/financial-express-hindi/media/post_banners/s6VJWUAkrnFH87xrxFeG.jpg)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. शुरूआती कारोबार में मजबूत खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी रही है. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली तो निफ्टी भी 15950 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. बैंक शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 2 फीसदी गिरावट रही है. निफ्टी बैंक इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है. आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी गिरावट रही. फाइनेंशियल, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 98 अंकों की गिरावट रही है और यह 53,416 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 28 अंक टूटकर 15939 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, DRREDDY, DRREDDY, MARUTI शामिल हैं तो टॉप लूजर्स में AXISBANK, HCLTECH, SBIN और TECHM शामिल हैं.
- 15:31 (IST) 14 Jul 2022जुलाई 2022 में 13% रह सकती है थोक महंगाई दर : ICRA
भारतीय रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) की चीफ इकॉनमिस्ट अदिति नायर के मुताबिक जून 2022 में मिनरल्स और बेसिक मेटल्स की कीमतों में मंथ-ऑन-मंथ बेसिस पर अच्छा खासा करेक्शन देखने को मिला है. उनका मानना है दुनिया भर में मंदी की आशंका के कारण कमोडिटी की कीमतों में गिरावट इसकी बड़ी वजह है. अदिति नायर का अनुमान है कि कमोडिटी और फ्यूल प्राइसेस में सारी दुनिया में हो रहे करेक्शन और घरेलू बाजार में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में कमी के चलते जुलाई 2022 में थोक महंगाई दर घटकर 13 फीसदी पर आ सकती है.
- 15:24 (IST) 14 Jul 2022VAT Cut on Petrol-Diesel
लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच महाराष्ट्र के लोगों के लिए राहत की खबर है. एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में कटौती का एलान किया है. सरकार के इस फैसले से पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये और डीजल की कीमत में 3 रुपये की कमी आएगी. महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी.
- 15:24 (IST) 14 Jul 2022WPI June 2022 Data
जून 2022 में देश की थोक महंगाई दर 15.18 फीसदी के बेहद ऊंचे स्तर पर रही. उसके पिछले महीने यानी मई 2022 में थोक महंगाई दर 15.88 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर रही थी. यानी जून के महीने में थोक महंगाई में मई के मुकाबले मामूली नरमी तो आई है, लेकिन यह अब भी बहुत ऊंचे स्तर पर बनी हुई है. इसके मुकाबले पिछले साल जून 2021 में WPI 12.07 फीसदी रही थी.
- 12:14 (IST) 14 Jul 2022MindTree में गिरावट
आज के कारोबार में आईटी शेयर MindTree में गिरावट नजर आ रही है. आज के कारोबार में MindTree 5 फीसदी टूटकर 2,780 के लेवल तक कमजोर हुआ है. जबकि बुधवार को शेयर 2901 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 472 करोड़ रुपये रहा है.
- 11:30 (IST) 14 Jul 2022कैसी रहेगी रुपये की चाल
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार आज रुपया 79.52-79.88 प्रति डॉलर की रेंज में दिख सकता है. यूएस डॉलर 108 के लेवल के पार चला गया है. यूएस में महंगाई 4 दशक में सबसे ज्यादा है. इससे डॉलर इंडेक्स को सपोर्ट मिला है. IIFl के VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि रुपये ने नीचे की ओर 79.80 का लेवल ब्रेक किया है. इसमें और गिरावट बढ़ेगी. अगले कुछ दिनों में यह 80 प्रति डॉलर तक कमजोर हो सकता है. फिलहाल रुपया अगर 79.40 के नीचे बना रहता है तो इसमें रिकवरी की उम्मीद कम है.
- 11:29 (IST) 14 Jul 2022Rupee on Record Low
रुपये में आज डॉलर के मुकाबले फिर कमजोरी आई है. रुपया आज के कारोबार में टूटकर 79.8530 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. यह रुपया के लिए अबतक का सबसे निचला स्तर है. लगातार चौथा दिन है जब रुपये ने रिकॉर्ड लो बनाया. वहीं रूस और यूक्रेन जंग के बाद से रुपये ने 26वीं बार रिकॉर्ड लो बनाया. रुपये की शुरूआत कुछ मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ गई. आज के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे चढ़कर 79.72 के लेवल पर खुला था.
- 08:47 (IST) 14 Jul 2022आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज यानी 14 जुलाई को ACC अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा आज जिन कंपनियों के नतीजे आने हैं, उनमें L&T Infotech, Tata Elxsi, Angel One, Bombay Burmah Trading Corporation, Butterfly Gandhimathi Appliances, GTPL Hathway, Shakti Pumps (India) और Tata Steel Long Products शामिल हैं.
- 08:47 (IST) 14 Jul 2022Mindtree Q1FY23 Results
Mindtree का मुनाफा Q1FY23 में सालाना आधार पर 37.3 फीसदी बढ़कर 471.6 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं रेवेन्यू में सालाना आधार पर 36.2 फीसदी ग्रोथ रही और यह 3121.1 करोड़ रुपये हो गया. आर्डरबुक 57 करोड़ डॉलर रहा जो हाइएस्ट है.
- 08:47 (IST) 14 Jul 2022HDFC News
HDFC 5000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शुक्रवार को निजी प्लेसमेंट के आधार पर बॉन्ड जारी करेगा. सिक्योर्ड रीडीमेबल नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) पर ब्याज दर 7.77 फीसदी होगा, जो सालाना देय होगा. इसकी अवधि 4 साल 11 महीने और 10 दिनों की होगी.
- 08:46 (IST) 14 Jul 2022Tata Power News
Tata Power ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी टीपी सौर्या को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 'लेटर ऑफ अवार्ड' मिला है. कंपनी कर्नाटक में SECI के लिए 600 मेगावाट की हाइब्रिड (पवन और सौर) बिजली परियोजना स्थापित करेगी. परियोजना PPA एग्जीक्यूशन डेट से 24 महीनों के भीतर चालू हो जाएगी.
- 08:46 (IST) 14 Jul 2022Hindustan Zinc News
Hindustan Zinc ने कहा है कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रति शेयर 21 रुपये के इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है, जो 8,873.17 करोड़ रुपये है. इंटरिम डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 21 जुलाई है.
- 08:46 (IST) 14 Jul 2022FII और DII डाटा
13 जुलाई यानी बुधवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2,839.52 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1799.22 करोड़ का शुद्ध निवेश किया.
- 08:44 (IST) 14 Jul 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी रही और यह 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी डॉलर 96 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.963 फीसदी पर है.
- 08:44 (IST) 14 Jul 2022एशियाई बाजारों में कमजोरी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.20 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.69 फीसदी बढ़त. स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 0.02 की मामूली बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड, कोस्पी और शंघाई कंपोजिट भी लाल निशान में दिख रहे हैं.
- 08:43 (IST) 14 Jul 2022अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
बुधवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे. Dow Jones में 209 अंकों की गिरावट रही और यह 30,772.79 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ में 0.15 फीसदी कमजोरी देखने को मिली और यह 11,247.58 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 0.45 फीसदी गिरावट रही और यह 3,801.78 के लेवल पर बंद हुआ. बैंकों की अर्निंग शुरू होने के पहले बाजार सतर्क नजर आ रहा है.