/financial-express-hindi/media/post_banners/0V3a9niDIgE39OdYmGXI.jpg)
घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारी बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Updates Today: घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार गिरावट रही है. सेंसेक्स 1450 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 15800 के नीचे आकर बंद हुआ है. आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. यूएस में इनफ्लेशन डाटा आने के बाद से सेंटीमेंट खराब रहा है. 1981 के बाद वहां कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल सेंसेक्स में 1457 अंकों की कमजोरी रही है और यह 52,847 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 427 अंक टूटकर 15774 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. जबकि आईटी इंडेक्स करीब 4 फीसदी, आटो इंडेक्स करीब 2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. एफएमसीजी, मेटल और फार्मा सहित सभी प्रमुख इंडेक्स कमजोर हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में आज बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में Bajaj ट्विंस, Indusind Bank, TECHM, ICICI Bank, TCS, NTPC और INFY शामिल हैं. इन सबके बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ से ज्यादा घट गया.
- 12:57 (IST) 13 Jun 2022बाजार में गिरावट पर एक्सपर्ट
Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि USA में शुक्रवार को महंगाई का डाटा आया है. इनफ्लेशन रिकॉर्ड हाई पर है. जिसके चलते अर्थव्यवस्था पर दबाव बने रहने के संकेत मिले हैं, बाजार अब यह अनुमान लगा रहा है कि यूएस फेड अपनी पॉलिसी को लेकर और सख्त हो सकता है. रुपये में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और आज यानी 13 जून को भी यह रिकॉर्ड लो पर आ गया. एनर्जी की कीमतें आसमान पर हैं. इन सबके चलते बाजार रिस्क और अनिश्चितता को लेकर कनफ्यूज हो गया है.
- 12:54 (IST) 13 Jun 2022बाजार में बिकवाली का दबाव
जून का महीना अबतक निवेशकों का पैसा डुबोने वाला साबित हुआ है. सेंसेक्स इस महीने के 9 ट्रेडिंग डे में 2800 अंकों से ज्यादा टूट गया है. इस दौरान सेंसेक्स 31 मई को 55566 के लेवल से आज यानी 13 जून को इंट्राडे के लो 52735 तक कमजोर हुआ. जून महीने में 9 कारोबारी दिनों में बाजार 7 दिन कमजोर दिखा है. फिलहाल इस महीने की गिरावट में निवेशकों को भी करीब 11 लाख करोड़ का झटका लगा है.
- 11:37 (IST) 13 Jun 2022SBI पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने SBI में निवेश की सलाह देते हुए 673 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 462 रुपये के लिहाज से इसमें 46 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार SBI ने बैंकिंग सिस्टम के लिए नए मानक खड़े किए हैं. ग्रॉस NPA बीते 1 दशक के लो पर आ गया. क्रेडिट कास्ट 55bps रह गया और मार्जिन में बेहतर ग्रोथ देखने को मिल रही है. क्रेडिट कास्ट कंट्रोल होने से एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है और आगे और मजबूत होने की उम्मीद है.
- 10:05 (IST) 13 Jun 2022LIC के शेयरों में बड़ी गिरावट
इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयरों में आज यानी 13 जून को फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज शेयर में लगातार 10वें दिन गिरावट है और यह टूटकर 682 रुपये के भाव पर आ गया. शुक्रवार को शेयर 710 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में लिस्टिंग के बाद से ही गिरावट बनी हुई है और यह रोज के रोज रिकॉर्ड लो बना रहा है. अब शेयर अब अपने इश्यू प्राइस यानी आईपीओ के भाव से 28 फीसदी कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है.
- 09:01 (IST) 13 Jun 2022Astron Paper & Board Mill News
Astron Paper & Board Mill का वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही के दौरान कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 6.8 करोड़ से घटकर 0.32 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 143.8 करोड़ रुपये से गिरकर 143.2 करोड़ रुपये रहा.
- 09:01 (IST) 13 Jun 2022Berger Paints India News
पेंट निर्माता Berger Paints India ने कहा कि हावड़ा प्लांट में आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती 23 कर्मचारियों में से एक की मौत हो गई., जबकि 17 खतरे से बाहर हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है.
- 09:01 (IST) 13 Jun 2022Lemon Tree Hotels News
Lemon Tree Hotels ने अपने ब्रॉन्ड 'की लाइट बाय लेमन ट्री होटल्स' के तहत आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के गजुवाका में 44 कमरों के होटल के लिए एक लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. होटल के मार्च, 2023 तक चालू होने की उम्मीद है. कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड, एक सहायक कंपनी और कंपनी की होटल मैनेजमेंट आर्म इस होटल का संचालन करेगी.
- 09:00 (IST) 13 Jun 2022Coal India News
Coal India ने विदेशों से 6 मिलियन टन (MT) कोयले की सोर्सिंग के लिए दो मध्यम अवधि के टेंडर जारी किए हैं. इसका उद्देश्य मानसून के दौरान भी डोमेस्टिक फ्यूल सप्लाई को बनाए रखना है. कुल 60 लाख टन कोयले के लिए इन दो टेंडर में बिड क्वांटिटी 100 फीसदी बढ़ाकर 12 मीट्रिक टन करने का विकल्प है.
- 09:00 (IST) 13 Jun 2022HDFC News
वित्त वर्ष 2022 के दौरान महाराष्ट्र में HDFC के कुल एडवांस 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 3.28 लाख करोड़ रुपये रहा.
- 09:00 (IST) 13 Jun 2022Vedanta News
माइनिंग कंपनी Vedanta ने कहा है कि उसने अपनी ब्रांच वेस्टर्न क्लस्ट, लाइबेरिया के जरिए विदेशों में ओर माइनिंग कार्यों में प्रवेश किया है. WCL (वेस्टर्न क्लस्टर लिमिटेड, लाइबेरिया), ब्लूम फाउंटेन (BFL) की पूर्ण स्वामित्व वाली आर्म है.
- 09:00 (IST) 13 Jun 2022FII और DII डाटा
शुक्रवार यानी 10 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 3973.95 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 2831.07 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- 08:58 (IST) 13 Jun 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड 120 डॉलर प्रति बैरल के करीब है तो अमेरिकी क्रूड भी 118 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.199 फीसदी के लेवल पर है.
- 08:57 (IST) 13 Jun 2022एशियाई बाजारों में तेज गिरावट
आज के कारोबर में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में करीब 2 फीसदी और निक्केई 225 में 2.64 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.95 फीसदी और हैंगसेंग में 2.68 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 2.36 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में भी 2.77 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 1.05 फीसदी कमजोरी है.
- 08:57 (IST) 13 Jun 2022US में इनफ्लेशन डाटा
शुक्रवार को US में इनफ्लेशन डाटा ने मूड खराब किया. इकोनॉमिक स्लोडाउन की आशंका से निवेशकों ने बिकवाली की. US कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पिछले महीने सालाना आधार पर 8.6 फीसदी बढ़ गया. यह दिसंबर 1981 के बाद महंगाई में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है.
- 08:57 (IST) 13 Jun 2022अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली. शुक्रवार को Dow में 880 अंकों या 2.7 फीसदी की गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स में 2.9 फीसदी और Nasdaq में 3.5 फीसदी कमजोरी रही. बीते पूरे हफ्ते की बात करें तो Dow और S&P 500 में 4.6 फीसदी और 5.1 फीसदी गिरावट रही. जबकि Nasdaq में 5.6 फीसदी कमजोरी रही.