/financial-express-hindi/media/post_banners/tmZKl9fZd82vV8fJC8cu.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा गिरावट है तो निफ्टी भी टूटकर 16100 के नीचे आ गया है. ज्यादातर सेक्टर के शेयरों में बिकवाली आई है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी कमजोर हुए हैं. आटो और आईटी इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. मेटल, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली. रियल्टी इंडेक्स तकरीबन फ्लैट बंद हुआ है. नतीजों के पहले HCL Tech में कमजोरी देखी गई. फिलहाल सेंसेक्स में 509 अंकों की कमजोरी रही है और यह 53,886.61 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 158 अंक टूटकर 16058 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में INFY, NESTLEIND, HCLTECH, HINDUNILVR, M&M, KOTAKBANK और TITAN शामिल हैं.
- 12:16 (IST) 12 Jul 2022IIP के आंकड़े आज
सरकार मंगलवार को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेगी. अर्थव्यवस्था की सेहत का अंदाज लगाने के लिहाज से ये आंकड़े बेहद महत्वपूर्ण हैं. इस साल अप्रैल में बिजली और खनन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. ये पिछले 8 महीने का सबसे उच्च स्तर था. इससे पहले अगस्त, 2021 में इसमें 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
- 12:15 (IST) 12 Jul 2022बॉश करेगी निवेश
बॉश लिमिटेड अगले 5 साल में भारत में उन्नत ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकियों और डिजिटल मोबिलिटी खंड में 200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी. ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली प्रमुख कंपनी के प्रबंध निर्देशक सौमित्र भट्टाचार्य ने वित्त वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों से यह बात कही.
- 12:15 (IST) 12 Jul 2022निर्यात में बढ़ोतरी की संभावना: गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापार के मोर्चे पर वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद चालू वित्त वर्ष में देश के निर्यात में बढ़ोतरी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वैश्विक मंदी के संकेत हैं और भारत सभी घटनाक्रम पर सतर्क नजर रख रहा है.
- 12:15 (IST) 12 Jul 2022SpiceJet Update
स्पाइसजेट ने कहा है कि उसके चेयरमैन अजय सिंह के खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा कथित धोखाधड़ी की शिकायत पूरी तरह से फर्जी है और शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि शराब डीलर अमित अरोड़ा ने स्पाइसजेट और अजय सिंह की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से गुरुग्राम पुलिस में एक तुच्छ, शरारती और पूरी तरह से फर्जी शिकायत दर्ज कराई है.
- 11:22 (IST) 12 Jul 2022Jindal Stainless पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 200 रुपये का टारगेट देते हुए खरीदारी की सलाह दी है. पहले ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 120 रुपये का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आने वाले दिनों में जब भी एक्सपोर्ट ड्यूटी घटेगी या हटेगी, कंपनी का बिजनेस मॉडल और मजबूत होगा. एक्सपोर्ट ड्यूटी के 15 फीसदी किए जाने के बाद भी कंपनी का लक्ष्य एक्सपोर्ट को 16,000tpm पर बनाए रखना है.
- 09:02 (IST) 12 Jul 2022Bank of Baroda News
Bank of Baroda ने लोन के लिए सीमांत लागत पर आधारित रेट (MCLR) को 0.15 फीसदी तक बढ़ा दिया है. नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो जाएंगी. बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि बैंक ने 12 जुलाई, 2022 से MCLR में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.
- 09:02 (IST) 12 Jul 2022Ashok Leyland News
Ashok Leyland ने गणेश मणि को कंपनी का प्रेसिडेंट और चीफ आफ आपरेशन नियुक्त किया है. मणि, हुंडई मोटर्स से Ashok Leyland में शामिल हुए थे. वह कंपनी के पूरे आपरेशन का नेतृत्व करेंगे, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग, सोर्सिंग और सप्लाई चेन शामिल है.
- 09:02 (IST) 12 Jul 2022Larsen & Toubro News
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Larsen & Toubro ने कहा कि उसे मुंबई और नवी मुंबई में कुल 10.8 मेगावाट क्षमता के डेटा सेंटर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कांट्रैक्ट मिले हैं. कंपनी फिट-आउट सहित डाटा सेंटर्स और एलाइड बिल्डिंग्स के लिए डिजाइन, निर्माण और सप्लाई के कामों में शामिल होगी.
- 09:01 (IST) 12 Jul 2022HCL Tech समेत इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज यानी 12 जुलाई 2022 को HCL Technologies के जून तिमाही के नतीज आएंगे. इसके अलावा आज Delta Corp, Anand Rathi Wealth, Artson Engineering, Sterling and Wilson Renewable Energy, Trident Texofab, Virinchi, Goa Carbon, Plastiblends India, Shree Ganesh Remedies भी अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं.
- 09:01 (IST) 12 Jul 2022FII और DII डाटा
सोमवार यानी 11 जुलाई के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 170.51 करोड़ निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने भी 296.99 करोउ़ की इक्विटी बेच दी.
- 08:59 (IST) 12 Jul 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के पार बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 106 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड भी 103 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.965 फीसदी पर है.
- 08:58 (IST) 12 Jul 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.75 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है तो निक्केई 225 में भी 1.69 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स 0.38 फीसदी मजबूत हुआ है तो हैंगसेंग में 0.54 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 2.24 फीसी और कोस्पी में 1.09 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.08 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.
- 08:58 (IST) 12 Jul 2022अमेरिकी बाजारों में कमजोरी
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. Dow Jones में 164.31 अंकों या 0.52 फीसदी की कमजोरी रही और यह 31,173.84 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.15 फीसदी गिरावट रही और यह 3,854.43 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nasdaq में 2.26 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,372.60 के लेवल पर बंद हुआ. अर्निंग सीजन में यह साफ होगा कि महंगाई का कंपनियों के मुनाफे पर कितना असर पड़ा है.