scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स की रिकॉर्ड क्‍लोजिंग, निफ्टी 18813 पर बंद, IT शेयरों में रैली, TCS-TECHM टॉप गेनर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में करीब 185 अंकों की तेजी रही है और यह 63,284 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 54 अंक बढ़कर 18813 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में करीब 185 अंकों की तेजी रही है और यह 63,284 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 54 अंक बढ़कर 18813 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स की रिकॉर्ड क्‍लोजिंग, निफ्टी 18813 पर बंद, IT शेयरों में रैली, TCS-TECHM टॉप गेनर्स

Stock Market: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज रैली देखने को मिली है.

Stock Market Update: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज रैली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. हालांकि बाद में ऊपरी स्‍तरों से कुछ कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स की करीब 190 अंक मजबूती के साथ रिकॉर्ड क्‍लोजिंग रही. वहीं निफ्टी 18800 के पार बंद हुआ. आज के कारोबार में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 2 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. मेटल इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी और रियल्‍टी इंडेक्‍स में करीब 2 फीसदी तेजी रही. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए. हालांकि ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्‍स पर दबाव रहा है.

फिलहाल सेंसेक्‍स में करीब 185 अंकों की तेजी रही है और यह 63,284 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 54 अंक बढ़कर 18813 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्‍स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में आज TATASTEEL, TCS, TECHM, WIPRO, INFY, HCLTECH, LT शामिल हैं तो ICICIBANK, M&M, KOTAKBANK, HUL, Titan, Maruti में कमजोरी दिखी है.

Advertisment

  • 13:45 (IST) 01 Dec 2022
    टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री घटी

    वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की नवंबर 2022 में थोक बिक्री 10 फीसदी घटकर 11,765 इकाई रही. टीकेएम ने नवंबर, 2021 में घरेलू बाजार में 13,003 इकाइयां बेची थीं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसने कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर को बंद कर दिया है और इनोवा के डीजल संस्करण के लिए बुकिंग पर भी रोक लगा दी है. जिसकी वजह से बिक्री में गिरावट आई है.


  • 13:37 (IST) 01 Dec 2022
    अशोक लेलैंड की बिक्री बढ़ी

    हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री नवंबर 2022 में 39 प्रतिशत बढ़कर 14,561 इकाई हो गयी. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में अपने डीलरों को 10,480 इकाइयां भेजी थी. बयान के अनुसार, अशोक लेलैंड की घरेलू बिक्री पिछले महीने 46 प्रतिशत बढ़कर 13,654 इकाई हो गई. नवंबर, 2021 में यह 9,364 इकाई रही थी.


  • 12:19 (IST) 01 Dec 2022
    बजाज ऑटो की बिक्री घटी

    वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने बृहस्पतिवार को बताया कि नवंबर में उसकी बिक्री एक साल पहले की तुलना में 19 फीसदी घटकर 3,06,552 इकाई रह गई. एक साल पहले समान अवधि में 3,79,276 वाहनों की बिक्री हुई थी. कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि घरेलू बाजार में कुल बिक्री 1,52,716 रही जो पिछले वर्ष के समान महीने के 1,58,755 इकाइयों की तुलना में 4 फीसदी कम है.


  • 12:18 (IST) 01 Dec 2022
    नवंबर में मैन्युफैक्चरिंग PMI 55.7 पर

    महंगाई में नरमी आने का असर फैक्‍ट्री एक्टिविटीज पर दिख रहा है. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक नवंबर में भारत की फैक्ट्री एक्टिविटीज 3 महीने के हाई पर पहुंच गई है. एस एंड पी ग्‍लोबल (S&P Global) के मुताबिक नवंबर महीने में भारत की मैन्‍युफैक्‍चरिंग PMI बढ़कर 55.7 पहुंच गई है. यह 3 महीने में सबसे ज्‍यादा है. बता दें कि अक्‍टूबर में मैन्‍युफैक्‍चरिंग PMI 55.3 के लेवल पर थी.


