scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 375 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18145 पर, NTPC टॉप गेनर, टॉप लूजर में RIL

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 375 अंकों की तेजी रही है और यह 61,121.35 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 133 अंक बढ़कर 18145 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 375 अंकों की तेजी रही है और यह 61,121.35 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 133 अंक बढ़कर 18145 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 375 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18145 पर, NTPC टॉप गेनर, टॉप लूजर में RIL

Stock Market: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भी खरीदारी नजर आई है.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भी खरीदारी नजर आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्‍स में 350 अंकों से ज्‍यादा की तेजी रही है, जबकि निफ्टी 18150 के करीब बंद हुआ है. आज कारोबार में बैंक को छोड़कर तकरीबन हर प्रमुख सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिली है. सिर्फ निफ्टी पर बैंकिंग इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. आईटी इंडेक्‍स में करीब 2 फीसदी और मेटल व फार्मा इंडेक्‍स में 2 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट रही है. निफ्टी पर ऑटो, रियल्‍टी और एफएमसीजी इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 375 अंकों की तेजी रही है और यह 61,121.35 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 133 अंक बढ़कर 18145 के लेवल पर बंद हुआ है.

हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिख रही है. सेंसेक्‍स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, DRREDDY, INFY, TCS, ULTRACEMCO, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में Axis Bank, RIL, Maruti, Tata Steel, Titan शामिल हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले अमेरिकी बाजारों में सोमवार को कमजोरी देखने को मिली.

Advertisment

  • 15:37 (IST) 01 Nov 2022
    Nykaa Results

    ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड नायका (Nykaa) ब्रॉन्‍ड की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures Ltd) के लिए सितंबर तिमाही बेहतर रही है. कंपनी का मुनाफा इस दौरान 333 फीसदी या करीब 4.5 गुना बढ़कर 5.19 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1.17 करोड़ का मुनाफा कमाया था.


  • 15:13 (IST) 01 Nov 2022
    PNB का मुनाफा 63 फीसदी घटा

    पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 63 फीसदी घटकर 411 करोड़ रुपये रह गया. बैंक ने मंगलवार को बताया कि फंसे हुए कर्ज के लिए उच्च प्रावधान के कारण मुनाफे में कमी हुई. एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक ने 1,105 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.


  • 13:14 (IST) 01 Nov 2022
    अक्‍टूबर में GST से आए 1.52 करोड़

    इकोनॉमी के मोर्चे पर कुछ राहत वाली खबर आई है. अक्‍टूबर 2022 में देश का जीएसटी कलेक्‍शन 1.52 लाख करोड़ रहा है. यह जीएसटी कलेक्‍शन GST Collection के मामले में अबतक का दूसरा सबसे अच्‍छा महीना रहा है. वित्त मंत्रालय ने आज यानी 1 नवंबर 2022 को जीएसटी कलेक्‍शन को लेकर अपने आंकड़े जारी किये हैं.


  • 12:26 (IST) 01 Nov 2022
    Fusion Micro Finance IPO

    2 नवंबर को इस महीने का पहला आईपीओ Fusion Micro Finance खुलने जा रहा है, इसे 4 नवंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. इश्‍यू के जरिए 1104 करोड़ जुटाने की योजना है. इसके लिए 350-368 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. इसमें ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल भी शामिल है. कंपनी की ओर से मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स के लिए 13,695,466 शेयरों का ओएफएस (OFS) भी लाया जाएगा.


  • 11:39 (IST) 01 Nov 2022
    Airtel: शेयर पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है, हालांकि कोई टारगेट तय नहीं किया है. जेपी मॉर्गन ने Bharti Airtel के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 860 रुपये का टारगेट दिया है. सीएलएसए ने निवेश की सलाह देते हुए 930 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि सिटी ने टारगेट प्राइस 860 रुपये से बढ़ाकर 955 रुपये कर दिया है.


  • 10:45 (IST) 01 Nov 2022
    Tata Steel के शेयरों में कमजोरी

    टाटा ग्रुप के मेटल शेयर Tata Steel में आज कमजोरी नजर आ रही है. आज शेयर 2.5 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर होकर 99 रुपये के नीचे आ गया. कंपनी ने सोमवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जो कमजोर रहे. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 90 फीसदी घट गया है. मार्जिन में भी 17 फीसदी से ज्यादा कमी आई है.


  • 09:12 (IST) 01 Nov 2022
    Petrol-Diesel Latest Rates

    देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर आज 1 नवंबर को किसी तरह की राहत नहीं मिली है. कल तक ऐसी खबरें आ रही थीं कि आज से तेल की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की कमी की जा सकती है. लेकिन तेल कंपनियों ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में आज 93 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है.


  • 08:56 (IST) 01 Nov 2022
    आज इन कंपनियों के नतीजे

    आज यानी 1 नवंबर 2022 को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Sun Pharma, Adani Ports and Special Economic Zone, Tech Mahindra, UPL, PNB, FSN E-Commerce Ventures (Nykaa), Karnataka Bank, LIC Housing Finance, Chambal Fertilisers & Chemicals, Cholamandalam Investment and Finance Company, CMS Info Systems, Dhanuka Agritech, JK Tyre & Industries, Kansai Nerolac Paints, Macrotech Developers, Varun Beverages, Voltas और Whirlpool शामिल हैं.


  • 08:56 (IST) 01 Nov 2022
    Glenmark Pharmaceuticals News

    ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स इंक (यूएसए) ने नोवार्टिस फार्मास्युटिकल्स कॉर्पोरेशन के फिंगोलिमोड कैप्सूल, 0.5 मिलीग्राम, गिलेन्या 1 कैप्सूल का सामान्य संस्करण, 0.5 मिलीग्राम लॉन्च किया. सितंबर 2022 को समाप्त 12 महीने की अवधि के लिए IQVIA बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, गिलेंया कैप्सूल, 0.5 मिलीग्राम बाजार ने लगभग 1.8 बिलियन डॉलर की सालाना बिक्री हासिल की.


  • 08:56 (IST) 01 Nov 2022
    Tata Steel News

    Tata Steel का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 87 फीसदी बढ़कर 1,514 करोड़ रुपये रहा है. वहीं रेवेन्‍यू फ्लैट 59,878 करोड़ रुपये रहा. हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा 80 फीसदी घटा है.


  • 08:55 (IST) 01 Nov 2022
    Larsen & Toubro News

    L&T का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 22.5 फीसदी बढ़कर 2,229 करोड़ रहा है. रेवेन्‍यू 23 फीसदी बढ़कर 42,763 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने इस तिमाही में 51,914 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया है. कंसो ऑर्डरबुक सितंबर के अंत तक 372,381 करोड़ रहा है.


  • 08:55 (IST) 01 Nov 2022
    Equitas Small Finance Bank News

    Equitas Small Finance Bank का मुनाफा सालाना आधार पर करीब तीन गुना होकर 116 करोड़ रहा है. लोन डिस्‍बर्सल में अच्‍छी ग्रोथ के चलते मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 41 करोड़ का मुनाफा हुआ था.


  • 08:55 (IST) 01 Nov 2022
    Bharti Airtel News

    Airtel का मुनाफा सालाना आधार पर 89 फीसदी बढ़कर 2,145 करोड़ रहा है. वहीं कुल रेवेन्‍यू 22 फीसदी बढ़कर 34,527 करोड़ रुपये रहा है.


  • 08:54 (IST) 01 Nov 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में फिर नरमी देखने को मिल रही है. क्रूड 94 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 4.025 फीसदी पर है.


  • 08:54 (IST) 01 Nov 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.63 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.21 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.43 फीसदी तो हैंगसेंग में 3.67 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.71 फीसदी और कोस्‍पी में 1.50 फीसदी मजबूती है. शंघाई कंपोजिट भी 1.70 फीसदी मजबूत हुआ है.


  • 08:53 (IST) 01 Nov 2022
    अमेरिकी बाजारों में कमजोरी

    अमेरिकी बाजारों में सोमवार को कमजोरी देखने को मिली. सोमवार को Dow Jones में 128.85 अंकों या 0.39फीसदी की गिरावट रही और यह 32,732.95 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 0.75 फीसदी कमजोर होकर 3,871.98 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 1.03 फीसदी टूटकर 10,988.15 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo