनी का शेयर आवंटित करने के लिए रिकॉर्ड तिथ 19 जनवरी तय की है. टाटा स्टील अपनी कई अनुषंगी इकाइयों के विलय की योजना बना रही है, इसमें टीसीआईएल भी शामिल है.
- Jan 09, 2024 09:55 IST
Adani Green News
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाने की पहल करते हुए 75 करोड़ डॉलर के बॉन्ड का भुगतान परिपक्वता से आठ महीने पहले करने की योजना की घोषणा की. अडानी ग्रुप की कंपनी एजीईएल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 75 करोड़ डॉलर जुटाए थे. ये बॉन्ड इस साल सितंबर में परिपक्व होने वाले हैं.
- Jan 09, 2024 09:55 IST
LIC News
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) द्वारा प्रवर्तित कंपनी में 10 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है. इसमें कहा गया है कि निवेश एक या अधिक किस्तों में किया जाना है. कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है. एलआईसी की एक आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड है. इसे 1989 में शामिल किया गया था. यह कंपनी 1994 में सार्वजनिक हुई और तब से इसके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई पर लिस्ट हैं.
- Jan 09, 2024 09:54 IST
Bajaj Auto News
बजाज ऑटो ने 4,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बायबैक का एलान किया है. बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये अंकित मूल्य के 40,00,000 शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह बायबैक 10,000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी. इस तरह से यह बायबैक 4,000 करोड़ रुपये का होगा. शेयर बायबैक को शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है.
- Jan 09, 2024 09:29 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 9 जनवरी के लिए Bandhan Bank को अपनी F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है, जबकि Balrampur Chini Mills, Chambal Fertilisers & Chemicals, Delta Corp, Escorts Kubota, GNFC (Gujarat Narmada Valley Fertilisers & Chemicals), Hindustan Copper, Indian Energy Exchange, India Cements, National Aluminium Company, Piramal Enterprises, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Jan 09, 2024 09:29 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 8 जनवरी को 16.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 155.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 09, 2024 09:18 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY तकरीबन फ्लैट दिख रहा है, जबकि निक्केई 225 में 1.42 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.35 फीसदी, हैंगसेंग में 0.52 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्पी में 0.33 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.35 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है.
- Jan 09, 2024 09:18 IST
Dow Jones 217 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones में 217 अंकों की तेजी रही और यह 37683 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 320 अंकों की बढ़त रही और यह 14843.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 66 अंक बढ़कर 4763.54 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब हल्की तेजी के साथ 4 फीसदी के पार दिख रहा है. जबकि डॉलर इंडेक्स 102.13 पर बना हुआ है.