scorecardresearch

Stock Market: बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्‍स 844 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16984 पर, Titan-RIL टॉप गेनर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 844 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57147 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 257 अंकों की गिरावट रही है और यह 16984 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 844 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57147 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 257 अंकों की गिरावट रही है और यह 16984 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Stock Market: बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्‍स 844 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16984 पर, Titan-RIL टॉप गेनर्स

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में करीब 850 अंकों की गिरावट रही है. वहीं निफ्टी 17000 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स निफ्टी पर 1 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए. ऑटो इंडेक्‍स 1.5 फीसदी तो आईटी इंडेक्‍स 2 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए. मेटल इंडेक्‍स में 2 फीसदी गिरावट रही. फार्मा, एफएमसीजी और रियल्‍टी शेयरों में बिकवाली रही.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 844 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57147 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 257 अंकों की गिरावट रही है और यह 16984 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में INDUSINDB, TATASTEEL, TECHM, INFY, TITAN, RIL, Maruti, HUL शामिल हैं.

Advertisment

  • 14:48 (IST) 11 Oct 2022
    सुजलॉन एनर्जी: 1200 करोड़ का राइट्स इश्‍यू

    सुजलॉन एनर्जी का 1,200 करोड़ रुपये का राइट्स इश्‍यू मंगलवार को खुला. यह इश्‍यू पूरा सब्‍सक्राइब हो गया. कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके साथ ही वह 583.5 करोड़ रुपये का कर्ज चुका सकेगी.


  • 14:43 (IST) 11 Oct 2022
    Tracxn Technologies IPO को कैसा रिस्‍पांस

    Tracxn Technologies के IPO को निवेशकों का सुस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. अबतक यह इश्‍यू ओवरआल 0.38 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी का कोटा रिजर्व है और अबतक यह 0.11 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व रखा गया है और यह करीब 200 फीसदी या 2 गुना भरा है. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और अबतक यह जीरों फीसदी भरा है.


  • 11:13 (IST) 11 Oct 2022
    Infosys Stock Price: तेजी के बाद गिरावट

    Infosys के शेयरों में शुरूआती तेजी के बाद अब कमजोरी देखने को मिल रही है. आज शेयर मजबूत होकर 1480 रुपये पर गया. वहीं फिॅर कमजोर होकर 1442 रुपये पर आ गया है. कंपनी के बोर्ड की 13 अक्‍टूबर को बैठक होने वाली है, जिसमें शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा.


  • 11:10 (IST) 11 Oct 2022
    TCS के शेयरों में कमजोरी

    आज TCS के शेयरों में कमजोरी है और यह करीब 1 फीसदी कमजोर होकर 3084 रुपये के भाव पर आ गया है. सोमवार को तिमाही नतीजों से पहले यह 3119 रुपये पर बंद हुआ था. TCS के मुनाफे और रेवेन्‍यू में ग्रोथ रही है, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन को लेकर चिंता दिखी. हालांकि मैनेजमेंट को आगे मजबूत ग्रोथ की उम्‍मीद है.


  • 09:16 (IST) 11 Oct 2022
    India Cements News

    India Cements ने स्प्रिंगवे माइनिंग को JSW सीमेंट को 477 करोड़ रुपये में बेचा है. सीमेंट कंपनी ने स्प्रिंगवे माइनिंग में अपनी पूरी हिस्सेदारी जेएसडब्ल्यू सीमेंट को बेच दी है. इसने JSW सीमेंट के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है और पूरी शेयरधारिता को 476.87 करोड़ रुपये में बेच दिया है. इसके साथ, स्प्रिंगवे माइनिंग कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नहीं रह गई है.


  • 09:16 (IST) 11 Oct 2022
    Adani Green News

    Inox Wind ने कहा कि उसकी शाखा आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी ने तीन विशेष प्रयोजन वाहनों में अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी अडानी फर्म को बेच दी है. Inox Wind ने अपनी सहायक शाखा, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के माध्यम से, विंड वन रेनर्जी, विंड थ्री एनर्जी और विंड फाइव एनर्जी में पूरी इक्विटी शेयरधारिता अडानी ग्रीन एनर्जी को बेच दी है.


  • 09:15 (IST) 11 Oct 2022
    Adani Ports News

    Adani Ports ने कहा कि उसे NCLT अहमदाबाद और NCLT हैदराबाद से गंगावरम पोर्ट (GPL) में शेष 58.1 फीसदी हिस्सेदारी की कंपोजिट स्‍कीम ऑफ अरेंजमेंट के माध्यम से मंजूरी मिल गई है. शेष 58.1 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ, APSEZ की GPL में 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी.


  • 09:15 (IST) 11 Oct 2022
    Infosys Share Buyback

    आईटी प्रमुख ने कहा कि उसका बोर्ड शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर फैसला करेगा. कंपनी बोर्ड 13 अक्टूबर 2022 को होने वाली अपनी बैठक में कंपनी के फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा.


  • 09:14 (IST) 11 Oct 2022
    Axis Bank News

    जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) हैदराबाद बेंच ने Axis Bank द्वारा अपनी शाखा जीवीके पावर (गोइंदवाल साहिब) के खिलाफ दायर एक दिवाला कार्यवाही याचिका को स्वीकार कर लिया है.


  • 09:14 (IST) 11 Oct 2022
    TCS News

    देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 8.4 फीसदी बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, TCS की आय दूसरी तिमाही में 18 फीसदी के उछाल के साथ 54,309 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी की आय एक साल पहले 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46,867 करोड़ रुपये थी. हालांकि, टीसीएस का ऑपरेटिंग मार्जिन 1.24 फीसदी घटकर 24 फीसदी रहा.


  • 09:14 (IST) 11 Oct 2022
    आज इन कंपनियों के नतीजे

    आज 11 अक्‍टूबर को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजों का एलान करने जा रही हैं. इनमें Delta Corp, GM Breweries, Gujarat Hotels, Supreme Infrastructure India और Trident Texofab शामिल हैं.


  • 09:13 (IST) 11 Oct 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की नरमी आई है. क्रूड 96 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 91 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.984 फीसदी के लेवल पर है.


  • 09:13 (IST) 11 Oct 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. SGX Nifty में 0.42 फीसदी और निक्‍केई 225 में 2.34 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में फ्लैट ट्रेडिंग है तो हेंगसेंग 1.75 फीसदी कमजोर हुआ है. तावान वेटेड और कोस्‍पी में 3.83 फीसदी और 2.21 फीसदी की गिरावट दिख रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट में मामूली तेजी है.


  • 09:12 (IST) 11 Oct 2022
    अमेरिकी बाजारों में गिरावट

    जेपी मॉर्गन ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका कुछ महीनों के लिए मंदी के दौर से गुजर सकता है. इससे सेंटीमेंट खराब हुए हैं. सोमवार को Nasdaq Composite 1.04 फीसदी टूटकर 10,542.10 के लेवल पर बंद हुआ जो 2 साल का लो है. S&P 500 इंडेक्‍स में 0.75 फीसदी गिरावट रही और यह 3,612.39 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones करीब 94 अंक टूटकर 29,202.88 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo