/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/eOurWGgQvy5qJFw9jn28.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 1062 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 72404 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही है. सेंसेक्स में करीब 1100 अंकों की कमजोरी दिखी है तो निफ्टी 22000 के नीचे बंद हुआ है. आज निफ्टी पर सिर्फ आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1062 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 72404 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 345 अंक टूटकर 21958 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, M&M, SBI, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में LT, ASIANPAINT, JSWSTEEL, ITC, BAJFINANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिक्स्ड
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिक्स्ड ट्रेंड रहा था. बुधवार को Dow Jones Industrial में 172 अंकों की तेजी रही और यह 39056.39 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 30 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 16302.76 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स तकरीबन फ्लैट 5187.67 के लेवल पर बंद हुआ.
- May 09, 2024 14:48 IST
Go Digit IPO
मई में आगे भी आईपीओ मार्केट में एक्शन जारी रहने वाला है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निवेश वाली कंपनी गो डिजिट Go Digit का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई को खुल रहा है. इसमें 17 मई तक पैसा लगाया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1500 करोड़ रुपये है, हालांकि प्राइस बैंड का एलान 10 मई को किया जाएगा. कंपनी को मार्च 2024 में आईपीओ लाने की मंजूरी मिली थी.
- May 09, 2024 10:49 IST
L&T : सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर
ब्लूचिप कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) का स्टॉक आज सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. आज के कारोबार में यह स्टॉक करीब 5 फीसदी टूटकर 3290 रुपये पर आ गया, जबकि बुधवार को यह 3487 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसमें मार्जिन गाइडेंस कम कर दिया है. कंपनी के मार्जिन गाइडेंस ने बाजार को निराश किया.
- May 09, 2024 09:39 IST
आज SBI के जारी होंगे नतीजे
आज 9 मई 2024 को SBI के तिमाही नतीजे जारी होंगे. इसके अलावा HPCL, Rain Industries, Escorts Kubota, BPCL, Asian Paints, Alkyl Amines, Relaxo Footwears, Indian Overseas Bank, PNB, Mahanagar Gas, CAMS, Alembic Pharma के भी तिमाही नतीजे आज जारी होंगे.
- May 09, 2024 09:39 IST
Tata Power News
टाटा पावर का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 939 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. टाटा पावर ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) में 20,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनायी है. यह बीते वित्त वर्ष की तुलना में 66 फीसदी अधिक है.
- May 09, 2024 09:38 IST
Larsen and Toubro News
इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो का मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में 10.2 फीसदी बढ़कर 4396.12 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी की आय इस दौरान 68,120.42 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 59,076.06 करोड़ रुपये थी. कुल ऑर्डर बुक लगभग 4.75 लाख करोड़ रुपये का है.
- May 09, 2024 09:38 IST
RIL News
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने कहा कि उसने पेट्रोरसायन और हाइड्रोजन के निर्माण में लगी अपनी एक सब्सिडियरी की सब्सिडियरी का 314.48 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है. अधिग्रहीत की गई रिलायंस केमिकल्स एंड मैटेरियल्स लिमिटेड (आरसीएमएल) कंपनी के स्वामित्व वाली इकाई रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (आरपीपीएमएसएल) के पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है.
- May 09, 2024 08:59 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Canara Bank और Piramal Enterprises को 9 मई के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Aditya Birla Fashion & Retail, Balrampur Chini Mills, Biocon, GMR Airports Infrastructure, Vodafone Idea, Punjab National Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- May 09, 2024 08:56 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 8 मई को शुद्ध रूप से 6,669.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,928.81 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- May 09, 2024 08:56 IST
क्रूड 84 डॉलर के करीब
क्रूड की कीमतों में बीते 24 घंटों में ज्यादा हलचल नहीं रही. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 79.30 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.5 फीसदी पर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.54 पर है.
- May 09, 2024 08:55 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.04 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.49 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.45 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है तो कोस्पी करीब 0.36 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.21 फीसदी और कोस्पी में करीब 0.58 फीसदी कमजोरी दिख रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.49 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.
- May 09, 2024 08:55 IST
Dow Jones 172 अंक बढ़कर बंद,
बुधवार को अमेरिकी बाजारों मिक्स्ड ट्रेंड रहा था. बुधवार को Dow Jones Industrial में 172 अंकों की तेजी रही और यह 39056.39 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 30 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 16302.76 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स तकरीबन फ्लैट 5187.67 के लेवल पर बंद हुआ.