scorecardresearch

Stock Market: निचले स्‍तरों से रिकवरी, सेंसेक्‍स 51 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18497 पर, INFY-TITAN टॉप लूजर्स

Stock Market News: आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली है.

Stock Market News: आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Stock Market: निचले स्‍तरों से रिकवरी, सेंसेक्‍स 51 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18497 पर, INFY-TITAN टॉप लूजर्स

Stock Market: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. हालांकि निचले स्‍तरों से अच्‍छी रिकवरी भी आई है. लेकिन आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में करीब 50 अंकों की गिरावट है तो Nifty 18500 के करीब आ गया है. आज के कारोबार में दोपहर बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली. ज्‍यादातर इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए. पीएसयू बैंक इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ. आईटी और फार्मा इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए. ऑटो, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्‍टी सहित अन्‍य इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं..

Snapdeal IPO Plan: स्नैपडील ने आईपीओ लाने की योजना टाली, Zomato, Paytm जैसे शेयरों का हाल देखकर लिया फैसला

Advertisment

फिलहाल सेंसेक्‍स में 51 अंकों की गिरावट रही है और यह 62131 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी में 1 अंक की मामूली बढ़त रही है और यह 18497 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 14 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में INFY, TITAN, KOTAKBANK, BHARTIARTL, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में TATASTEEL, DRREDDY, WIPRO, HDFCBANK हैं. ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है. क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.562 फीसदी पर है.


  • 14:12 (IST) 12 Dec 2022
    Paytm का लेंडिंग बिजनेस

    डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm के लेंडिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. Paytm के लोन बिजनेस के तहत FY23 की तीसरी तिमाही के पहले 2 महीनों यानी अक्‍टूबर और नवंबर में 6.8 मिलियन लोन डिस्‍ट्रीब्‍यूट किए हैं. इसमें सालाना आधार पर 150 फीसदी ग्रोथ रही है. वैल्‍यू में बात करें तो 2 महीनों में कंपनी ने 6,292 करोड़ रुपये के लोन बांटे और इसमें सालाना आधार पर 374 फीसदी ग्रोथ रही है.


  • 11:46 (IST) 12 Dec 2022
    टैक्‍स कलेक्‍शन 22 फीसदी बढ़ा

    मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के बीच शुद्ध डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन 24 फीसदी बढ़कर 8.77 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. टैक्‍स डिपार्टमेंट ने सोमवार को यह जानकारी दी. टैक्‍स कलेक्‍शन 2022-23 (अप्रैल से मार्च) के पूरे वर्ष के बजट अनुमान का 61.79 फीसदी है.


  • 11:13 (IST) 12 Dec 2022
    Sula Vineyards IPO

    शराब बनाने वाली लीडिंग कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ आज यानी 12 दिसंबर को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 960 करोड़ रुपये है. जबकि इश्‍यू के लिए प्राइस बैंड 340-357 रुपये तय हुआ है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 दिसंबर तक खुला रहेगा. यह आईपीओ पूरी तरह OFS बेस्ड है.


  • 10:08 (IST) 12 Dec 2022
    Uniparts India के शेयर ने किया निराश

    इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है. लिस्टिंग पर कंपनी के शेयर ने निवेशकों को निराश किया है. इश्‍यू प्राइस 577 रुपये प्रति शेयर था, जबकि बीएसई पर 575 रुपये के भाव ट्रेडिंग शुरू हुई. यानी निवेशकों को हर शेयर पर 2 रुपये या 0.35 फीसदी नुकसान हुआ है.


  • 09:27 (IST) 12 Dec 2022
    आईटी शेयरों में बिकवाली


  • 09:17 (IST) 12 Dec 2022
    PSP Projects News

    पीएसपी प्रॉजेक्ट्स को Nila Spaces से कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला है. कंपनी को गिफ्ट सिटी गांधीनगर, गुजरात में आवासीय परियोजना "VIDA" के नागरिक निर्माण के लिए Nila Spaces से लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हुआ है. निर्माण का ऑर्डर 121.51 करोड़ रुपये का है. इसके साथ, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अब तक कुल ऑर्डर फ्लो 1,833.09 करोड़ रुपये है.


  • 09:16 (IST) 12 Dec 2022
    Uniparts India News

    इंजीनियर सिस्टम और सॉल्‍यूशंस प्रोवाइडर Uniparts India की सोमवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. कंपनी का 835.6 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच खुला था. प्राइस बैंड 548-577 रुपये था. इस इश्यू को कुल मिलाकर 25.3 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था.


  • 09:16 (IST) 12 Dec 2022
    Apar Industries News

    एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने अपार इंडस्ट्रीज में शेयरहोल्डिंग घटाकर 6.78% कर ली है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 7 दिसंबर को खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 1 लाख शेयर बेचे हैं. इसके साथ, कंपनी में फंड हाउस की हिस्सेदारी पहले के 7.04% से घटकर 6.78% हो गई.


  • 09:16 (IST) 12 Dec 2022
    Kalpataru Power Transmission News

    कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन ने NCD के जरिए 99 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने प्राइवेट प्‍लेसमेंट बेसिस पर 10-10 लाख रुपये अंकित मूल्य के 990 NCD का आवंटन कर 99 करोड़ रुपये जुटाए हैं. NCD को बीएसई के होलसेल डेट मार्केट सेग्‍मेंट में लिस्‍ट किया जाएगा.


  • 09:16 (IST) 12 Dec 2022
    Marico News

    493 बिलियन वियतनामी डोंग (लगभग 172 करोड़ रुपये) के लिए ऑल-कैश डील में, घरेलू-FMCG प्रमुख Marico वियतनाम स्थित ब्यूटी एक्स कॉर्पोरेशन का अधिग्रहण करेगी. ब्यूटी एक्स कॉर्पोरेशन महिला पर्सनल केयर ब्रांड 'Purité de Provence' और 'Ôliv' की मालिक है. इस कदम से कंपनी को वियतनाम में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी.


  • 09:15 (IST) 12 Dec 2022
    Bharti Airtel News

    भारती एयरटेल को FCCBs धारकों को 61.94 करोड़ रुपये के शेयरों के आवंटन के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है. FCCBs के कुछ धारकों से 8.6 मिलियन डॉलर के प्रिंसिपल वैल्‍यू के FCCBs के कन्‍वर्जन के लिए नोटिस मिलने के बाद, बोर्ड के सदस्यों ने ऐसे FCCBs धारकों को 521 रुपये प्रति शेयर के कन्‍वर्जन प्राइस पर 11.88 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है.


  • 09:15 (IST) 12 Dec 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है. क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.562 फीसदी पर है.


  • 09:15 (IST) 12 Dec 2022
    एशियाई बाजारों में गिरावट

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.25 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.29 फीसदी कमजोरी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स फ्लैट है तो हैंगसेंग में 1.69 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 1.01 फीसदी और कोस्‍पी में 0.74 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.39 फीसदी गिरावट है.


  • 09:14 (IST) 12 Dec 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही बिकवाली

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली है. शुक्रवार को Dow Jones में 305 अंकों की गिरावट रही और यह 33,476.46 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 0.73 फीसदी कमजोरी देखने को मिली और यह 3,934.38 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 0.7 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,004.62 के लेवल पर बंद हुआ. वीकली बेसिस पर तीनों इंडेक्‍स में 2.77%, 3.37% और 3.99% कमजोरी आई है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo