/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23600 के करीब आकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 530 अंकों की गिरावट रही है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, आटो, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 528 अंकों की कमजोरी रही है और यह 77620 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 162 अंक कमजोर होकर 23,527 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में NESTLEIND, HUL, M&M, KOTAKBANK, ASIANPAINT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ZOMATO, TATASTEEL, NTPC, LT, TATAMOTORS शामिल हैं.
- Jan 09, 2025 12:52 IST
NTPC Green Energy News
कंपनी ने NTPC राजस्थान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को शामिल किया, जो राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के साथ 74:26 का ज्वाइंट वेंचर है.
- Jan 09, 2025 12:52 IST
Tata Motors News
JLR का Q3 FY25 में मिला-जुला प्रदर्शन रहा, थोक वॉल्यूम 3% (YoY) बढ़ा, जिससे ये पता चलता है कि सप्लाई की बाधाएं कम हो गई हैं. लेकिन रिटेल बिक्री में 3% YoY की गिरावट दर्ज की गई है.
- Jan 09, 2025 09:43 IST
आज आएंगे TCS के नतीजे
आज Tata Consultancy Services के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आज Tata Elxsi, Indian Renewable Energy Development Agency, GTPL Hathway, Yash Highvoltage, Padam Cotton Yarns और Vivo Bio Tech के भी नतीजे आएंगे.
- Jan 09, 2025 09:41 IST
क्रूड 76 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी दिख रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड मामूली कमजोर होकर 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 0.15 फीसदी कमजोर होकर 73.21 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 109 के लेवल के पार है. जबकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.7 फीसादी के करीब है.
- Jan 09, 2025 09:40 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज 9 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में L&T Finance को शामिल किया गया है. जबकि Bandhan Bank, Hindustan Copper, Manappuram Finance और RBL Bank को लिस्ट में रिटेन किया गया है. इस लिस्ट से आज किसी को भी हटाया नहीं गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Jan 09, 2025 09:40 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 8 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 3362.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 8 जनवरी 2025 को 2716.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 09, 2025 09:40 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा था. आज GIFT NIFTY में 0.23 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 1.12 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.51 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 0.21 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.61 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी करीब 0.46 फीसदी मजबू हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.29 फीसदी कमजोरी दिख रही है.
- Jan 09, 2025 09:40 IST
Dow Jones 107 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. बुधवार को Dow Jones Industrial में 107 अंकों की तेजी रही और यह 42635.20 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 11 अंकों की गिरावट रही और यह 19478.88 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 10 अंक बढ़कर 5918 के लेवल पर बंद हुआ.