scorecardresearch

Stock Market Closing: सेंसेक्स 773 अंक टूटा, निफ्टी 17375 पर बंद, IT शेयरों में बिकवाली, SBI-इंफोसिस टॉप लूजर्स

सेंसेक्स 773 अंक गिरकर 58,153 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 231 अंक कमजोर होकर 17375 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के टॉप लूजर्स में TECHM, INFY, HCLTECH, SBI और HDFC शामिल हैं.

सेंसेक्स 773 अंक गिरकर 58,153 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 231 अंक कमजोर होकर 17375 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के टॉप लूजर्स में TECHM, INFY, HCLTECH, SBI और HDFC शामिल हैं.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market Closing: सेंसेक्स 773 अंक टूटा, निफ्टी 17375 पर बंद, IT शेयरों में बिकवाली, SBI-इंफोसिस टॉप लूजर्स

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में जमकर बिकवाली रही है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में जमकर बिकवाली रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स भारी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 800 अंकों करीब टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 17400 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में जमकर बिकवाली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. आटो इंडेक्स 1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी कमजोरी रही है. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली और सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. लार्जकैप शेयरों में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स 773 अंक गिरकर 58,153 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 231 अंक कमजोर होकर 17375 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के टॉप लूजर्स में TECHM, INFY, HCLTECH, SBI और HDFC शामिल हैं. यूएस में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में 4 दशक की सबसे ज्यादा तेजी है यह 2 फीसदी के पार चला गया. जिससे दुनियाभर के बाजारों के सेंटीमेंट बिगड़े हैं.


  • 15:20 (IST) 11 Feb 2022
    IT शेयरों में भारी गिरावट

    आज के कारोबार में IT शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी पर इंडेक्स 2.70 फीसदी या करीब 954 अंक टूट गया है. इंडेक्स पर सभी शेयर लाल निशान में हैं. MINDTREE में 4 फीसदी, TECHM में 3 फीसदी, INFY में 2.5 फीसदी गिरावट है. जबकि HCLTECH, WIPRO और TCS में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट है.


  • 13:56 (IST) 11 Feb 2022
    Trent Ltd में फ्लैट ट्रेडिंग

    दिसंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी करने के बाद आज टाटा ग्रुप के स्टॉक Trent Ltd में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर आज 1099 रुपये से 1055 रुपये के बीच बना हुआ है. कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 79 फीसदी बढ़कर 199 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 111 करोड़ रुपये था. Trent Ltd में शेयर बाजार के दिग्गज राधाकिशन दमानी ने भी निवेश किया है.


  • 12:55 (IST) 11 Feb 2022
    निफ्टी पर टेक्निकल व्यू

    Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि निफ्टी के लिए 17600-17650 पर इंडेक्स के लिए मजबूत रेजिस्टेंस बना है. जबकि 17300 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है. निफ्टी के लिए 1700-16800 का लेवल क्रिटिकल डिमांड जोन है. ओवरआल जबतक यह 16800 के पार बना रहता है, बाजार को लेकर बुलिश व्यू है. निफ्टी के लिए 17800 के लेवल पर मल्टीपल रेजिस्टेंस है, जिसके ब्रेक होने पर इंडेक्स फ्रेश आल टाइम हाई पर पहुंच सकता है.


  • 11:50 (IST) 11 Feb 2022
    M&M पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटी ने शेयर को पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह दी है और टारगेट 913 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 1125 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 1220 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले शेयर पर ओवरवेट है और टारगेट 1117 रुपये का दिया है. बैंक आफ अमेरिका ने न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट 920 रुपये का कर दिया है.


  • 11:49 (IST) 11 Feb 2022
    बाजार में बढ़ी गिरावट

    घरेलू शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है. सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 17300 के करीब आ गया है. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में जमकर बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.


  • 11:48 (IST) 11 Feb 2022
    M&M का शेयर टूटा

    आटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. शुरूआती कारोबार में जहां शेयर में तेजी रही, वहीं अब यह लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. शेयर 2 फीसदी से ज्यादा अूटकर 838 रुपये पर आ गया है. शेयर गुरूवार को 853 रुपये पर बंद हुआ था.


  • 10:31 (IST) 11 Feb 2022
    Zomato के शेयरों में बड़ी गिरावट

    तिमाही नतीजों के बाद Zomato के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में Zomato में 7 फीसदी की गिरावट है और यह 87 रुपये के भाव पर आ गया है. गुरूवार को यह 94 रुपये पर बंद हुआ था. Zomato में रिकॉर्ड हाई से करीब 50 फीसदी गिरावट आ चुकी है.


  • 08:16 (IST) 11 Feb 2022
    शनिवार को ये कंपनियां जारी करेंगी नतीजे

    शनिवार यानी 12 फरवरी को भी कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इनमें Ashoka Buildcon, Atul Auto, Dilip Buildcon, DB Realty, Galaxy Surfactants, Hindustan Copper, Jain Irrigation, KRBL, Max Healthcare, Muthoot Finance, Nureca, PNC Infratech, Ramco Systems और Shalimar Paints शामिल हैं.


  • 08:14 (IST) 11 Feb 2022
    आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज 11 फरवरी को कुछ बड़ी और छोटी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं. इनमें प्रमुख रूप से ONGC, Divis Labs, Ashok Leyland, Motherson Sumi Systems, Oil India, India Cements, Anupam Rasayan, Apollo Hospitals, Mrs Bectors Food, Force Motors, Fortis Healthcare, Glenmark, Godrej Industries, HUDCO, Indigo Paints, Inox Wind, MOIL, Nazara Technologies, NHPC, Power Finance Corporation, Shree Renuka Sugars, Sapphire Foods, Sobha, Star Health, Ujjivan Financial Services और Voltas शामिल हैं.


  • 08:11 (IST) 11 Feb 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    आज यानी 11 फरवरी के कारोबार में NSE पर F&O के तहत 3 शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी. जिन 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी उनमें BHEL, Punjab National Bank और SAIL शामिल हैं.


  • 08:10 (IST) 11 Feb 2022
    FII और DII डाटा

    10 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1732.58 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1727.23 करोड़ रुपये का निवेश बाजार में किया.


  • 08:08 (IST) 11 Feb 2022
    एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख है. SGX Nifty 1 फीसदी कमजोर हुआ है. निक्केई 225 और स्ट्रेट टाइम्स में तेजी है तो हैंगसेंग, कोस्पी और ताइवान वेटेड में गिरावट है. हालांकि शंघाई कंपोजिट भी हरे निशान में है.


  • 08:07 (IST) 11 Feb 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट

    इनफ्लेशन डाटा आने के बाद से स्टॉक फ्यूचर्स फ्लैट दिख रहे हैं. वहीं गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट रही. Dow Jones में 526 अंकों की कमजोरी रही. NASDAQ में 305 अंकों की कमजोरी देखने को मिली. S&P 500 इंडेक्स भी 83 अंक गिरकर 4,504 के स्तर पर बंद हुआ. यूएस में महंगाई डाटा आने के बाद से निवेशकों के सेंटीमेंट खराब हुए. कीमतों में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. निवेशकों में डर बना है कि महंगाई को कंट्रोल करने के लिए यूएस फेड आगे और सख्त रुख अपना सकता है. 10 साल का ट्रीजरी यील्ड 2 फीसदी के पार चला गया.


  • 08:05 (IST) 11 Feb 2022
    गुरूवार को बाजार का हाल

    गुरूवार को RBI पॉलिसी एलान के बाद शेयर बाजार में तेजी दिखी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. सेंसेक्स 460 अंक बढ़कर 58926 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 142 अंक बढ़कर 17606 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही और तीनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए. टॉप गेनर्स में TATASTEEL, INFY, HDFCBANK और HDFC शामिल रहे.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Zomato Dow Jones Industrial