/financial-express-hindi/media/post_banners/l9htbbOPoKEiTb09DdX2.jpg)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार रिकवरी रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 1700 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ, जबकि निफ्टी 17350 के पार निकल गया है. फिलहाल सेंसेक्स 1736 अंक मजबूत होकर 58,142 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 510 अंक मजबूत होकर 17352 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में आईटी और बैंक शेयरों में अच्छी तेजी रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आटो इंडेक्स में करीब 4 फीसदी तेजी देखने को मिली है. मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 30 के 30 शेयरों में तेजी रही है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, BAJAJFINSV, WIPRO, SBIN, LT और TITAN शामिल हैं. बाजार की इस तेजी में निवेशकों की दौलत में करीब 6.5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.
- 14:19 (IST) 15 Feb 2022Manyawar IPO लिस्टिंग
एथनिक वियर ब्रॉन्ड मान्यवर (Manyavar) की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedant Fashions) का स्टॉक 16 फरवरी को बाजार में लिस्ट होगा. इश्यू में शेयर का अपर प्राइस बैंड 860 रुपये था. ओवरआल यह इश्यू यह इश्यू 2.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
- 13:16 (IST) 15 Feb 2022Star Health 1 साल के लो पर
राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी Star Health ने भी निवेशकों को निराश किया है. आज कंपनी का शेयर 712 रुपये पर भाव पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए रिकॉर्ड लो है. यह शेयर 10 दिसंबर 2021 को लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 900 की तुलना में 903 रुपये पर लिस्ट हुआ. जबकि यह अब 712 रुपये के भाव पर है. यानी इश्यू प्राइस से भी 21 फीसदी कमतजोर हो चुका है.
- 13:15 (IST) 15 Feb 2022Paytm रिकॉर्ड लो पर
साल 2021 का सबसे चर्चित IPO होने के बाद भी Paytm के स्टॉक ने निवेशकों को निराश किया है. कंपनी का स्टॉक आज नए रिकॉर्ड लो 840 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. यह इश्यू प्राइस से करीब 72 फीसदी कम है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिसट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ और लिसिटंग डे पर 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ. अभी शेयर का भाव 840 रुपये हो गया है.
- 12:22 (IST) 15 Feb 2022बाजार में बढ़ी तेजी
घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. कारासेबार में सेंसेक्स और निफ्टी में रिकवरी है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ, जबकि निफ्टी 17050 के करीब पहुंच गया. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी जारदार रिकवरी है और दोनों इंडेक्स 1 फीासदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं.
- 12:07 (IST) 15 Feb 2022गोल्ड और सिल्वर की कीमतें
जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. मंगलवार को MCX पर सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया. वहीं MCX gold futures 50,200 के पार ट्रेड करता दिखा है. चांदी भी मजबूत होकर 64,580 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर पहुंच गई है.
- 12:05 (IST) 15 Feb 2022Cipla में गिरावट
Cipla Ltd के शेयरों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है. शेयर 3 फीसदी कमजोर होकर 912 रुपये के भाव पर पहुंच गया. ऐसी खबरें हैं कि कंपनी के प्रमोटर्स एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
- 12:03 (IST) 15 Feb 2022Paytm का शेयर नए लो पर
Paytm के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. आज शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 840 रुपये के भाव पर आ गया जो 1 साल का नया लो है. शेयर की लिस्टिंग कमजोर हुई थी, वहीं लिस्टिंग प्राइस से भी यह शेयर 46 फीसदी कमजोर हो चुका है.
- 08:04 (IST) 15 Feb 2022NSE पर F&O के तहत बैन
15 फरवरी के कारोबार में NSE पर F&O के तहत आज 5 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिन शेयरों में ट्रेडिंग नहीं होगी, उनमें BHEL, Indiabulls Housing Finance, Punjab National Bank, SAIL और Tata Power Company शामिल हैं.
- 08:03 (IST) 15 Feb 2022FII और DII डाटा
14 फरवरी यानी सोमवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 4253.70 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 2170.29 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- 08:01 (IST) 15 Feb 2022एशियाई बाजारों पर दबाव
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है. निक्केई 225, स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि SGX Nifty, ताइवान वेटेड और कोस्पी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते बाजार सेंटीमेंट बिगड़े हैं.
- 08:00 (IST) 15 Feb 2022अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
आज स्टॉक फ्यूचर्स में बढ़त देखी जा रही है. लेकिन सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. Dow Jones में 171.89 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,566.17 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.4 फीसदी गिरावट रही और यह 4401.67 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 1 अंकों से भी कम की गिरावट रही और यह 13,790.92 के स्तर पर बंद हुआ.
- 07:59 (IST) 15 Feb 2022सोमवार को बाजार का हाल
कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट के बीच सोमवार को बाजार में जोरदार बिकवाली रही. सेंसेक्स 1747 अंक टूटकर 56,405.84 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 532 अंक टूटकर 16843 के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में सेंसेक्स 1850 अंकों के करीब फिसला था. वहीं निफ्टी 16810 के स्तर तक कमजोर हुआ था. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा कमजोरी दिखी. बाजार की इस गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 8.5 लाख करोड़ घट गया.