  • 08:59 (IST) 01 Dec 2022
    Tamilnad Mercantile Bank News

    तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक आरबीआई की ओर से सरकारी कारोबार करेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने आरबीआई की ओर से बैंक को सरकारी कारोबार करने के लिए अधिकृत किया है. आरबीआई के एजेंसी बैंक के रूप में तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक को नियुक्त करने के लिए आरबीआई के साथ बैंक द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.


  • 08:59 (IST) 01 Dec 2022
    Wipro News

    Wipro ने विप्रो डेटा इंटेलिजेंस सूट लॉन्च किया है. IT कंपनी ने Amazon Web Services (AWS) पर चलने वाले Wipro Data Intelligence Suite को लॉन्च किया है.


  • 08:58 (IST) 01 Dec 2022
    TCS News

    रेल डिलिवरी ग्रुप ने यूके सरकार का रेल डेटा मार्केटप्लेस बनाने में मदद के लिए TCS का चयन किया है. यूके के रेल डेटा मार्केटप्लेस (RDM) को डिजाइन, विकसित, कार्यान्वित और संचालित करने के लिए कंपनी का चयन रेल डिलीवरी ग्रुप (RDG) द्वारा किया गया है. TCS और RDG के बीच अनुबंध विस्तार अवधि के अवसर सहित छह साल की अवधि के लिए है.


  • 08:58 (IST) 01 Dec 2022
    ONB Lending Rates News

    PNB ने लेंडिंग रेट्स में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर ने 1 दिसंबर से पूरी अवधि के लिए लेंडिंग रेट्स में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है.


  • 08:57 (IST) 01 Dec 2022
    Zomato News

    Alipay सिंगापुर होल्डिंग ने Zomato में 1,631.4 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. विदेशी निवेशक Alipay सिंगापुर होल्डिंग पीटीई लिमिटेड ने फूड डिलिवरी कंपनी में 62.06 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 26.28 करोड़ शेयर बेचे हैं, जिसकी कीमत 1,631.4 करोड़ रुपये थी. सितंबर 2022 तक ज़ोमैटो में इसकी 6.7 फीसदी हिस्सेदारी या 55.89 करोड़ शेयर थे. हालांकि, सिंगापुर स्थित सॉवरेन वेल्थ फंड टेमासेक की सहायक कंपनी कैमास इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड ने कंपनी में 62 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 9.8 करोड़ शेयर खरीदे हैं.


  • 08:57 (IST) 01 Dec 2022
    Adani Power News

    अडानी ग्रुप की फर्म ने कहा कि डीबी पावर लिमिटेड की थर्मल पावर एसेट हासिल करने के लिए 7,017 करोड़ रुपये के सौदे को पूरा करने की समयसीमा को 31 दिसंबर, 2022 तक एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.


  • 08:57 (IST) 01 Dec 2022
    TVS Motor Company News

    गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर इन्‍वेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन ने TVS Motor में 0.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन पीटीई लिमिटेड ए/सी सी अकाउंट ने दोपहिया निर्माता के 24.69 लाख शेयर औसतन 1,047.81 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे. हालांकि, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) पीटीई लिमिटेड ने 1,046.69 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 39.77 लाख शेयर बेचे.


  • 08:56 (IST) 01 Dec 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.624 फीसदी पर है.


  • 08:56 (IST) 01 Dec 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.47 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 1.12 फीसदी तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.65 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.67 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड 1.23 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी भी 0.30 फीसदी बढ़त दिखा रहा है. शंघाई कंपोजिट में 1.04 फीसदी की तेजी है.


  • 08:56 (IST) 01 Dec 2022
    अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 737.24 अंकों या 2.18 फीसदी बढ़त रही और यह 34,589.77 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq Composite में 4.41 फीसदी की जोरदार तेजी रही और यह 11,468 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 3.09 फीसदी बढ़त रही और यह 4,080.11 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस फेड की ओर से यह बात दोहराई गई है कि आगे मॉनेटरी पॉलिसी में नरमी आएगी.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo