scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 545 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17340 पर, ऑटो शेयरों में तेजी, M&M-NTPC; टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में 454 अंकों की तेजी रही है और यह 58,115.50 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 182 अंक बढ़कर 17340 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 454 अंकों की तेजी रही है और यह 58,115.50 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 182 अंक बढ़कर 17340 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्स 545 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17340 पर, ऑटो शेयरों में तेजी, M&M-NTPC टॉप गेनर्स

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी रही है. सेंसेक्स करीब 550 अंक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी 17350 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आटो इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. बेंक इंडेक्स करीब 1 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. मेटल इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की तेजी रही है. फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 454 अंकों की तेजी रही है और यह 58,115.50 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 182 अंक बढ़कर 17340 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, RELIANCE, MARUTI, KOTAKBANK, BHARTIARTL और NTPC शामिल हैं.


  • 14:41 (IST) 01 Aug 2022
    इंफोसिस ने 'सिडनी लिविंग लैब' खोला

    सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने सोमवार को 'सिडनी लिविंग लैब' खोलने की घोषणा की. न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के प्रीमियर डोमिनिक पेरोटेट की बेंगलुरु में इंफोसिस मुख्यालय की यात्रा के दौरान यह घोषणा की गई थी. इंफोसिस ने एक बयान में कहा कि प्रीमियर ने 81 एकड़ के विशाल इंफोसिस बेंगलुरु कैंपस का दौरा किया और इंफोसिस बेंगलुरु 'लिविंग लैब' में डिजिटल अनुभवों को महसूस किया.


  • 14:40 (IST) 01 Aug 2022
    हुंडई मोटर इंडिया की सेल्स

    वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में छह प्रतिशत बढ़कर 63,851 इकाई हो गई. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी. एचएमआईएल ने कहा कि उसने जुलाई, 2021 में 60,249 इकाइयों को बिक्री की थी. कंपनी की इस साल जुलाई महीने में घरेलू वाहनों की बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 50,500 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी महीने में उसने 48,042 इकाइयां बेची थी.


  • 14:39 (IST) 01 Aug 2022
    जीएसटी कलेक्शन 28% बढ़कर 1.49 लाख करोड़

    जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 28 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ हो गया है. आर्थिक सुधार और कर चोरी को रोकने के लिए किए गए उपायों के कारण जुलाई में जीएसटी संग्रह 28 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया. सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जुलाई 2021 में 1,16,393 करोड़ रुपये था.


  • 12:29 (IST) 01 Aug 2022
    Indian Oil Corp में गिरावट

    इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. तिमाही नतीजों में भारी भरकम घाटे के बाद आज शेयरों में बिकवाली है. शेयर करीब 3 फीसदी कमजोर होकर 71 रुपये पर आ गया है. कंपनी ने यह जानकारी दी है कि उसे हर लीटर पेट्रोल और डीजल बेचने पर नुकसान हो रहा है. हालांकि जून तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं.


  • 12:28 (IST) 01 Aug 2022
    Star Health पर ब्रोकरेज

    ऑल टाइम हाई से बड़ी गिरावट देखने के बाद इंश्योरेंस शेयर Star Health में तेजी का मोमेंटम बना हुआ है. यह शेयर अपने ​रिकॉर्ड लो से 63 फीसदी मजबूत हो चुका है. बीते 1 महीने में शेयर में 54 फीसदी तेजी आई है. ब्रोकरेज हाउस अभी इसमें और तेजी का अनुमान लगा रहे हैं. अलग अलग ब्रोकरेज ने शेयर में 945 रुपये का टारगेट दिया है.


  • 09:10 (IST) 01 Aug 2022
    ITC, Zomato के आज आएंगे नतीजे

    आज यानी 1 अगस्त को ITC, Zomato और UPL अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Arvind, Barbeque-Nation, Castrol India, Escorts Kubota, Eveready, Indo Count, Max Financial, Punjab & Sind Bank, The Ramco Cements, Thyrocare Technologies, Triveni Turbine और Varun Beverages के भी नतीजे आज आएंगे.


  • 09:10 (IST) 01 Aug 2022
    Bank of Baroda News

    Bank of Baroda का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 79.4 फीसदी बढ़कर 2,168 करोड़ रहा है. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 12 फीसदी बढ़कर 8,838.4 करोड़ रुपये रहा है. क्रेडिट ग्रोथ 18 फीसदी रही है.


  • 09:10 (IST) 01 Aug 2022
    IDFC First Bank News

    IDFC First Bank का मुनाफा जून तिमाही में रिकॉर्ड 474.33 करोड़ रहा है. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 630 करोड़ का नुकसान हुआ था. नेट इंटरेस्ट इनकम 26 फीसदी बढ़कर 2,751.1 करोड़ रही है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.89 फीसदी हो गया है.


  • 09:09 (IST) 01 Aug 2022
    Dr Reddy's News Today

    फार्मा कंपनी Dr Reddy's ने अमेरिका में Lumify के निजी लेबल संस्करण के लिए first-to-file ANDA में एक्सक्लूजिव राइट्स प्राप्त करने के लिए Slayback Pharma के साथ एक लाइसेंसिंग समझौता किया. Lumify एक ओवर-द-काउंटर (OTC) आईड्रॉप है जिसका उपयोग आंखों में मामूली जलन के कारण आंखों की लालिमा को दूर करने के लिए किया जा सकता है.


  • 09:09 (IST) 01 Aug 2022
    Rain Industries News

    Rain Industries का मुनाफा सालाना आधार पर 184 फीसदी बढ़कर 668.50 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 52 फीसदी बढ़कर 5,540.6 करोड़ रहा.


  • 09:09 (IST) 01 Aug 2022
    Cipla News Today

    Cipla का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आणार पर 4 फीसदी बढ़कर 686 करोड़ रहा. EBITDA सालाना आधार पर 15 फीसदी घटकर 1,143 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 2.3 फीसदी घटकर 5,375 करोड़ रहा.


  • 09:08 (IST) 01 Aug 2022
    DLF News

    DLF का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 470 करोड़ हो गया है. जबकि इस दौरान रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 1516 करोड़ रुपये हो गया. नेट सेल्स बुकिंग 101 फीसदी बढ़कर 2040 करोड़ रहा.


  • 09:08 (IST) 01 Aug 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड लगातार महंगा बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 107 डॉलर प्रति बैरल के पार है. जबकि अमेरिकी क्रूड 97 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.663 फीसदी पर है.


  • 09:07 (IST) 01 Aug 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.29 फीसदी और निक्केई 225 में 0.28 फीसदी की तेजी है. हैंगसेंग में 0.64 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में भी 0.49 फीसदी गिरावट है. जबकि कोस्पी 0.27 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.20 फीसदी गिरावट है.


  • 09:07 (IST) 01 Aug 2022
    स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर

    शुक्रवार की रैली के बाद स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर नजर आए. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही. Dow Jones में 315.50 अंकों या करीब 1 फीसदी तेजी है और यह 32,845.13 के स्तर पर बंद हुअ. S&P 500 इंडेक्स 1.4 फीसदी बढ़कर 4,130.29 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.9 फीसदी बढ़त रही और यह 12,390.69 के स्तर पर बंद हुआ. पूरे हफ्ते की बात करें तो Dow में 3 फीसदी, S&P 500 में 4.3 फीसदी और Nasdaq में 4.7 फीसदी तेजी रही.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices