scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 143 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 19395 पर, टॉप गेनर्स में M&M-Tata; Motors, टॉप लूजर्स में HUL-TECHM

Stock Market News: सेंसेक्स में 143 अंकों की गिरावट रही है और यह 64,832 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 48 अंक टूटकर 19,395 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 143 अंकों की गिरावट रही है और यह 64,832 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 48 अंक टूटकर 19,395 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (file photo)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच घरेलू शेयर बाजार पर आज दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी 19400 के नीचे बंद हुआ है. निफ्टी पर बैंक, आटो रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 143 अंकों की गिरावट रही है और यह 64,832 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 48 अंक टूटकर 19,395 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड दिखा है. सेंसेक्स 30 के 13 शेयर हरे और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, POWERGRID, INDUSINDBK, TATAMOTORS, LT, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, TECHM, INFY, RELIANCE, BAJFINANCE, TCS शामिल हैं.


  • 14:38 (IST) 09 Nov 2023
    जेएसडब्ल्यू स्टील का उत्पादन बढ़ा

    जेएसडब्ल्यू स्टील का अक्टूबर में अपने कच्चे इस्पात का एकीकृत उत्पादन 12 फीसदी की ग्रोथ के साथ 23.12 लाख टन रहा. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पिछले साल इसी महीने में कच्चे इस्पात का उत्पादन 20.64 लाख टन रहा था. अपने भारतीय परिचालन से कंपनी ने अक्टूबर में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत अधिक 22.36 लाख टन स्टील का उत्पादन किया, जो एक साल पहले समान अवधि में 20.49 लाख टन था.


  • 14:37 (IST) 09 Nov 2023
    मूडीज भारत का ग्रोथ रेट अनुमान

    मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2023 के लिए भारत की आर्थिक ग्रोथ रेट अनुमान को 6.7 फीसदीर पर बरकरार रखा है. मूडीज का मानना है कि देश में मजबूत घरेलू मांग की वजह से निकट भविष्य में ग्रोथ की रफ्तार कायम रहेगी. प्रतिकूल वैश्विक आर्थिक पृष्ठभूमि के कारण निर्यात कमजोर रहने से मूडीज ने अपने ‘वैश्विक वृहद आर्थिक परिदृश्य-2024-25’ में कहा कि घरेलू मांग में सतत बढ़ोतरी भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रही है.


  • 12:03 (IST) 09 Nov 2023
    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड-नैसकॉम रिसर्च रिपोर्ट

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने नैसकॉम के सहयोग से "डिजिटलाइजिंग इंश्योरेंस: इंडिया एंड-कंज्यूमर पर्सपेक्टिव" शीर्षक से एक रिसर्च रिपोर्ट लॉन्च की है. फ्यूचर फोर्ज 2023 के मौके पर लॉन्च की गई, रिपोर्ट बीमा इको सिस्‍टम में तकनीकी एकीकरण पर प्रकाश डालती है. जिसमें ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बीमा उत्पादों के निर्माण से लेकर ग्राहकों द्वारा उनकी पसंद की पॉलिसी को सर्च करने यानी खोजने, खरीदने और मैनेज करने के तरीकों तक, और साथ ही भारत में बीमा के भविष्य को कौन से रुझान और बदलाव आकार दे रहे हैं, जैसी बातें शामिल हैं.


  • 10:25 (IST) 09 Nov 2023
    Adani Ports के नतीजे आज

    आज 9 नवंबर 2023 को Adani Ports के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Aurobindo Pharma, ABB India, Bosch, Aboott India, Apollo Hospitals, Ashokl Leyland, Engineers India, GSK Pharma, Lemon Tree Hotels, NALVO, NCC, RVNL, Page Industries भी सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं.


  • 10:20 (IST) 09 Nov 2023
    Reliance Capital News

    रिलायंस कैपिटल को चालू वित्त वर्ष की दूसरी सितंबर में समाप्त तिमाही में 239 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 215 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. रिलायंस कैपिटल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 6,393 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,796 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च बढ़कर 6,679 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,756 करोड़ रुपये था.


  • 10:20 (IST) 09 Nov 2023
    Tata Power News

    निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी टाटा पावर का मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 1,017.41 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी ने 935.18 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. टाटा पावर की कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 16,029.54 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,181.07 करोड़ रुपये थी.


  • 10:19 (IST) 09 Nov 2023
    Birla Corp News

    एमपी बिड़ला ग्रुप की कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड का सितंबर, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा बढ़कर 58.37 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में कंपनी को 56.46 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तिमाही के दौरान बिड़ला कॉरपोरेशन की परिचालन आय 14.3 फीसदी बढ़कर 2,285.83 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,999.83 करोड़ रुपये थी.


  • 10:19 (IST) 09 Nov 2023
    PFC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा 27 फीसदी बढ़कर 6,628.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,229.33 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 22,403.69 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,344.39 करोड़ रुपये थी.


  • 10:12 (IST) 09 Nov 2023
    Reliance Infrastructure News

    रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में घाटा बढ़कर 294.06 करोड़ रुपये हो गया है. मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का घाटा भी बढ़ गया है. कंपनी को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 162.15 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय बढ़कर 7,373.49 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 6,411.42 करोड़ रुपये थी. कंपनी का खर्च बढ़कर 7,100.66 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,395.09 करोड़ रुपये था.


  • 10:12 (IST) 09 Nov 2023
    Bata India News

    देश की प्रमुख जूता-चप्पल कंपनी बाटा इंडिया का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 37.77 फीसदी घटकर 34 करोड़ रुपये पर आ गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 54.62 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 1.28 फीसदी घटकर 819.11 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 829.75 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च 5.31 फीसदी घटकर 747.61 करोड़ रुपये रह गया.


  • 10:12 (IST) 09 Nov 2023
    Nazara Technologies News

    नाजारा टेक्नोलॉजीज का मुनाफा ने 31 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 24.2 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले की तिमाही में 15.77 करोड़ रुपये से 53.3 फीसदी अधिक है. कंपनी के गेमिंग और ईस्पोर्ट्स सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन से मुनाफा बेहतर हुआ. तिमाही के दौरान परिचालन से रेवेन्‍यू 297.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 263.8 करोड़ रुपये से 12.7 फीसदी अधिक है. EBITDA 21.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 30 फीसदी बढ़कर 27.9 करोड़ रुपये हो गया.


  • 09:47 (IST) 09 Nov 2023
    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने 9 नवंबर के लिए Delta Corp को अपनी एफएंडओ बैन लिस्ट में शामिल किया है, जबकि GNFC (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स) को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.


  • 09:45 (IST) 09 Nov 2023
    FII और DII डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 8 नवंबर को 84.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 524.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:44 (IST) 09 Nov 2023
    क्रूड टूटकर 80 डॉलर के नीचे

    ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. बुधवार को क्रूड टूटकर 80 डॉलर के नीचे चला गया. आज इसमें हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.25 फीसदी बढ़कर 79.74 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में 0.28 फीसदी बढ़त है और यह 75.54 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.


  • 09:41 (IST) 09 Nov 2023
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट है तो निक्केई 225 में 0.96 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग में 0.31 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.06 फीसदी कमजोरी तो कोस्पी में 0.21 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.08 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.


  • 09:40 (IST) 09 Nov 2023
    Dow Jones 40 अंक टूटकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले ही बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones में 40 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,112.27 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 11 अंकों की बढ़त रही और यह 13,650.41 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 4 अंकों की हल्की बढ़त रही और यह 4382.78 के लेवल पर बंद हुआ है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo