/financial-express-hindi/media/post_banners/ZEK1XoEELX8ofKLvPF39.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं.
Stock Market Update Today: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध ने ग्लोबल बाजारों का मूड खराब किया है. आज घरेलू शेयर बाजार में भी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही है. सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की कमजोरी रही है तो निफ्टी भी 19500 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 483 अंकों की कमजोरी रही है और यह 65512 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 141 अंक टूटकर 19,512 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, TCS, HINDUNILVR शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, M&M, BAJFINANCE, SBI, ASIANPAINT, KOTAKBANK शामिल हैं.
- 15:32 (IST) 09 Oct 2023क्रिस्टल इंटिग्रेटेड आईपीओ
क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं. पिछले सप्ताह सेबी में दाखिल दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ में 175 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 17.5 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी. क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स की कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है.
- 15:31 (IST) 09 Oct 2023अडानी पोर्ट्स इजराइल के हाइफा बंदरगाह
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने कहा कि इजराइल में स्थित हाइफा बंदरगाह पर तैनात उसके कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. फलस्तीन के गाजा पट्टी इलाके पर नियंत्रण रखने वाले समूह हमास ने इजरायल के दक्षिणी इलाकों पर शनिवार को जमीनी एवं हवाई हमले कर दिए. इसके बाद से ही समूचे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. अडानी पोर्ट्स ने कहा कि वह हाइफा बंदरगाह को लेकर पूरी तरह सतर्क है और किसी भी विपरीत स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए उसने कारोबार को निरंतर जारी रखने की योजना तैयार कर ली है.
- 13:30 (IST) 09 Oct 2023एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स रिटेलाइजेशन
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (LTFH) का रिटेलाइजेशन (खुदराकरण)पोर्टफोलियो 30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 88 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में यह 58 फीसदी था. कंपनी अपने लक्ष्य 2026 के तहत तय किए गए 80 फीसदी से अधिक रिटेल पोर्टफोलियो के टारगेट प्राप्त कर लिया है. 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए रिटेल डिस्बर्समेंट 13,490 करोड़ रुपये है, जो साल-दर-साल आधार पर लगभग 32 फीसदी की ग्रोथ है.
- 13:28 (IST) 09 Oct 2023वाहनों की मांग में उछाल
त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ देश में वाहनों की बिक्री में जोरदार उछाल आया है. सितंबर माह में देशभर में वाहन बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने बताया कि कुल मिलाकर सितंबर में वाहनों के पंजीकरण का आंकड़ा 18,82,071 इकाई पर पहुंच गया. सितंबर, 2022 में यह 15,63,735 इकाई रहा था. दोपहिया वाहनों की बिक्री में जहां 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 49 फीसदी की ग्रोथ रही. यात्री वाहनों की बिक्री में 19 फीसदी ग्रोथ, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 5 फीसदी ग्रोथ रही है.
- 13:26 (IST) 09 Oct 20233 लाख करोड़ घट गया मार्केट कैप
इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध ने ग्लोबल बाजारों सहित घरेलू बाजार का भी मूड खराब कर दिया है. आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिख रही है. आज बाजार की बिकवाली में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ से ज्यादा घट गया है. शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,19,86,272.55 करोड़ था. जबकि आज दोपहर 12:30 बजे तक यह 3,16,69,488.44 करोड़ दिख रहा था. यानी निवेशकों की दौलत में 3 लाख करोड़ की कमी आई है.
- 09:40 (IST) 09 Oct 2023TCS News
दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के निदेशक मंडल की अगले हफ्ते होने वाली बैठक में शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. टीसीएस ने शेयर बाजारों को एक सूचना में यह जानकारी दी. टाटा समूह की कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि वह 18,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी. इस दौरान 4,500 रुपये प्रति शेयर मूल्य के चार करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद करने की बात कही गई थी. ये शेयर मार्च, 2022 में जारी किए गए थे.
- 09:39 (IST) 09 Oct 2023TVS Motors
दोपहिया एवं तिपहिया बनाने वाली घरेलू कंपनी टीवीएस मोटर ने जर्मनी के बीएमडब्ल्यू ग्रुप की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरैड के साथ मिलकरअपने पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन का उत्पादन शुरू किया है. टीवीएस मोटर के अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन 'सीई 02' को शुरुआत में यूरोप में बेचा जाएगा और बाद में इसे भारत में भी ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा. बेंगलुरु से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित संयंत्र में दोनों कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किए जाने वाले वाहनों का उत्पादन होता है.
- 09:39 (IST) 09 Oct 2023Jindal Steel And Power News
जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) अपनी अंगुल इकाई को भारत का सबसे बड़ा एकल-स्थल इस्पात विनिर्माण संयंत्र बनाने की योजना बना रही है. कंपनी के प्रबंध निदेशक विमलेंद्र झा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस समय ओडिशा संयंत्र की क्षमता मौजूदा 56 लाख टन प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 1.16 करोड़ टन प्रतिवर्ष की जा रही है. उन्होंने योजना के लिए कोई समयसीमा साझा किए बिना कहा कि हम अगले साल तक अंगुल में क्षमता को दोगुना से अधिक कर रहे हैं. आगे चलकर हमारी इसे 2.4 करोड़ टन प्रतिवर्ष तक बढ़ाने की महत्वाकांक्षा है, जिससे यह भारत का सबसे बड़ा एकल-स्थल इस्पात संयंत्र बन जाएगा.
- 09:39 (IST) 09 Oct 2023Titan Company News
ज्वैलरी-टू-वॉच-टू-आईवियर कंपनी ने सितंबर वित्त वर्ष 2024 को समाप्त तिमाही के लिए सालाना 20 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है, जिसमें ज्वैलरी डिवीजन में 19 फीसदी, घड़ियां और पहनने योग्य वस्तुओं में 32 फीसदी और आईकेयर सेगमेंट में 12 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. उभरते कारोबार की ग्रोथ सालाना आधार पर 29 फीसदी रही, जबकि कैरेटलेन की तिमाही में सालाना आधार पर 45 फीसदी की ग्रोथ रही. टाइटन ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 81 स्टोर जोड़े हैं, जिससे सितंबर वित्त वर्ष 24 तक इसकी रिटेल प्रेजेंस 2859 स्टोर तक पहुंच गई है.
- 09:38 (IST) 09 Oct 2023RIL News
अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 0.59 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 4,966.80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि ,इस निवेश के तहत रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) का इक्विटी मूल्य 8.381 लाख करोड़ रुपये (100.83 अरब अमेरिकी डॉलर) है. इस तरह यह इक्विटी मूल्य के हिसाब से देश की टॉप 4 कंपनियों में शामिल है. एडीआईए की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के जरिये होने वाले इस निवेश से एआईडीए को फुल पेड आधार पर आरआरवीएल में 0.59 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी मिलेगी.
- 09:31 (IST) 09 Oct 2023क्रूड 88 डॉलर के करीब
क्रूड में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. रूस ने एक्सपोर्ट पर फिर सख्ती है कि जिसके चलते सप्लाई को लेकर कंसर्न बढ़ा है. वहीं इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बढ़ रहे संघर्ष के चलते भी सप्लाई को लेकर डर बढ़ा है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आज 3.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 87.70 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. बीते हफ्ते क्रूड में 11 फीसदी और WTI में 8 फीसदी गिरावट देखने को मिली थी.
- 09:30 (IST) 09 Oct 2023NSE पर F&O के तहत बैन
एनएसई ने 9 अक्टूबर के लिए Punjab National Bank, Indiabulls Housing Finance, Delta Corp और Manappuram Finance को अपनी F&O बैन लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:30 (IST) 09 Oct 2023FIIs और DIIs डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 6 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 6 अक्टूबर को 90.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने शुक्रवार को 783.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:19 (IST) 09 Oct 2023क्रूड 88 डॉलर के करीब
क्रूड में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. रूस ने एक्सपोर्ट पर फिर सख्ती है कि जिसके चलते सप्लाई को लेकर कंसर्न बढ़ा है. वहीं इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बढ़ रहे संघर्ष के चलते भी सप्लाई को लेकर डर बढ़ा है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आज 3.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 87.70 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. बीते हफ्ते क्रूड में 11 फीसदी और WTI में 8 फीसदी गिरावट देखने को मिली थी.
- 09:13 (IST) 09 Oct 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.73 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.26 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग 1.56 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड और कोस्पी में 0.41 फीसदी और 0.21 फीसदी बढ़त है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.61 फीसदी गिरावट नजर आ रही है.
- 09:13 (IST) 09 Oct 2023स्टॉक फ्यूचर्स पर भी दबाव
रविवार को स्टॉक फ्यूचर्स पर भी दबाव देखने को मिला. इज्रराइज और फिलिस्तीन के बीच बढ़ रहे संघर्ष के चलते ग्लोबल बाजारों में एक बार फिर अनिश्चितता है. हालांकि शुक्रवार को मजबूत जॉब डाटा के बाद अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones में 288 अंकों की तेजी रही और यह 33,407.58 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ 212 अंक मजबूत होकर 13,431.34 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 50 अंकों की बढ़त रही और यह 4308.50 के लेवल पर बंद हुआ.