scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 376 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24936 पर, HUL टॉप गेनर, Tech Mahindra टॉप लूजर

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : सेंसेक्स में 376 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 81560 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 24950 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 400 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. जबकि आटो, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 376 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 81560 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 84 अंक बढ़कर 24936 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, ICICIBANK, ITC, KOTAKBANK, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, TATASTEEL, NTPC, TATAMOTORS, POWERGRID शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 410 अंकों की गिरावट रही और यह 40345.41 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 437 अंकों की गिरावट रही और यह 16690.83 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 95 अंक टूटकर 5408.42 के लेव पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Sep 09, 2024 13:23 IST

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक साझेदारी

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) और सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस (सामान्य बीमा) कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (यूआईआईसी) ने एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. इसका मकसद एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों को सामान्य बीमा और इससे जुड़े समाधानों की एक विस्तृत रेंज प्रदान करना है. इसमें वाहन बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, फसल बीमा, प्रॉपर्टी बीमा, दुकानदार बीमा, साइबर सुरक्षा बीमा और अन्य बहुत कुछ शामिल है.



  • Sep 09, 2024 12:11 IST

    Bajaj Housing Finance IPO

    देश की लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO आज 9 सितंबर को खुल गया है. आईपीओ का साइज 6560 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 66-70 रुपये/शेयर तय किया है. आईपीओ में 3560 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और 3000 करोड़ रुपये का ओएफएस (OFS) है. यह आईपीओ 11 सितंबर तक खुला रहेगा, जबकि शेयर 16 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.



  • Sep 09, 2024 10:53 IST

    Gala Precision लिस्टिंग

    साल 2024 में एक और आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड आईपीओ के शेयर ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री की है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 750 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 509 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 42 फीसदी रिटर्न मिल गया है. आईपीओ को निवेशकों की ओर से बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था.



  • Sep 09, 2024 10:44 IST

    Signature Global News

    सिग्नेचर ग्लोबल ने अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को 1144 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य का ऑर्डर दिया है. कंपनी ने यह ऑर्डर हरियाणा के गुरुग्राम में लक्जरी आवासीय परियोजना के विकास के लिए दिया है. परियोजना ‘डी-लक्स डीएक्सपी’ गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर 37डी में स्थित है. 16.65 एकड़ में फैली इस आवासीय परियोजना में 1008 फ्लैट होंगे. इसमें कुल विकास योग्य क्षेत्र 28.12 लाख वर्ग फुट है. 



  • Sep 09, 2024 10:41 IST

    Metro Brands News

    मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड के 5 प्रमोटर्स ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी में 2.19 फीसदी हिस्सेदारी 749 करोड़ रुपये में बेची है. कोटक महिंद्रा एमएफ और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने मेट्रो ब्रांड्स में हिस्सेदारी खरीदी. एनएसई पर थोक सौदे के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अलीशा रफीक मलिक, फराह मलिक भांजी, सबीना मलिक हादी, जराह रफीक मलिक और जिया मलिक लालजी ने मेट्रो ब्रांड्स में कुल 59.50 लाख शेयर (2.19 फीसदी) हिस्सेदारी बेच दी.



  • Sep 09, 2024 10:40 IST

    Nazara Technologies News

    कंपनी ने पेपरबोट में 300 करोड़ रुपये में 48.42 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. कंपनी ने पहली किश्त के तौर पर 225 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है.



  • Sep 09, 2024 10:40 IST

    Suzlon Energy News

    कंपनी ने रेनॉम की 51 फीसदी इक्विटी शेयर पूंजी का अधिग्रहण पूरा किया. इसके बाद रेनॉम अब कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है.



  • Sep 09, 2024 09:04 IST

    एनएसई पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक 

    एनएसई पर आज 9 सितंबर 2024 को एफएंडओ के तहत बैन स्‍टॉक की लिस्‍ट में Biocon, Chambal Fertilisers and Chemicals, Aditya Birla Fashion and Retail, Balrampur Chini Mills, Hindustan Copper और RBL Bank शामिल हैं.



  • Sep 09, 2024 09:04 IST

    FII और DII Data

    एएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 6 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट सेलर रहेऔ उन्‍होंने 620.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक (DII) नेट बायर्स रहे और उन्‍हेंने 6 सितंबर को 2121.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Sep 09, 2024 09:04 IST

    क्रूड 72 डॉलर के करीब

    बीते हफ्ते ब्रेंट क्रूड में बड़ी गिरावट के बाद इस हफ्ते कुछ रिकवरी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 68.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.75 फीसदी के आस पास है तो अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.20 के लेवल के करीब है. शुक्रवार को अमेरिका में जॉब्स डाटा अनुमान से कमजोर रहे. बेरोजगारी दर 4.2 फीसदी रही है.



  • Sep 09, 2024 09:03 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.32 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 2.18 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.68 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 1.94 फीसदी और ताइवान वेटेड में 2.04 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. कोस्‍पी करीब 0.77 फीदी कमोर हुआ है तो शंघाई कंपोजिट में 1.04 फीसदी की गिरावट दिख रही है.



  • Sep 09, 2024 09:03 IST

    Dow Jones 410 अंक टूटकर बंद

    घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं.  वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 410 अंकों की गिरावट रही और यह 40345.41 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 437 अंकों की गिरावट रही और यह 16690.83 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 95 अंक टूटकर 5408.42 के लेव पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex