/financial-express-hindi/media/post_banners/HTjfKfvOpevFyWs8bqzR.jpg)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बिकवाली देखने को मिली है. (Image: pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है तो निफ्टी भी 15750 के करीब आ गया है. RIL में 7 फीसदी गिरावट रही. आज के कारोबार में पहले बिकवाली देखने को मिली, बाद में बाजार नीचे से रिकवर हुआ. कारोबार के अंत में निफ्टी पर फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स करीब 3 फीसदी बढ़कर बंद हुए. आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स भी आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए. बैंक, आटो, रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 111 अंकों की कमजोरी है और यह 52,907.93 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 28 अंक टूटकर 15752 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में और 7 लाल निशान में बंद हुए. आज के टॉप लूजर्स में RELIANCE, BHARTIARTL, NTPC, MARUTI और DRREDDY शामिल हैं. जबकि ITC, BAJFINANCE, HINDUNILVR और HDFC टॉप गेनर्स रहे.
- 14:46 (IST) 01 Jul 2022GST Collection in June 2022
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के मोर्चे पर राहत की खबर है. जून 2022 में ग्रॉस GST कलेक्शन सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़ गया है. सरकार को जून में GST से कुल 1.44 लाख करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ है. ट्विटर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी है. यह कलेक्शन के मामले में दूसरा सबसे अच्छा महीना है. अप्रैल 2022 में 1.68 लाख करोड़ रेवेन्यू हासिल हुआ था, जो अबतक सबसे ज्यादा है.
- 13:32 (IST) 01 Jul 2022ऑयल एंड गैस शेयरों में भी गिरावट
आज चेन्नई पेट्रोकेम के शेयरों के भाव में 13 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली और यह 273 रुपये तक कमजोर हुआ. मंगलोर रिफाइनरी का स्टॉक करीब 10 फीसदी गिरकर 83 रुपये पर आ गया. वहीं ओएनजीसी के शेयरों में 12 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही और यह 133 रुपये के करीब आ गया. BSE के ऑयल एंड गैस सेक्टर इंडेक्स में 3.5 फीसदी गिरावट आई है. यल एंड गैस सेक्टर में Gail, IOCL, ATGL और IGL में भी कमजोरी आई.
- 13:31 (IST) 01 Jul 2022RIL में 9% तक की गिरावट
आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबार में शेयर 9 फीसदी तक कमजोर होकर 2370 रुपये तक नीचे आग या, जबकि गुरूवार को यह 2596 रुपये पर बंद हुआ था. असल में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल पर 12 रुपये प्रति लीटर तक एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ी है. इसके चलते रिफाइनरी बिजनेस वाली कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए हैं.
- 11:05 (IST) 01 Jul 2022पेट्रोल-डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ी
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल और ATF के एक्सपोर्ट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल पर 12 रुपये प्रति लीटर तक एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ी है. ATF के एक्सपोर्ट पर 6 रुपए प्रति लीटर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है. एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के पीछे सरकार का मकसद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल और ATF जैसे फ्यूल की उपलब्धता बढ़ाना है. इस कदम से घरेलू बाजार में फ्यूल की कीमतों पर कोई असर नहीं होगा.
- 10:34 (IST) 01 Jul 2022Gold Import Duty
अगर आप बुलियन में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. आज यानी 1 जुलाई 2022 से सोना खरीदना आपके लिए महंगा हो जाएगा. असल में सरकार ने सोने पर आज से इंपोर्ट ड्यूटी में 5 फीसदी इजाफा कर दिया है. यानी अब सोना इंपोर्ट करना पहले से 5 फीसदी महंगा होगा. बुलियन एक्सपर्ट का मानना है कि इससे फिलिकल मार्केट में भी सोने का भाव प्रति 10 ग्राम कम से कम 1000 रुपये के आस पास बढ़ सकता है. बता दें कि अबतक सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी थी जो अब बढ़कर 12.5 फीसदी हो जाएगी.
- 10:34 (IST) 01 Jul 2022Small Savings Scheme Interest Rates
स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small savings scheme) में निवेश करने वालों को सरकर ने फिर झटका दिया है. रेपो रेट और महंगाई में लगातार बढ़ोतरी के बाद भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), टाइम डिपॉजिट स्कीम (TD) और मंथली इनकम स्कीम (MIS) जैसी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह लगातार 9वीं तिमाही है, जब ब्याज दरें नहीं बदली हैं.
- 08:57 (IST) 01 Jul 2022Bharti Airtel AGR News
Bharti Airtel ने कहा है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 तक AGR बकाया (उच्चतम न्यायालय के आदेश में जिसकी गणना नहीं की गई है) के भुगतान को टालने का विकल्प चुना है. कंपनी ने कहा कि कंपनी ने पूर्व-भुगतान किस्त राशि का अधिकार अपने पास बरकरार रखा है और बकाया ब्याज को इ्क्विटी में बदलने का विकल्प नहीं चुनेगी.
- 08:57 (IST) 01 Jul 2022UPL News
एग्रोकेमिकल फर्म UPL ने नेचर ब्लिस एग्रो (NBAL) में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है और NBAL अब UPL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है. NBAL ने फसल सुरक्षा और संबद्ध उत्पादों के निर्माण और बिक्री का बिजनेस करने का प्रस्ताव किया है, जो UPL की मौजूदा व्यावसायिक गतिविधियों के साथ तालमेल रखता है.
- 08:57 (IST) 01 Jul 2022Lupin USFDA News
फार्मा कंपनी Lupin को US FDA से उसके एब्रेविएटेड न्यू ड्रग एप्लीकेशन (ANDA)-पैलिपरिडोन एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट के लिए मंजूरी मिल गई है. प्रोडक्ट का निर्माण गोवा में ल्यूपिन की फैसिलिटी में किया जाएगा. इस दवा का उपयोग सिजोफ्रेनिया, जो एक मेंटल डिसआर्डर है, में किया जाता है.
- 08:56 (IST) 01 Jul 2022SBI Card and Payment Services News
SBI Card and Payment Services ने आदित्य बिड़ला फाइनेंस के साथ गुरुवार को को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है. आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड एक सह-ब्रॉन्डेड क्रेडिट कार्ड है जो ग्राहकों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी खरीदारी पर महत्वपूर्ण रिवॉर्ड प्वॉइंट देता है.
- 08:56 (IST) 01 Jul 2022Brent Crude Prices
इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड में कुछ नरमी है. क्रूड 110 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 106 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.987 फीसदी पर है.
- 08:56 (IST) 01 Jul 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. SGX Nifty में फ्लैट ट्रेडिंग है. निक्केई 225 में 0.88 फीसदी गिरावट है तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी की बढ़त है. हैंगसेंग में 0.62 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.82 फीसदी और कोस्पी 0.50 फीसदी टूटे हैं तो शंघाई कंपोजिट भी 0.14 फीसदी कमजोर हुआ है.
- 08:55 (IST) 01 Jul 2022अमेरिकी बाजारों में गिरावट
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बाद स्टॉक फ्यूचर्स भी फिसले हैं. गुरूवार को Dow Jones में 254 अंकों की गिरावट रही और यह 30,775.43 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.9 फीसदी गिरावट रही और यह 3,785.38 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.3 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,028.74 के लेवल पर बंद हुआ. साल 2022 की पहली छमाही S&P 500 के लिए बीते 50 साल में सबसे खराब रही है. महंगाई, रेट हाइक साइकिल, स्लोडाउन की आशंका के चलते बाजार सेंटीमेंट कमजोर बने हुए हैं.