scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 1181 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18350 पर, HDFC ट्विंस टॉप गेनर्स, Nykaa में जोरदार रैली

Stock Market Today: सेंसेक्‍स में 1181 अंकों की तेजी है और यह 61,795.04 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 322 अंक बढ़कर 18350 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market Today: सेंसेक्‍स में 1181 अंकों की तेजी है और यह 61,795.04 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 322 अंक बढ़कर 18350 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 1181 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18350 पर,  HDFC ट्विंस टॉप गेनर्स, Nykaa में जोरदार रैली

Stock Market: मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में शानदार तेजी रही है. सेंसेक्‍स करीब 1200 अंक मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 18350 पर पहुंच गया है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 1181 अंकों की तेजी है और यह 61,795.04 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 322 अंक बढ़कर 18350 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में रैली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 4 फीसदी मजबूत हुआ है.. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स 1 और 2 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए हैं. जबकि मेटल इंडेक्‍स में 2 फीसदी मजबूती है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्‍स 30 के 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HDFC, HDFCBANK, INFY, TECHM, HCLTECH, TCS, WIPRO, RIL शामिल हैं. टॉप लूजर्स में M&M, SBI, KOTAKBANK, DRREDDY, ICICIBANK शामिल हैं.


  • 15:10 (IST) 11 Nov 2022
    Inox Green Energy Services: अबतक 28% सब्‍सक्राइब

    Inox Green Energy Services का आईपीओ पहले दिन दोपहर 2:30 बजे तक 0.28 गुना या 28 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 57 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा 1 फीसदी भरा है. वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशन बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा अबतक 32 फीसदी भरा है.


  • 15:10 (IST) 11 Nov 2022
    Five Star Business Finance: 100 फीसदी भी नहीं भरा

    Five Star Business Finance का आईपीओ को निवेशकों ने ज्‍यादा भाव नहीं दिया है. तीसरे दिन दोपहर 2:30 बजे तक यह सिर्फ 0.59 गुना या 59 फीसदी ही सब्‍सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 9 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍स 38 फीसदी भरा है. वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशन बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा अबतक 162 फीसदी भरा है.


  • 15:09 (IST) 11 Nov 2022
    Archean Chemical: 13.5 गुना सब्‍सक्राइब

    Archean Chemical Industries का आईपीओ तीसरे दिन दोपहर 2:30 बजे तक करीब 13.5 गुना या 1354 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 7.10 गुना या 710 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा 9.82 गुना या 982 फीसदी भरा है. वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशन बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा अबतक 17.74 गुना या 1774 फीसदी फीसदी भरा है.


  • 13:35 (IST) 11 Nov 2022
    Zomato में जोरदार तेजी

    ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 12 फीसदी मजबूत होकर 72 रुपये के भाव पर पहुंच गया. गुरूवार को नतीजे वाले दिन शेयर 64 रुपये पर बंद हुआ था. असल में सितंबर तिमाही में कंपनी अपना घाटा कम करने में कामयाब रही है. दूसरी तिमाही में Zomato का घाटा कम होकर 250.8 करोड़ रुपये रह गया है.


  • 12:16 (IST) 11 Nov 2022
    अशोक लेलैंड को 199 करोड़ का मुनाफा

    हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कर के बाद लाभ 199 करोड़ रुपये रहा है. वाहन बिक्री में बढ़ोतरी से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी को 83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. अशोक लेलैंड ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका रेवेन्‍यू बढ़कर 8,266 करोड़ रुपये हो गया है.


  • 11:58 (IST) 11 Nov 2022
    Nykaa के शेयर में 19% आई तेजी

    Nykaa के शेयरों में आज 19 फीसदी की जोरदार तेजी है. शेयर 226 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. जबकि गुरूवार को यह 188 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी ने निवेशकों को 5:1 रेश्‍यो में बोनस शेयर देने का एलान किया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट आज 11 नवंबर को है. वहीं एक्‍स डेट 10 नवंबर को था. एक्‍स डेट के दिन विदेशी निवेशकों ने निवेश किया है.


  • 11:22 (IST) 11 Nov 2022
    DCX Systems की बंपर लिस्टिंग

    बंगलुरू बेस्ड केबल्स और वायर हारनेस एसेंबलीज मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) के आईपीओ (IPO) की आज यानी 11 नवंबर को शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग हुई है. DCX Systems का शेयर इश्‍यू प्राइस की तुलना में 38 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ है. हर शेयर में लिस्टिंग पर निवेशकों को 79 रुपये का मुनाफा हुआ है.


