scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 171 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18329 पर, ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Stock Market Update: सेंसेक्‍स में 171 अंकों की गिरावट रही है और यह 61,624 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 21 अंक टूटकर 18329 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market Update: सेंसेक्‍स में 171 अंकों की गिरावट रही है और यह 61,624 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 21 अंक टूटकर 18329 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 171 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18329 पर, ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Stock Market: रेलू शेयर बाजार में आज मिला जुला ट्रेंड देखने को मिला है.

Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में आज मिला जुला ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्‍स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स 150 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. वहीं निफ्टी 18350 के नीचे बंद हुआ. आज के कारोबार में आईटी और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली है और निफ्टी पर ये इंडेक्‍स करीब 1 फीसदी और 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. वहीं ऑटो और रियल्‍टी शेयरों में भी तेजी रही. आज बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 171 अंकों की गिरावट रही है और यह 61,624 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 21 अंक टूटकर 18329 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, KOTAKBANK, INDUSINDBK, TATASTEEL, MARUTI, INFY, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में DRREDDY, ITC, HUL, SBI, ICICI Bank शामिल हैं.

Advertisment

  • 14:20 (IST) 14 Nov 2022
    WPI: महंगाई 19 महीने में सबसे कम

    महंगाई के मोर्चे पर कुछ राहत वाली खबर है. अक्टूबर महीने में थोक महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, होलसेल प्राइस-बेस्ड इन्फ्लेशन (WPI) घटकर सिंगल डिजिट में 8.39 फीसदी पर आ गई है. यह बीते 19 महीने का सबसे निचला स्‍तर है. ईंधन और मैन्‍युफैक्‍चर्ड गुड्स के दाम घटने से होलसेल महंगाई नीचे आई है. खाने पीने की चीजें भी सस्‍ती हुई हैं.


  • 13:58 (IST) 14 Nov 2022
    जेट एयरवेज News

    कालरॉक कैपिटल ने कहा है कि विदेशों में प्रवर्तक फ्लोरियन फ्रिट्ज के खिलाफ जांच से जेट एयरवेज के अधिग्रहण पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जालान-कालरॉक गठजोड़ दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत कर्ज के बोझ से दबी जेट एयरवेज के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरा है.


  • 12:45 (IST) 14 Nov 2022
    Keystone Realtors IPO

    रुस्‍तमजी ब्रॉन्‍ड के तहत प्रॉपर्टी बेचने वाली मुंबई की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) का आईपीओ आज यानी 14 नवंबर को खुल गया है. इश्‍यू का साइज 635 करोड़ रुपये का है. जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 514-541 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इश्यू में 16 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है.


  • 12:44 (IST) 14 Nov 2022
    LIC के शेयरों में 9 फीसदी तक तेजी

    LIC के शेयरों में आज करीब 9 फीसदी की तेजी आई है और यह 685 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इसके पहले शुक्रवार को शेयर 627 रुपये पर बंद हुआ था. सितंबर तिमाही में इंश्‍योरेंस कंपनी का मुनाफा करीब 11 गुना बढ़ गया है. वहीं नेट प्रीमियम में भी अच्‍छा खासा इजाफा हुआ है. कंपनी के नतीजे बाजार को पसंद आए हैं, जिससे आज इसमें जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है.


  • 09:08 (IST) 14 Nov 2022
    ONGC, IRCTC के नतीजे आज

    आज 14 नवंबर को कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे. इनमें ONGC, IRCTC के अलावा Grasim Industries, Biocon, Bharat Forge, Apollo Tyres, Aarti Industries, Abbott India, Balkrishna Industries, Birla Tyres, CESC, Dilip Buildcon, Godrej Industries, HUDCO, Indiabulls Housing Finance, Jyothy Labs, Linde India, NBCC (India), Radico Khaitan, Sobha और SpiceJet शामिल हैं.


  • 09:08 (IST) 14 Nov 2022
    BHEL News

    BHEL का मुनाफा सितंबर तिमाही में 10.3 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 67.5 करोड़ का घाटा हुआ था. रेवेन्‍यू 1.8 फीसदी बढ़कर 5202.6 करोड़ रहा है.


  • 09:08 (IST) 14 Nov 2022
    Bharat Dynamics News

    Bharat Dynamics का मुनाफा सालाना आधार पर 75.3 फीरसदी बढ़कर 75.8 करोड़ रहा है. रेवेन्‍यू 6.1 फीसदी बढ़कर 534.8 करोड़ रहा. EBITDA 41.9 फीसदी बढ़कर 93.8 करोड़ हो गया.


  • 09:07 (IST) 14 Nov 2022
    ABB India News

    कंपनी का मुनाफा 68.6 फीसदी 202.5 करोड़ हो गया. जबकि रेवेन्‍यू 19.2 फीसदी बढ़कर 2,119.7 करोड़ रहा. EBITDA 16.4 फीसदी बढ़कर 211 करोड़ रहा.


  • 09:07 (IST) 14 Nov 2022
    Glenmark Pharmaceuticals News

    कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 1.1 फीसदी YoY बढ़कर 260.4 करोड़ रहा, जबकि आय 7.2 फीसदी बढ़कर 3,375.2 करोड़ रही. EBITDA 5.3 फीसदी बढ़कर 621.6 करोड़ पहुंच गया, मार्जिन 40 bps घटकर 18.4 फीसदी पर आ गया.


  • 09:07 (IST) 14 Nov 2022
    LIC News

    LIC का सितंबर तिमाही में मुनाफा करीब 11 गुना बढ़कर 15,952 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,434 करोड़ था. नेट प्रीमियम में 27 फीसदी इजाफा हुआ है और यह 1.32 लाख करोड़ रहा है. अदर इनकम सालाना आधार पर 46 करोड़ से बढ़कर 6,795 करोड़ रही है.


  • 09:07 (IST) 14 Nov 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी आई है. क्रूड 96.44 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 89 डॉलर प्रति बैरल के पार है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.889 फीसदी पर है.


  • 09:06 (IST) 14 Nov 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.14 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.76 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.23 फीसदी और हैंगसेंग में 2.86 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड 1.12 फीसदी और कोस्‍पी 0.20 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में भी 0.55 फीसदी तेजी है.


  • 09:05 (IST) 14 Nov 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही मजबूती

    स्‍टॉक फ्यूचर्स कमजोर नजर आ रहे हैं. हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली. शुक्रवार को Nasdaq में 1.9 फीसदी बढ़त रही और यह 11,323.33 के लेवल पर बंद हुआ. Dow Jones 0.1 फीसदी बढ़कर 33,747.86 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स करीब 1 फीसदी बढ़कर 3993 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo