/financial-express-hindi/media/post_banners/3ZH7V3qCVDl9JPsKNPje.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 130 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 59,462.78 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 39 अंक मजबूत होकर 17698 के लेवल पर बंद हुआ है. आज बाजार में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा अूटकर बंद हुए. आटो इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हें. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. NTPC, SBIN, RELIANCE, TATASTEEL और ICICIBANK में बढ़त रही है. वहीं MARUTI, INFY, LT, TECHM और SUNPHARMA में गिरावट रही है.
- 13:29 (IST) 12 Aug 2022Dabur India News
डाबर इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन अमित बर्मन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. शुक्रवार को फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) के अंतर्गत आने वाली दिग्गज कंपनी डाबर ने इसकी जानकारी दी है. उनका इस्तीफा 10 अगस्त, 2022 से प्रभावी है. मौजूदा समय में कंपनी के नॉन एक्जीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन रहे मोहित बर्मन ने उनकी जगह ले ली है. फिलहाल अमित बर्मन भी बतौर नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे.
- 13:29 (IST) 12 Aug 2022Paytm के शेयरों में गिरावट
डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम Paytm के शेयरों में शुक्रवार को 6 फीसदी तक गिरावट आई है. शेयर आज 826 रुपये से टूटकर 775 रुपये के भाव पर आ गया है. एक प्रॉक्सी सलाहकार फर्म द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में विजय शेखर शर्मा की फिर से नियुक्ति पर सवाल उठाए जाने और आरबीआई द्वारा डिजिटल ट्रांजेक्शन स्पेस के लिए सख्त मानदंड जारी करने के बाद शेयरों में गिरावट आई है.
- 11:30 (IST) 12 Aug 2022Syrma SGS Tech IPO
सिरमा एसजीएस टेक (Syrma SGS Tech) का IPO आज शुक्रवार यानी 12 अगस्त को खुल गया है. इश्यू का साइज 840 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये तय किया गया है. ग्रेएक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी के पास R&D-बेस्ड इनोवेशन और एक अनुभवी मैनेजमेंट टीम है. कंपनी बिजनेस बेहतर है और वैल्युएशन भी वाजिब है. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हाई ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए इसमें निवेशक पैसा लगा सकते हैं.
- 10:26 (IST) 12 Aug 2022SAIL Stock Price
PSU मेटल शेयर स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 3 फीसदी मजबूत होकर 81 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 79 फीसदी घटकर 804 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि ये नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की शेयर पर मिली जुली राय है.
- 09:42 (IST) 12 Aug 2022Petrol, Diesel Price Today
कच्चे तेल की कीमतों में फिर तेजी आने लगी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतें फिर 100 डॉलर के करीब पहुंच गई हैं. हालांकि तेल कंपनियों ने कंज्यूमर्स को 12 अगस्त को भी राहत देना जारी रखा है. आज लगातार 79वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है.
- 09:40 (IST) 12 Aug 2022LIC, ONGC के तिमाही नतीजे आज
आज यानी 12 अगस्त को LIC और ONGC के जून तिमाही के नतीजे आएंगे. इनके अलावा Hero MotoCorp, Grasim Industries, Divis Labs, Aegis Logistics, Apollo Tyres, Astral, Bajaj Electricals, Bajaj Healthcare, Balaji Amines, Bharat Dynamics, Campus Activewear, Dilip Buildcon, Godrej Industries, Hindustan Aeronautics, India Cements, Muthoot Finance, SJVN और Varroc Engineering के भी तिमाही नतीजे आएंगे.
- 09:39 (IST) 12 Aug 2022Balaji Amines News
Balaji Amines की सब्सिडियरी बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स ने सेबी के पास इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए फंड जुटाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है. प्रस्ताव में 250 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर और बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स के कुछ मौजूदा और योग्य शेयरधारकों द्वारा 2.6 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है.
- 09:39 (IST) 12 Aug 2022Trent News
टाटा ग्रुप की कंपनी Trent सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई है. कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में 114.93 करोड़ रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 138.29 करोड़ का घाटा हुआ था.
- 09:39 (IST) 12 Aug 2022Aurobindo Pharma News
फार्मा कंपनी Aurobindo Pharma का मुनाफा सालाना आधार पर 32.4 फीसदी बढ़कर 520.4 करोड़ हो गया है. जबकि रेवेन्यू 9.4 फीसदी बए़कर 6,236 करोड़ रहा है. यूएस फॉर्मूलेशन बिजनेस 10.8 फीसदी बढ़ा है.
- 09:38 (IST) 12 Aug 2022Bata India News
फुटवियर कंपनी Bata India का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 71.82 फीसदी बढ़कर 119.37 करोड़ हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 69.47 करोउ़ का मुनाफा हुआ था. इस तिमाही हाइएस्ट सेल्स के चलते मुनाफा बढ़ा है.
- 09:26 (IST) 12 Aug 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में एक बार फिर तेजी आने लगी है. क्रूड 99 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 94 डॉलर प्रति बैरल के आस पास र्टेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.878 फीसदी पर है.
- 09:26 (IST) 12 Aug 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन
आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन है. SGX Nifty में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त है तो निक्केई 225 में 2.36 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.92 फीसदी और हैंगसेंग में 0.04 फीसदी की गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.27 फीसदी और कोस्पी में 0.07 फीसदी की बढ़त दिख रही है तो शंघाई कंपोजिट में 0.11 फीसदी की कमजोरी है.
- 09:25 (IST) 12 Aug 2022अमेरिकी बाजारों पर दबाव
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. गुरूवार को S&P 500 इंडेक्स में 0.07 फीसदी कमजोरी रही और यह 4,207.27 के स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq में 0.58 फीसदी गिरावट रही और यह 12,779.91 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow में 27 अंकों की मामूली तेजी रही और यह 33,336.67 के लेवल पर बंद हुआ है. गुरूवार को तीनों प्रमुख इंडेक्स बढ़त पर खुले थे, लेकिन बाद में इनमें बिकवाली आ गई.