  • 11:21 (IST) 11 Nov 2022
    Inox Green Energy IPO

    Inox Wind की सब्सिडियरी Inox Green Energy Services का IPO आज खुल गया है. इश्‍यू साइज 740 करोड़ रुपये है. प्राइस बैंड 61-65 रुपये प्रति शेयर है. इसमें 15 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ में 370 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किये जाएंगे, जबकि इसकी प्रमोटर कंपनी 370 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेगी.


  • 09:30 (IST) 11 Nov 2022
    12 नवंबर को इन कंपनियों के नतीजे

    शनिवार 12 नवंबर को Aurobindo Pharma के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Brigade Enterprises, Hindustan Copper, India Pesticides, JK Cement, Manappuram Finance, Paras Defence, Space Technologies, Patanjali Foods, Skipper और Trident भी अपने नतीजे जारी करेंगी.


  • 09:30 (IST) 11 Nov 2022
    आज LIC, M&M, Adani Power के नतीजे

    आज यानी 11 नवंबर को LIC और Adani Power के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. वहीं Mahindra & Mahindra भी अपने नतीजे जारी करेगी. इनके अलावा Hindalco Industries, ABB India, Alkem Lab, Alembic Pharma, Ashoka Buildcon, Astral, Bharat Dynamics, BHEL, Delhivery, Emami, Exide, Fortis Healthcare, Glenmark, Hindustan Aeronautics, Ipca Laboratories और Lemon Tree Hotels के भी नतीजे आएंगे.


  • 09:29 (IST) 11 Nov 2022
    The Indian Hotels Company News

    टाटा ग्रुप कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 129.59 करोड़ रुपये रहा है; एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 130.92 करोड़ का घाटा हुआ था.


  • 09:29 (IST) 11 Nov 2022
    Adani Green Energy News

    Adani Green Energy का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 149 करोड़ रहा है. हायर रेवेन्‍यू के चलते कमाई बढ़ी है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 100 करोड़ का मुनाफा हुआ था.


  • 09:29 (IST) 11 Nov 2022
    Nykaa News

    तीन संस्थाओं- लाइटहाउस इंडिया फंड III, माला गोपाल गांवकर और नरोत्तम एस सेखसरिया- ने Nykaa की मूल फर्म FSN E-Commerce Ventures के 2,84,34,390 शेयरों को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 491.35 करोड़ रुपये में औसतन 171.75 रुपये से 173.70 रुपये के औसत मूल्य पर बेचा है. एनएसई और बीएसई के पास उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार यह जानकारी दी गई है.


  • 09:29 (IST) 11 Nov 2022
    Adani Power News

    कंपनी ने सहायक, सपोर्ट प्रॉपर्टीज (SPPL) में अपनी 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी AdaniConnex को बेचने के लिए एक एमओयू किया है. ट्रांजेक्‍शन वैल्‍यू 1556.5 करोड़ रुपये है. ACX प्रमोटर ग्रुप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज और EdgeConneX के बीच 50:50 का ज्‍वॉइंट वेंचर है.


  • 09:28 (IST) 11 Nov 2022
    Zomato News

    Zomato को सितंबर तिमाही में 251 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 430 करोड़ का घाटा हुआ था. कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 62 फीसदी बढ़कर 1661 करोड़ हो गया है. EBITDA लॉस 311 करोड़ रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 536 करोड़ था.


  • 09:28 (IST) 11 Nov 2022
    Eicher Motors News

    Eicher Motors का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 76 फीसदी बढ़कर 657 करोड़ हो गया है. रेवेन्‍यू करीब 56 फीसदी बढ़कर 3,519 करोड़ रहा है. EBITDA सालाना आधार पर 75 फीसदी बढ़कर 821.4 करोड़ रहा है. मार्जिन भी 20.9 फीसदी से बढ़कर 23.3 फीसदी हो गया है. Royal Enfield में इस दौरान 2.03 लाख यूनिट सेल की.


  • 09:27 (IST) 11 Nov 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी आई है. क्रूड 94 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.811 फीसदी पर है.


  • 09:27 (IST) 11 Nov 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.74 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 2.75 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.63 फीसदी और हैंगसेंग में 5.41 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 3.61 फीसदी की तेजी दिख रही है, जबकि कोस्‍पी में 2.82 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में 1.26 फीसदी की तेजी है.


  • 09:27 (IST) 11 Nov 2022
    अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones में 1201.43 अंकों की तेजी रही और यह 33,715.37 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 5.54 फीसदी तेजी रही और यह 3,956.37 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 7.35 फीसदी बढ़त रही और यह 11,114.15 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo