scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 1158 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 15808 पर, 1 दिन में निवेशकों के 5 लाख करोड़ साफ

सेंसेक्स में 1158 अंकों की गिरावट रही है और यह 52,930.31 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 359 अंक टूटकर 15808 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 1158 अंकों की गिरावट रही है और यह 52,930.31 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 359 अंक टूटकर 15808 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: सेंसेक्स 1158 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 15808 पर, 1 दिन में निवेशकों के 5 लाख करोड़ साफ

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट रही है. सेंसेक्स 1150 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी भी 15800 के करीब आ गया है. इस बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ से ज्यादा घट गया है. बाजार में चौतरफा बिकवाली रही है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. आटो इंडेक्स में 2 फीसदी कमजोरी देखने को मिली. आईटी, फार्मा और एफएमसजी इंडेक्स में 1 फीसदी गिरावट रही है. रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तो मेटल इंडेक्स में 3.7 फीसदी कमजोरी देखने को मिली. फिलहाल सेंसेक्स में 1158 अंकों की गिरावट रही है और यह 52,930.31 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 359 अंक टूटकर 15808 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में भारी बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, Bajaj ट्विंस, HDFC ट्विंस, TATASTEEL, AXISBANK और TITAN शामिल हैं.

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है लेकिन यह 108 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 106 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिका में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 2.902 फीसदी पर है.

Advertisment

  • 15:28 (IST) 12 May 2022
    रुपया नए रिकॉर्ड लो पर फिसला

    FII की लगातार बिकवाली के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया नए रिकॉर्ड लो पर फिसल गया है. 12 मई को यह 77.59 प्रति डॉलर के भाव तक कमजोर हुआ, जबकि बुधवार को रुपया 77.23 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. शेयर बाजार में एफआईआई बिकवाल बने हुए हैं. यूएस में महंगाई का डाटा सेंटीमेंट बिगाड़ने वाला रहा है, जिससे इक्विटी मार्केट में गिरावट रही. डॉलर इंडेक्स मजबूत हुआ है, वहीं क्रूड में तेजी आई है. इनके चलते रुपया कमजोर हुआ.


  • 12:54 (IST) 12 May 2022
    Paradeep Phosphates IPO

    नॉन यूरिया खाद बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) का 1502 करोड़ रुपये का आईपीओ अगले हफ्ते खुल रहा है. यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 17-19 मई के बीच खुला रहेगा और निवेशक इसमें 39-42 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे. इस इश्यू के तहत 1004 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और शेष शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत जारी होंगे. पारादीप फॉस्फेट्स बिक्री के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी गैर-यूरिया खाद और डाई-अमोनियम फॉस्फोट (DAP) बनाने वाली कंपनी है.


  • 12:42 (IST) 12 May 2022
    1 महीने में बाजार 10 फीसदी फिसला

    बीते 1 महीने की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 10 फीसदी गिरावट रही है. सेंसेक्स 9.40 फीसदी या 5508 अंक अूट गया है. जबकि निफ्टी में 9.6 फीसदी या 1680.90 अंकों की कमजोरी रही है. मिडकैप इंडेक्स 13 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि ब्रॉडर मार्केट BSE500 इंडेक्स में 11 फीसदी गिरावट आई है.


  • 12:42 (IST) 12 May 2022
    आज बाजार टूटने की क्या है वजह

    अमेरिका में महंगाई पर कंट्रोल नहीं हो रही है. अप्रैल कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में 8.3 फीसदी का जंप देखने को मिला है. कोर CPI में 6.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहां महंगाई 4 दशक में सबसे ज्यादा है. जिसके चलते आगे यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कई बार बढ़ोतरी किए जाने के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट रही है. बुधवार को Dow Jones में 327 अंकों या 1.02 फीसदी की गिरावट रही और यह 31,834.11 के स्तर पर बंद हुअर. NASDAQ में 373 अंकों, जबकि S&P 500 इंडेक्स 66 अंकों की गिरावट रही. क्रूड फिर 110 डॉलर के करीब है. वहीं एशियाई बाजारों में भी सेलआफ है. घरेलू लेवल पर बैंक और आईटी शेयरों में जोरदार बिकवाली है.


  • 11:37 (IST) 12 May 2022
    HCL Tech पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 1310 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 1060 रुपये के लािज से इसमें 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

    ब्रोकरेज के अनुसार मैनेजमेंट कंपनी के ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव है. रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस भरोसा जताने वाला है. वहीं क्लाउंडिंग पर ज्यादा एक्सपोजर का भी कंपनी को फायदा मिलेगा.


  • 10:35 (IST) 12 May 2022
    बाजार में बढ़ी गिरावट

    शेयर बाजार में गिरावट बए़ गई है. इंट्राडे में सेंसेक्स 1000 अंक कमजोर हुआ. वहीं निफ्टी 15900 के नीचे ला गया है. सेंसेक्स में 857 अंकों की गिरावट है और यह 53,230.68 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 278 अंक टूटकर 15889 के लेवल पर है. हैवीवेट शेयरों में भारी बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में हैं.


  • 08:44 (IST) 12 May 2022
    Pfizer

    भारतीय जीवन बीमा निगम ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के तहत कंपनी में 2.03 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. इसके साथ ही कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 6.05 फीसदी हो गई, जो पहले 4.02 फीसदी थी.


  • 08:44 (IST) 12 May 2022
    Petronet LNG Q4FY22

    Petronet LNG का मुनाफा सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 791 करोड़ रुपये हो गया है. मजबूत टॉपलाइन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. वहीं इस दौरान रेवेन्यू 47.3 फीसदी बढ़कर 11,160.4 करोड़ रुपये हो गया.


  • 08:44 (IST) 12 May 2022
    NCC Q4FY22

    कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC का मुनाफा सालाना आधार पर 97.4 फीसदी बढ़कर 234 करोड़ रुपये रहा है. हायर इनपुट कास्ट और वीक आपरेटिंग इनकम के बाद भी कंपनी का मुनाफा डबल हो गया. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 23.5 फीसदी बढ़कर 3477 करोउ़ रुपये रहा.


  • 08:44 (IST) 12 May 2022
    Birla Corporation Q4FY22

    Birla Corporation का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 55.4 फीसदी घटकर 111 करोड़ रुपये रहा है. हायर फ्यूल और पावर कास्ट और इनपुट कास्ट बढ़ने का असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ा है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 2264.2 करोड़ रुपये रहा है.


  • 08:43 (IST) 12 May 2022
    आज Tata Motors, L&T समेत इनके आएंगे नतीजे

    आज यानी 12 मई को Tata Motors और L&T के मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा RBL Bank, Siemens, Aditya Birla Capital, Anupam Rasayan India, Apollo Tyres, Coforge, Greaves Cotton, Gujarat State Petronet, Ujjivan Small Finance Bank, Avanti Feeds, ICRA, J & K Bank, JMC Projects, South Indian Bank और Spencers Retail के भी नतीजे आएंगे.


  • 08:32 (IST) 12 May 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    आज NSE पर F&O के तहत सिर्फ एक शेयर Indiabulls Housing Finance में ट्रेडिंग बैन रहेगी. इस कटेगिरी में उन शेयरों को डाला जाता है, जिनमें उनकी मार्केट वाइज पोजिशन की तुलना में सिक्योरिटीज 95 फीसदी क्रॉस कर जाती है.


  • 08:31 (IST) 12 May 2022
    FII और DII डाटा

    बुधवार यानी 11 मई को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 3,609.35 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 4,181.20 करोड़ का निवेश किया.


  • 08:29 (IST) 12 May 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है लेकिन यह 108 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 106 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिका में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 2.902 फीसदी पर है.


  • 08:29 (IST) 12 May 2022
    एशियाई बाजारों में गिरावट

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.92 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में भी 0.92 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स 0.34 फीसदी तो हैंगसेंग 0.71 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.75 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी भी 0.17 फीसदी टूट गया है. हालांकि शंघाई कंपोजिट में 0.17 फीसदी बढ़त है.


  • 08:28 (IST) 12 May 2022
    Dow Jones में 327 अंकों की गिरावट

    बुधवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 327 अंकों या 1.02 फीसदी की गिरावट रही और यह 31,834.11 के स्तर पर बंद हुअर. NASDAQ में 373 अंकों या 3.18 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,364.24 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 66 अंक या 1.65 फीसदी कमजोर होकर 3,935.18 के स्तर पर बंद हुआ. अप्रैल कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में 8.3 फीसदी का जंप देखने को मिला है. कोर CPI में 6.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.


Rupee Vs Us Dollar Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Oil Dow Jones Industrial