/financial-express-hindi/media/post_banners/N5tKHeLIXdEgbONtJgwg.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज साल के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट रही है.
Stock Market Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज साल के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट रही है. आज के कारोबार में सेंसेंक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली आ गई. सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की कमजोरी रही है. निफ्टी 18100 के करीब बंद हुआ है. आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 293 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,840.74 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 86 अंक गिरकर 18105के लेवल पर बंद हुआ है. हालांकि पूरे साल में शेयर बाजार से पॉजिटिव रिटर्न मिला है.
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 12 शेयरों में आज तेजी रही है, तो 18 लाल निशान में बंद हुए है. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, TITAN, TATASTEEL, TATAMOTORS, WIPRO, SBI, TECHM, RIL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ICICIBANK, Airtel, HDFC, ITC, LT, M&M शामिल हैं.
2022: बाजार से 4.5 फीसदी रिटर्न
साल 2022 में सेंसेक्स में 4.5 फीसदी या 2586.92 अंकों की तेजी रही. निफ्टी में 4.33 फीसदी या 751 अंकों की बढ़त रही. बैंक निफ्टी ने 21 फीसदी रिटर्न दिया तो निफ्ट आईटी में 26 फीसदी गिरावट रही. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.4 फीसदी तेजी रही तो स्मालकैप 3.5 फीसदी कमजोर हुआ. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो BSE500 इंडेक्स 2022 में 3.4 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 14:51 (IST) 30 Dec 20222023: सोने और चांदी के लिए टारगेट
ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने सोने और चांदी में 2023 के लिए 13 फीसदी और 16 फीसदी रिटर्न का अनुमान जताया है. ब्रोकरेज के अनुसार 2023 में सोना 62000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. जबकि चांदी 80,000 रुपये प्रति किलो का भाव छू सकती है.
- 14:22 (IST) 30 Dec 2022सेंसेक्स, निफ्टी टारगेट
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने 1 साल के लिए निफ्टी का टारगेट 19,500 और सेंसेक्स के लिए टारगेट 64,500 रखा है. वहीं टॉप थीम में ऑटो, Oil & Gas, IT सर्विसेज, फाइनेंशियल सर्विसेज, टेलिकॉम को शामिल किया है.
- 14:22 (IST) 30 Dec 2022ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की टॉप पिक्स
Infosys, SBI, ITC, L&T, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, Titan, ल्ट्राटेक सीमेंट, अपोलो हॉस्पिटल, PI इंडस्ट्रीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा), Indian Hotels, भारत फोर्ज, वेस्टलाइफ फूडवर्क्स
- 14:21 (IST) 30 Dec 2022आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की टॉप पिक्स
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने साल 2023 के लिए निफ्टी का टारगेट 21200 से 21500 का रखा है. टॉप पिक्स में भारत फोर्ज, हिंडाल्को, माइंडट्री, MCX, SBI, सनफार्मा, L&T, अंबुजा सीमेंट, Federal Bank, सुदंरम फाइनेंस, KEC इंटरनेशनल, मिश्रा धातु निगम शामिल किया है.
- 14:20 (IST) 30 Dec 20222023: एक्सिस सिक्योरिटीज की टॉप पिक्स
V-MART, ट्रेंट, RITES, फेडरल बैंक, MAS फाइनेंशियल, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, CIPLA, एचयूएल, ASTRAL
- 12:36 (IST) 30 Dec 20222022: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो
साल 2022 में राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में 30 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है. दिग्गज निवेशक रहे बिगबुल के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों की वैल्यू साल 2022 में अब तक करीब 8800 करोड़ रुपये बढ़ गई है. Indian Hotels, Metro Brands, Canara Bank, Federal Bank में हाई रिटर्न मिला.
- 10:29 (IST) 30 Dec 2022Elin Electronics Share List
आज 30 दिसंबर को साल की आखिरी स्टॉक मार्केट लिस्टिंग भी कमजोर रही. इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज प्रावाइडर Elin Electronics का शेयर बीएसई पर 4 रुपये डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. इश्यू प्राइस 247 रुपये था, जबकि यह 243 रुपये यानी करीब 1.5 फीसदी कमजोर होकर लिस्ट हुआ.
- 09:49 (IST) 30 Dec 2022NDTV News
LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने कंपनी में 9.09 लाख शेयर (1.4% हिस्सेदारी) खुले बाजार में 339.03 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे हैं. 23 दिसंबर तक LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 7.42% से घटाकर 5.08% कर दी थी.
- 09:49 (IST) 30 Dec 2022KFin Technologies
मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर) पीटीई ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से प्रति शेयर 365.04 रुपये की औसत कीमत पर टेक्नोलॉजी ड्राइवेन फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म में 10 लाख शेयर (0.6% हिस्सेदारी) बेचे हैं. गुरुवार को शेयरों की लिस्टिंग से पहले मॉर्गन स्टैनले के पास कंपनी की 1.45% हिस्सेदारी थी.
- 09:48 (IST) 30 Dec 2022Elin Electronics
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर का आज यानी 30 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर शेयर लिस्ट होगा. इश्यू प्राइस 247 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
- 09:48 (IST) 30 Dec 2022SBI Cards and Payment Services
कंपनी ने सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों साझेदारों ने तीन कार्ड वेरिएंट पेश किए हैं.
- 09:48 (IST) 30 Dec 2022Tata Power
टाटा पावर ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि उसने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के 10,000 अनसिक्योर्ड, रीडेमेबल, टैक्सेबल, लिस्टेड, रेटेड, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) आवंटित किए हैं.
- 09:48 (IST) 30 Dec 2022Eicher Motors
रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी स्पेनिश इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी स्टार्क फ्यूचर एसएल में 50 मिलियन यूरो का स्ट्रैटेजिक निवेश करेगी. यह निवेश इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, टेक्नोलॉजी शेयरिंग, टेक्निकल लाइसेंसिंग और मैन्युफैक्चरिंग में सहयोगी अनुसंधान और विकास में लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप का रास्ता खोलेगा.
- 09:47 (IST) 30 Dec 2022F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 30 दिसंबर को 2 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में Balrampur Chini Mills और Indiabulls Housing Finance को बनाए रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
- 09:47 (IST) 30 Dec 2022FII और DII डाटा
29 दिसंबर यानी गुरूवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 29 दिसंबर को FIIs ने 572.78 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 515.83 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
- 09:47 (IST) 30 Dec 2022ब्रेंट क्रूड रेंजबाउंड
ब्रेंट क्रूड में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह फ्लैट है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 82 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.829 फीसदी पर है.
- 09:47 (IST) 30 Dec 2022एशियाई बाजारों खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.34 फीसदी और निक्केई 225 में 0.29 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.53 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.82 फीसदी तेजी है तो कोस्पी 1.93 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.45 फीसदी बढ़त दिख रही है.
- 09:46 (IST) 30 Dec 2022अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. गुरूवार को Dow में 345 अंकों या करीब 1.05 फीसदी तेजी रही और यह 33,220.8 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 66 अंक बढ़कर 3,849.28 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 264.80 अंकों या 2.59 फीसदी तेजी रही और यह 10,478.09 के लेवल पर बंद हुआ.