/financial-express-hindi/media/post_banners/14UFC0OIZZBx2HAeWema.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. हालांकि आईटी शेयरों ने इस गिरावट को कम किया है. निफ्टी आईटी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है. सेंसेक्स 200 अंक टूट गया है. जबकि निफ्टी 17250 के नीचे बंद हुआ है. बाजार में आईटी को छोड़कर चौतरफा बिकवली देखी गई है. बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली. मेटल और फार्मा इंडेक्स भी कमजोर बंद हुए हैं. एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में भी कमजोरी रही है.
फिलहाल सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट रही है और यह 57,991 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 74 अंक टूटकर 17241 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. हालांकि आईटी शेयरों में खरीदारी रही. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, TCS, WIPRO, TECHM, HCLTECH, MARUTI, INFY शामिल हैं.
- 14:03 (IST) 10 Oct 2022Paytm के शेयर में तेजी, लोन बिजनेस मजबूत
डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में आज 2 फीसदी तक तेजी देखी गई. पेटीएम ने बताया कि सितंबर तिमाही में पेटीएम द्वारा लोन डिस्बर्समेंट की कुल संख्या बढ़कर लगभग 92 लाख हो गई, जो एक साल पहले 28.41 लाख थी. सालाना आधार पर इसमें 224% का उछाल आया है. वैल्यू में इसमें 482 फीसदी तेजी आई.
- 13:58 (IST) 10 Oct 2022JPVL बेचेगी सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JPVL) ने मध्यप्रदेश के निगरी में स्थित अपनी सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई को अन्य गैर-प्रमुख संपत्तियों के साथ बेचने को मंजूरी दी है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. जेपीवीएल ने शेयर बाजारों को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 अक्टूबर, 2022 को हुई बैठक में निगरी सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई के साथ ही अन्य गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों को बेचने का फैसला किया.
- 11:50 (IST) 10 Oct 2022Tracxn Technologies IPO पर एक्सपर्ट
एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस Tracxn Tech के आईपीओ पर पॉजिटिव नजर नहीं आ रहे. बल्कि इसे Avoid करने की सलाह भी दे रहे हैं. Swastika Investmart Ltd. के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, आयुश अग्रवाल ने Tracxn Tech के IPO में Avoid की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Tracxn Tech के IPO को कोई रेटिंग नहीं दी है.
- 11:49 (IST) 10 Oct 2022Tracxn Technologies का IPO खुला
प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज का 309 करोड़ रुपये का आईपीओ आज यानी 10 अक्टूबर को खुल गया है. कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 75-80 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 12 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है.
- 09:12 (IST) 10 Oct 2022Suzlon Energy News
विनोद आर तांती को सीएमडी नियुक्त करने के लिए सुजलॉन एनर्जी को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. बोर्ड ने 6 अक्टूबर, 2025 तक 3 साल की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में विनोद आर तांती की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
- 09:11 (IST) 10 Oct 2022PNB Housing Finance News
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने विनय गुप्ता को सीएफओ नियुक्त किया है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने विनय गुप्ता को मुख्य वित्तीय अधिकारी और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों के रूप में नियुक्त किया है. विनय गुप्ता की सीएफओ के रूप में नियुक्ति 26 अक्टूबर से प्रभावी होगी.
- 09:11 (IST) 10 Oct 2022Star Health News
Star Health ने Q2FY23 के लिए ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है. सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का 5,655.1 करोड़ रुपये का (प्रोविजनल) ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम रहा. हेल्थ रिटेल सेग्मेंट में 21 फीसदी सालाना ग्रोथ रही और यह 4,306.4 करोड़ रुपये रहा.
- 09:11 (IST) 10 Oct 2022HCL Tech News
आईटी कंपनी अगले दो साल में मेक्सिको में 1,300 लोगों को नियुक्त करने की योजना बना रही है।.इस कदम से उस देश में 2,400 लोगों के अपने मौजूदा कर्मचारी आधार को मजबूत करने की उम्मीद है.
- 09:10 (IST) 10 Oct 2022HDFC News
HDFC अगले सप्ताह निजी प्लेसमेंट के आधार पर बाॉन्ड जारी करके 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा. बेस इश्यू साइज 1,000 करोड़ रुपये है, जिसमें 11,000 करोड़ रुपये तक के सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने का विकल्प है.
- 09:10 (IST) 10 Oct 2022TCS News
Tata Group की IT प्रमुख कंपनी टीसीएस का शेयर सितंबर तिमाही के नतीजों के पहले फोकस में रह सकता है. आईटी सेक्टर के लिए चुनौतियों के बीच बाजार की नजर कंपनी के नतीजों पर रहेगी.
- 09:10 (IST) 10 Oct 2022Tata Motors News
JLR की बिक्री में Q2FY23 के दौरान 11.8 फीसदी की बढ़ोतरी रही है. लेकिन 1HFY23 में वॉल्यूम 23 फीसदी घटा है. जगुआर लैंड रोवर ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 88,121 वाहन बेचे, जो पिछली तिमाही की तुलना में 11.8 फीसदी अधिक है. लेकिन एक साल पहले की अवधि से 4.9 फीसदी कम है.
- 09:09 (IST) 10 Oct 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में तेजी बनी हुई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड 92 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.888 फीसदी पर है.
- 09:09 (IST) 10 Oct 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.41 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 करीब 0.71 फीसदी टूट गया है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.19 फीसदी और हैंगसेंग में 2.57 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 1.37 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी में 0.22 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.59 फीसदी कमजोरी है.
- 09:09 (IST) 10 Oct 2022स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर
यूएस मार्केट की बात करें तो स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर हुए हैं. वहीं शुक्रवार को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. Dow Jones में 630 अंकों की कमजोरी रही और यह 29,296.79 के लेवल पर बंद हुआ था. NASDAQ में 421 अंकों की कमजोरी रही और यह 10,652.40 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 इंडेक्स में करीब 105 अंकों की कमजोरी रही और यह 3,639.66 के लेवल पर बंद हुआ.