/financial-express-hindi/media/post_banners/VKiviuHOAQtw5QrgXbvM.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आरबीआई पॉलिसी के बाद लगातार दूसरे दिन बाजार कमजोर होकर बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 18550 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, मेटल और फार्मा शेयरों पर दबाव रहा है और निफ्टी पर ये इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि प्राइवेट बैंक और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 223 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 62,626 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 71 अंक कमजोर होकर 18,563 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 11 शेयर हरे निशान में, जबकि 19 लाल निशान में बंद हुए. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, AXISBANK, POWERGRID, LT और TATAMOTORS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, SBI, HINDUNILVR, HCLTECH, INFY शामिल हैं.
- 13:38 (IST) 09 Jun 2023IEX का शेयर टूटा
IEX का शेयर आज कारोबार में 15 फीसदी टूटकर 116 रुपये के स्तर पर आ गया. यह इस स्टॉक का 52-हफ्तों का निचला स्तर है. इस स्टॉक में गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिली थी. मिनिस्ट्री ऑफ पावर के मार्केट कपलिंग के फैसले के साथ आगे बढ़ने के बाद कंपनी के शेयर में यह टूट देखने को मिली है. एक इंडीपेंडेंट थर्ड पार्टी संगठन खरीद/ बिक्री से जुड़ी सभी बोलियों की तुलना करेगा और सभी एक्सचेंजों में एकसमान मूल्य हासिल करेगा. यह डेवलपमेंट कंपनी के लिए निगेटिव है.
- 13:38 (IST) 09 Jun 2023स्पाइसजेट की योजना
किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट ने कहा कि वह इस साल अक्टूबर तक पांच बी737 मैक्स समेत 10 कम चौड़ाई के बोइंग विमान पट्टे पर लेने की योजना बना रही है. स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा वह इसबीच अपने उड़ान नहीं भर रहे विमानों को बहाल करने पर भी काम कर रही है और ये विमान जल्द ही सेवा में वापस आने लगेंग.। गौरतलब है कि पट्टेदारों के साथ भुगतान संबंधी मुद्दों के चलते कंपनी के कई विमान उड़ान नहीं भर रहे हैं.
- 09:39 (IST) 09 Jun 2023Kotak Mahindra Bank News
कनाडा पेंशन फंड निजी क्षेत्र के लेंडर में 1.66 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की संभावना है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है. डील का आकार लगभग 754 मिलियन डॉलर हो सकता है. कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड के पास मार्च तक बैंक में 4.34 फीसदी हिस्सेदारी या 8.63 करोड़ शेयर हैं.
- 09:39 (IST) 09 Jun 2023Tata Power News
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने अपनी सहायक कंपनी टीपी वर्धमान सूर्या के माध्यम से टाटा स्टील के लिए 966 मेगावाट आरटीसी (राउंड-द-क्लॉक) हाइब्रिड रिन्यूएबल पावर स्थापित करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त किया. परियोजना में 379 मेगावाट सौर और 587 मेगावाट पवन ऊर्जा की संकर नवीकरणीय क्षमता है. टाटा स्टील उक्त परियोजना में 26 फीसदी इक्विटी का निवेश करेगी. परियोजना 1 जून, 2025 तक चालू हो जाएगी.
- 09:39 (IST) 09 Jun 2023HAL News
राज्य के स्वामित्व वाली रक्षा कंपनी ने कहा कि इक्विटी शेयरों के सब-डिविजन के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल की बैठक 27 जून को होगी. इसलिए, बोर्ड की बैठक के परिणाम की घोषणा के बाद 9 जून से 48 घंटे तक नामित व्यक्तियों, जुड़े व्यक्तियों और उनके करीबी रिश्तेदारों सहित सभी अंदरूनी लोगों के लिए कंपनी की प्रतिभूतियों में ट्रेडिंग के लिए ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी.
- 09:38 (IST) 09 Jun 2023Biocon News
बेंगलुरु में एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट (API) निर्माण सुविधा को जर्मनी के सक्षम प्राधिकरण से जीएमपी अनुपालन का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है. यह बेंगलुरु सुविधा फरवरी 2023 में यूरोपीय संघ जीएमपी निरीक्षण के तहत गई थी.
- 08:53 (IST) 09 Jun 2023Mahindra & Mahindra News
महिंद्रा एंड महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ की पेशकश के साथ दोहरे ईंधन वाले छोटे कमर्शियल व्हीकल सेग्म्मेंट में उतर गई है. इस गाड़ी की शोरूम कीमत 6.32 लाख रुपये है. सुप्रो सीएनजी डुओ सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चल सकती है. यह मॉडल 750 किलोग्राम की पेलोड क्षमता और 75 किलो की सीएनजी टैंक क्षमता के साथ आता है. इसमें 5 लीटर का पेट्रोल टैंक भी है. यानी एक बार सीएनजी भरवाने के बाद यह वाहन 325 किलोमीटर तक चल सकता है.
- 08:53 (IST) 09 Jun 2023Hero MotoCorp News
हीरो मोटोकॉर्प भविष्य की तैयारियों के तहत प्रीमियम वाहनों के लिए अपने मौजूदा बिक्री बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाएगी. इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की श्रृंखला को बढ़ाने के लिए कमर कस रही है. हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने मिड टर्म में कंपनी की 3 प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि वह प्रीमियम सेग्मेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने, कंप्यूटर सेग्मेंट का विस्तार करने और इलेक्ट्रिक दोपहिया सेग्मेंट में लीडिंग पोजिशन हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेगी.
- 08:53 (IST) 09 Jun 2023FII और DII डाटा
गुरूवार 8 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने गुरूवार 212.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 8 जून 2023 को 405.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 08:52 (IST) 09 Jun 2023ब्रेंट क्रूड में तेजी
डिमांड में कुछ कमजोरी और स्लोडाउन की आशंकाओं के चलते पिछले कुछ घंटों में क्रूड की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 0.4 फीसदी कमजोर होकर 76.65 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 0.66 फीसदी टूटकर 72.05 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- 08:52 (IST) 09 Jun 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.20 फीसदी बढ़त है तो निक्केई भी 1.58 फीसदी मजबूत दिख रहा है. वहीं स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी और हैंगसेंग में 0.25 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.76 फीसदी और कोस्पी में 0.98 फीसदी बढ़त है. वहीं शंघाई कंपोजिट 0.10 फीसदी कमजोर हुआ है.
- 08:52 (IST) 09 Jun 2023Dow Jones 169 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. गुरूवार को Dow Jones में 169 अंकों की तेजी रही और यह 33834 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 26 अंकों की तेजी रही और यह 4294 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 134 अंकों की मजबूती रही और यह 13,239 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस में मई महीने के लिए जॉब डाटा बेहतर आया है, जिससे इकोनॉमी को लेकर संकेत बेहतर हुए हैं.