scorecardresearch

Stock Market: बाजार कमजोर होकर बंद, सेंसेक्स 276 अंक टूटा, निफ्टी 16167 पर, LT-NTPC टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में 276 अंकों की गिरावट रही है और यह 54,088.39 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 73 अंक टूटकर 16167 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 276 अंकों की गिरावट रही है और यह 54,088.39 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 73 अंक टूटकर 16167 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार कमजोर होकर बंद, सेंसेक्स 276 अंक टूटा, निफ्टी 16167 पर, LT-NTPC टॉप लूजर्स

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली आ गई. (image: pixabay)

Stock Market Updates Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली आ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए है. सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है, जबकि निफ्टी भी 16200 के नीचे आ गया है. फिलहाल सेंसेक्स में 276 अंकों की गिरावट रही है और यह 54,088.39 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 73 अंक टूटकर 16167 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 10 हरे निशान में. AXISBANK, INDUSINDBK, HDFC और KOTAKBANK आज के टॉप गेनर्स में हैं. जबकि LT, NTPC, BAJFINANCE और MARUTI टॉप लूजर्स में हैं.

आज के कारोबार में आईटी और आटो शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं आटो इंडेक्स में भी आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. एफएमसीजी और फार्मा शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला. हालांकि निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.80 फीसदी और 0.50 फीसदी मजबूत बंद हुए. मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं.

Advertisment

  • 11:34 (IST) 11 May 2022
    24 घंटे में कोरोना के 2897 नए मामले

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2897 नए मामले सामने आए हैं. अब तक देश भर में 4,31,10,586 केसेज सामने आ चुके हैं. हालांकि एक्टिव केसेज गिरकर 19,494 रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 54 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 5,24,157 की जान जा चुकी है.


  • 11:30 (IST) 11 May 2022
    LIC IPO latest GMP

    बाजार में भारी उतार चढ़ाव के बीच बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के IPO का ग्रे मार्केट में क्रेज घट गया है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) देखें तो लिस्टिंग को लेकर संकेत लगातार कमजोर हो रहे हैं. मार्केट आब्जर्व करने वालों के अनुसार ग्रे मार्केट में शेयर का भाव घटकर 10 रुपये पर आ गया है. IPO के पहले दिन ग्रे मार्केट में LIC का प्रीमियम 100 रुपये के पार चला गया था. इस लिहाज से इसमें 10 गुना से ज्यादा कमजोरी आई है.


  • 09:59 (IST) 11 May 2022
    Delhivery IPO: खुल गया 5235 करोड़ का इश्यू

    Delhivery IPO: भारत की लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Delhivery का आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 15 मई से खुल रहा है. यह निवेश के लिए 13 मई तक खुला रहेगा. इश्यू के जरिए कंपनी की 5235 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस लिहाज से यह एलआईसी के बाद साल 2022 का दूसरा सबसे बड़ा IPO है. इस इश्यू के तहत 4 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, वहीं 1235 करोड़ का OFS होगा. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया है.


  • 09:59 (IST) 11 May 2022
    Torrent Power Q4FY22 Results

    Torrent Power को वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 487.4 करोड़ रुपये का कंसो घाटा हुआ है. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 398 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. Q4FY22 में आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 3744 करोड़ रुपये हो गया. जबकि EBITDA 15 फीसदी YoY बढ़कर 1088 करोड़ रुपये रहा.


  • 09:58 (IST) 11 May 2022
    Vodafone Idea Q4FY22 Results

    Vodafone Idea को मार्च तिमाही में 6,563.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी अपना घाटा कम करने में कामयाब रही है. हायर आपरेटिंग इनकम और ARPU के चलते घाटा कम हुआ है. इस दौरान रेवेन्यू तिमाही आधार पर 5.4 फीसदी बढ़कर 10,239.50 करोड़ रुपये रहा है. टैरिफ हाइक का फायदा कंपनी को मिला है. मार्च 2022 तक कंपनी के पास कुल 24.38 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. EBITDA तिमाही आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 4,649 करोड़ रहा, जबकि मार्जिन 610 bps सुधरकर 45.4 फीसदी हो गया.


  • 09:58 (IST) 11 May 2022
    Cipla Q4FY22 Results

    फार्मा कंपनी Cipla का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी घटकर 370.7 करोड़ रुपये रहा है. लोअर आपरेटिंग इनकम और सहयोगी कंपनी एसोसिएट कंपनी Avenue Therapeutics Inc में निवेश के चलते कंपनी के मुनाफे पर असर हुआ है. मार्च तिमाही के दौरान रेवेन्यू 14.2 फीसदी बढ़कर 5260.33 करोड़ रुपये रहा है. वहीं EBITDA 6 फीसदी घटकर 750 करोड़ रुपये रहा.


  • 09:58 (IST) 11 May 2022
    Welspun India Q4FY22 Results

    Welspun India का मुनाफा मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 62 फीसदी घटकर 51.25 करोड़ रुपये रहा है. लोअर आपरेटिंग इनकम, लोअर अदर इनकम और कमजोर टॉपलाइन ग्रोथ से मुनाफा घटा है. इसी अवधि के दौरान रेवेन्यू 4.3 फीसदी बढ़कर 2,227 करोड़ रुपये और EBITDA 29.3 फीसदी बढ़कर 226.5 करोड़ रुपये हो गया.


  • 09:57 (IST) 11 May 2022
    Wipro

    आईटी सर्विसेज कंपनी Wipro ने अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रांसफॉर्मेशन को सपोर्ट देने के लिए क्रेडिट एग्रीकोल समूह के कॉर्पोरेट और निवेश बैंक डिवीजन, क्रेडिट एग्रीकोल सीआईबी के साथ अपने स्ट्रैटेजिक एग्रीमेंट को बढ़ाया है.


  • 08:05 (IST) 11 May 2022
    आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज यानी 11 मई 2022 को कछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करने जा रही हैं. इनमें Adani Ports, Punjab National Bank, Indian Bank, Petronet LNG, Balaji Amines, Birla Corporation, Kalyan Jewellers India, KSB, Lakshmi Machine Works, NCC, Relaxo Footwears, Sagar Cements, SKF India, Butterfly Gandhimathi Appliances, Century Enka और Cholamandalam Financial Holdings प्रमुख हैं.


  • 08:05 (IST) 11 May 2022
    FII और DII डाटा

    मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 3,960.59 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 2,958.40 करोड़ रुपये निवेश किए.


  • 08:03 (IST) 11 May 2022
    Brent Crude Price

    ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 104 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 101 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.995 फीसदी पर पहुंच गई है.


  • 08:02 (IST) 11 May 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.23 फीसदी गिरावट है, हालांकि निक्केई 225 में 0.20 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग 0.16 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. ताइवान वेटेड में 0.63 फीसदी, कोस्पी में 0.11 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट में 0.68

    फीसदी बढ़त है.


  • 08:02 (IST) 11 May 2022
    Dow Jones टूटकर बंद

    अप्रैल CPI डाटा के पहले अमेरिकी बाजारों में भी निवेशक सतर्क नजर आए हैं. मंगलवार को Dow Jones में 84.96 अंकों या 0.26 फीसदी की गिरावट रही और यह 32,160.74 के स्तर पर बंद हुआ है. S&P 500 इंडेक्स 0.25 फीसदी मजबूत होकर 4,001.05 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि Nasdaq 0.98 फीसदी बढ़कर 11,737.67 के लेवल पर बंद हुआ. बाजार को अब नए पॉजिटिव सेंटीमेंट की तलाश है. वहीं आज यानी बुधवार को अप्रैल महीने के CPI डाटा पर बाजार की नजर रहेगी.


Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Prices Dow Jones Industrial Inflation