/financial-express-hindi/media/post_banners/1q5890t5g2H6FPT2Ch3w.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की तेजी रही है. वहीं निफ्टी भी 17200 के करीब बंद हुआ है. बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुए हैं. आईटी इंडेक्स भी 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में बाद में मुनाफा वसूली देखने को मिली. हालांकि फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
फिलहाल सेंसेक्स में 685 अंकों की तेजी है और यह 57,919.97 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 171 अंक मजबूत होकर 17186 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में जमकर खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INFY, HDFCBANK, HDFC, HCLTECH, LT, ICICIBANK, KOTAKBANK, SBIN शामिल हैं.
- 13:59 (IST) 14 Oct 2022WPI Inflation News
सितंबर में थोक महंगाई (WPI) के मोर्चे पर राहत की खबर है. थोक महंगाई में लगातार चौथे महीने कमी आई है. होलसेल प्राइस बेस्ड इनफ्लेशन इंडेक्स सितंबर में घटकर 10.70 फीसदी पर आ गया है. यह करीब 18 महीने का लो है. बता दें कि अगस्त 2022 में थोक महंगाई दर 12.41 फीसदी थी. जबकि साल 2021 के सितंबर महीने में यह 11.8 फीसदी के लेवल पर था. सरकार ने इस बारे में आंकड़े जारी किए हैं.
- 12:35 (IST) 14 Oct 2022हर सेक्टर में खरीदारी
आज के कारोबार में हर सेक्टर में खरीदारी है. बैंक और फाइनेंशियल के अलावा आईटी शेयर रॉकेट बन गए हैं. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 2 से 3 फीसदी मजबूत हुए हैं. ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 से 2 फीसदी तेजी है.
- 12:34 (IST) 14 Oct 2022Nifty के लिए टेक्निकल व्यू
IIFL के VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि Nifty के लिए 16800 और उससे नीचे 16500 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट बन गया है. वहीं 17500 और 17800 के लेवल पर रेजिस्टेंस है. अगर निफ्टी 17500 के बाद 7800 के लेवल को भी ब्रेक करता है तो आगे 18200 से 18500 का लेवल संभव है. वहीं सेंसेक्स भी 58000 से 58500 के लेवल तक पहुंच सकता है.
- 12:34 (IST) 14 Oct 2022आईटी शेयरों में जोरदार रैली
आज के कारोबार में आईटी शेयरों में जोरदार रैली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 3 फीसदी मजबूत हुआ है. तिमाही नतीजों के बाद Infosys आज सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर दिख रहा है.
- 10:39 (IST) 14 Oct 2022Infosys पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Infosys के शेयर में 1630 रुपये के टारगेट प्राइस से निवेश की सलाह दी है. शेयर गुरूवार को 1420 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर के लिए Buy रेटिंग दी है और टारगेट 1710 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस JPMorgan ने न्यूट्रल रेटिंग के साथ 1600 रुपये का टारगेट दिया है. CLSA ने निवेश की सलाह के साथ 1800 रुपये का हाई टारगेट दिया है.
- 10:38 (IST) 14 Oct 2022Infosys में आज जमकर एक्शन
इंफोसिस के शेयर में बायबैक के एलान के बाद जोरदार तेजी है. आज यह 4 फीसदी की तेजी के साथ 1485 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को 1420 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने कल अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, वहीं शेयर बायबैक का भी एलान किया है.
- 08:57 (IST) 14 Oct 2022Angel One News
एंजेल वन Q2 का मुनाफा तिमाही आधार पर 17.7 फीसदी बढ़कर 213.6 करोड़ रुपये हो गया, कुल आय 9 फीसदी बढ़कर 745.9 करोड़ रुपये हो गई है. तिमाही के दौरान कुल ग्राहक बेस 11 मिलियन का आंकड़ा पार कर गया है. कंपनी ने 9 रुपये प्रति शेयर के दूसरे इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की.
- 08:57 (IST) 14 Oct 2022HDFC Life Insurance Company News
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस विलय के लिए IRDAI की अंतिम मंजूरी मिल गई है. विलय की योजना के लिए अप्वॉइंटेड डेट 1 अप्रैल 2022 है और यह योजना दिन के अंत से 14 अक्टूबर 2022 को प्रभावी होगी.
- 08:57 (IST) 14 Oct 2022Mindtree News
माइंडट्री का मुनाफा तिमाही आधार पर 7.9 फीसदी बढ़कर 508.7 करोड़ रुपये हो गया. वहीं रेवेन्यू भी 8.9 फीसदी बढ़ा है. डॉलर के टर्म में रेवेन्यू 5.7 फीसदीर बढ़कर 422.1 मिलियन डॉलर हो गया. हालांकि मार्जिन में हल्की गिरावट आई है.
- 08:56 (IST) 14 Oct 2022Infosys News
Infosys का मुनाफा सितंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने कहा कि वह 9,300 करोड़ रुपये मूल्य का शेयर बायबैक करेगी. कंपनी अपने शेयरधारकों को कुल 6,940 करोड़ रुपये का डिविडेंड भी देगी. दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय सालाना आधार पर 23.4 फीसदी बढ़कर 36,538 करोड़ रुपये हो गई.
- 08:55 (IST) 14 Oct 202215 अक्टूबर को इन कंपनियों के नतीजे
कल शनिवार यानी 15 अक्टूबर को HDFC Bank के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Avenue Supermarts, ICICI Prudential Life Insurance Company, L&T Infotech, Butterfly Gandhimathi Appliances, Alok Industries, GTPL Hathway, Reliance Industrial Infrastructure और Urja Global के भी नतीजे आएंगे.
- 08:55 (IST) 14 Oct 202214 अक्टूबर को इन कंपनियों के नतीजे
आज यानी 14 अक्टूबर को Shree Cement के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. वहीं Bajaj Auto, Tata Elxsi, Federal Bank, Oberoi Realty, Just Dial, GI Engineering Solutions भी अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी.
- 08:54 (IST) 14 Oct 2022Brent Crude Prices
बेंट क्रूड में हल्की तेजी आई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 95 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 89 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.926 फीसदी पर है.
- 08:53 (IST) 14 Oct 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 2 फीसदी तेजी है. निक्केई 225 में 3.5 फीसदी बढ़त है तो स्ट्रेट टाइम्स भी 1.16 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. हैंगसेंग में 3.11 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 2.90 फीसदी और कोस्पी में 2.48 फीसदी तेजी है तो शंघाई कंपोजिट भी 1.58 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 08:53 (IST) 14 Oct 2022अमेरिकी बाजारों में जोरदार रिकवरी
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार रिकवरी आई. गुरूवार को Dow Jones में 827.87 अंकों की तेजी रही और यह 30,038.72 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.60 फीसदी की तेजी रही और यह 3,669.91 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 2.23 फीसदी बढ़त रही और यह 10,649.15 के लेवल पर बंद हुआ.