scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 391 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17014 पर, WIPRO टॉप लूजर, HCL टॉप गेनर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 391अंकों की गिरावट रही है और यह 57,235 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 109 अंक गिरकर 17014 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 391अंकों की गिरावट रही है और यह 57,235 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 109 अंक गिरकर 17014 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 391 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17014 पर, WIPRO टॉप लूजर, HCL टॉप गेनर

Stock Market: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट रही है. सेंसेक्‍स करीब 400 अंक टूट गया है तो निफ्टी 17000 के करीब आकर बंद हुआ है. बाजार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में बिकवाली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल इंडेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा तो आईटी इंडेक्‍स में आधे फीसदी से ज्‍यादा कमजोरी रही है. ऑटो, एफएमसीजी और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. मेटल और फार्मा इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 391अंकों की गिरावट रही है और यह 57,235 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 109 अंक गिरकर 17014 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्‍स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में WIPRO, SBIN, ICICIBANK, BAJFINANCE, HDFC, HDFC Bank, HUL, Airtel शामिल हैं. HCL, RIL टॉप गेनर्स हैं.


  • 11:44 (IST) 13 Oct 2022
    WIPRO पर Neutral रेटिंग

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने WIPRO पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट 380 रुपये तय किया है. कल के बंद भाव 408 रुपये के लिहाज से इसमें 7 फीसदी गिरावट आ सकती है. कंपनी के मुनाफे और मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है.


  • 11:42 (IST) 13 Oct 2022
    HCL TECH पर Buy रेटिंग

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HCL TECH पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट 1240 रुपये तय किया है. कल के बंद भाव 939 रुपये के लिहाज से इसमें 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का सिंतबर तिमाही में मार्जिन अनुमान से बेहतर आया है.


  • 11:42 (IST) 13 Oct 2022
    Wipro के शेयर में गिरावट

    Wipro का शेयर आज 6 फीसदी टूटकर 383 रुपये पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 408 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल शेयर में अबतक 46 फीसदी कमजोरी आई है.


  • 11:41 (IST) 13 Oct 2022
    HCL के शेयर में तेजी

    HCL का शेयर आज के कारोबार में करीब 4 फीसदी मजबूत होकर 989 रुपये पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 952 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल की बात करें तो शेयर में अबतक 26 फीसदी कमजोरी आई है.


  • 09:09 (IST) 13 Oct 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में यह 92 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.925 फीसदी पर है.


  • 09:07 (IST) 13 Oct 2022
    CESC News

    सीईएससी 15 अक्टूबर को 300 करोड़ रुपये के फंड रेजिंग पर विचार करेगा. कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल 15 अक्टूबर को 300 करोड़ रुपये तक सिक्‍योर्ड नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा.


  • 09:06 (IST) 13 Oct 2022
    Jubilant Ingrevia

    जुबिलेंट इंग्रेविया ने कमर्शियल पेपर्स के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 49 दिनों के कार्यकाल के साथ 100 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर्स जारी किए हैं. इन पेपर्स के लिए कूपन रेट 6.5 फीसदी सालाना है.


  • 09:06 (IST) 13 Oct 2022
    Adani Wilmar News

    Adani Wilmar को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में रेवेन्‍यू लो सिंगल डिजिट में बढ़ेगा. हालांकि FY23 की पहली छमाही में रेवेन्‍यू और वॉल्यूम ग्रोथ डबल डिजिट में दिख सकती है.


  • 09:05 (IST) 13 Oct 2022
    ITC News

    ITC ने कहा कि उसकी सहायक आईटीसी इंफोटेक इंडिया ने आईटीसी इन्फोटेक डो ब्रासिल LTDA के नाम से ब्राजील में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को शामिल किया है. आईटीसी इन्फोटेक को सहायक कंपनी को शामिल करने के लिए रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला है.


  • 09:05 (IST) 13 Oct 2022
    Tata Power News

    टाटा पावर पंतनगर विनिर्माण सुविधा में 7 मेगावाट की सौर परियोजना विकसित करेगी. इससे 215 मिलियन यूनिट बिजली उत्पन्न होने की उम्मीद है. वहीं संभावित रूप से कार्बन उत्सर्जन में 1.7 लाख टन से अधिक की कमी आएगी.


  • 09:05 (IST) 13 Oct 2022
    Wipro News

    सितंबर तिमाही में Wipro का रेवेन्‍यू ग्रोथ कांस्‍टेंट करंसी के टर्म में तिमाही आधार पर 4.1 फीसदी बढ़ गया है. जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन में 16 बेसिस प्‍वॉइंट की ग्रोथ रही. कांस्‍टेंट करंसी के टर्म में आईटी सर्विसेज रेवेन्‍यू में तिमाही आधार पर 4.1 फीसदी ग्रोथ रही. जबकि डॉलर रेवेन्‍यू 2.27 फीसदी बढ़कर 2797.7 मिलियन डॉलर हो गया.


  • 09:05 (IST) 13 Oct 2022
    HCL Technologies News

    HCL Technologies का Q2 में मुनाफा तिमाही आधार पर 6.3 फीसदी बढ़कर 3489 करोड़ रुपये रहा. जबकि रेवेन्‍यू 5.2 फीसदी बढ़कर 24,686 करोड़ रुपये हो गया. कांस्‍टेंट करंसी के टर्म में रेवेन्‍यू ग्रोथ 3.8 फीसदी रही. कंपनी ने बेहतर गाइडेंस दिया है.


  • 09:04 (IST) 13 Oct 2022
    आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

    आज 13 अक्‍टूबर को आईटी सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी Infosys सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजों का एलान करेगी. इसके अलावा Mindtree, Angel One, Anand Rathi Wealth, Aditya Birla Money, Cyient और Den Networks के भी तिमाही नतीजे आएंगे.


  • 09:04 (IST) 13 Oct 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में यह 92 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.925 फीसदी पर है.


  • 09:04 (IST) 13 Oct 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.35 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.52 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स 1.26 फीसदी और हैंगसेंग करीब 1.32 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.19 फीसदी गिरावट है तो कोस्‍पी 1.15 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.47 फीसदी कमजोर हुए हैं.


  • 09:03 (IST) 13 Oct 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट

    अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 28 अंकों की कमजोरी रही और यह 29,210.85 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 में लगातार छठें दिन कमजोरी रही. यह 0.33 फीसदी टूटकर 3,577.03 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.09 फीसदी कमजोरी रही और यह 10,417.10 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo