scorecardresearch

Stock Market: ऑटो शेयरों ने दिया बूस्ट, सेंसेक्स 345 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 16049 पर, HUL-Titan टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में 345 अंकों की तेजी रही है और यह 53761 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 111 अंक बढ़कर 16049 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 345 अंकों की तेजी रही है और यह 53761 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 111 अंक बढ़कर 16049 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: ऑटो शेयरों ने दिया बूस्ट, सेंसेक्स 345 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 16049 पर, HUL-Titan टॉप गेनर्स

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. (Image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी नजर आई है. सेंसेक्स करीब 350 अंक मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी भी 16050 के करीब पहुंच गया है. आज बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में निफ्टी पर आटो इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. आईटी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बुद हुए हैं. फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 345 अंकों की तेजी रही है और यह 53761 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 111 अंक बढ़कर 16049 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HUL, TITAN, MARUTI, LT, HDFC और M&M शामिल हैं.


  • 14:54 (IST) 15 Jul 2022
    फेडरल बैंक को रिकॉर्ड मुनाफा

    Federal Bank के लिए वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही मजबूत रही है. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 64 फीसदी बढ़कर 600.66 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 367.29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तिमाही आधार पर भी बैंक का मुनाफा 60 करोड़ के करीब बढ़ गया है. मार्च तिमाही में Federal Bank ने 540.54 करोड़ रुपये लाभ कमाया था.


  • 12:33 (IST) 15 Jul 2022
    रुपया @79.92

    शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 7 पैसे चढ़कर 79.92 पर खुला. घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह से निवेशकों के सेंटीमेंट को बल मिला. हालांकि विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण रुपये की बढ़त सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.95 पर खुला, फिर शुरुआती सौदों में यह कुछ बढ़त के साथ 79.92 पर आया. गुरूवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.99 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था.


  • 12:33 (IST) 15 Jul 2022
    रुपया @79.92

    शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 7 पैसे चढ़कर 79.92 पर खुला. घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह से निवेशकों के सेंटीमेंट को बल मिला. हालांकि विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण रुपये की बढ़त सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.95 पर खुला, फिर शुरुआती सौदों में यह कुछ बढ़त के साथ 79.92 पर आया. गुरूवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.99 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था.


  • 11:06 (IST) 15 Jul 2022
    24 घंटे में 20038 नए मरीज

    देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20038 नए मामले आए हैं. एक दिन पहले भी 20139 नए मामले सामने आए थे. वहीं बीते 1 दिन में इसके चलते 47 डेथ हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 16994 मरीज डिस्चार्ज हुए. एक्टिव मरीजों की संख्सा 2997 बढ़कर 139073 हो गई है. अबतक कुल 43045350 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. अबतक कुल 525604 मरीजों की डेथ हुई है. कोरोना वैक्सीन की अबतक 1,99,47,34,994 डोज लगाई जा चुकी हैं.


  • 11:06 (IST) 15 Jul 2022
    आज से मुफ्त बूस्टर डोज

    देश में कोरोना महामारी का डर फिर बढ़ रहा है. देश में एक बार फिर बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने वयस्कों को भी फ्री में बूस्टर डोज लगवाने का एलान किया है. अब 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकता है.'आजादी के अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में आज यानी 15 जुलाई से बूस्टर डोज अगले 75 दिनों तक लगाए जाएंगे. फ्री बूस्टर डोज सिर्फ सरकारी केंद्रों पर लगेगी.


  • 08:50 (IST) 15 Jul 2022
    HDFC Bank के Q1Fy23 नतीजे कल

    कल शनिवार यानी 16 जुलाई को HDFC Bank के जून तिमाही के नतीजे आएंगे. इसके अलावा Bharat Electronics, ICICI Pru Life, Netlink Solutions और Welcure Drugs & Pharmaceuticals के भी नतीजे कल आने हैं.


  • 08:50 (IST) 15 Jul 2022
    आज Federal Bank सहित इनके Q1 नतीजे

    आज यानी 15 जुलाई को के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा आज Jindal Steel & Power, Birla Money, Den Networks, Just Dial, L&T Technology Services, Oberoi Realty के भी नतीजे आने हैं.


  • 08:49 (IST) 15 Jul 2022
    LIC News

    LIC ने 31 मार्च, 2021 को 95,605 करोड़ रुपये की तुलना में 31 मार्च, 2022 तक भारतीय एंबेडेड वैल्यू (IEV) 5,41,492 करोड़ रुपये दर्ज किसा है. एंबेडेड वैल्यू (EV) लाइफ इंश्योरेंस बिजनसे में शेयरधारकों के हित के कंसोलिडेटेड वैल्यू का एक उपाय है.


  • 08:49 (IST) 15 Jul 2022
    Bharti Airtel News

    Bharti Airtel ने कहा है कि उसने इंटरनेट प्रमुख Google को 734 रुपये में 7.1 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं. यह अलॉटमेंट Airtel के साथ 100 करोड़ डॉलर का निवेश करने की Google की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें कंपनी में 70 करोड़ डॉलर का इक्विटी निवेश शामिल है.


  • 08:49 (IST) 15 Jul 2022
    Tata Elxsi Results

    Tata Elxsi का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 63 फीसदी बढ़कर 184.7 करोड़ रुपये रहा है. वहीं रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़कर 725.9 करोड़ रुपये रहा. EBITDA Q1FY23 में 58.8 फीसदी बढ़कर 238.2 करोड़ हो गया.


  • 08:48 (IST) 15 Jul 2022
    ACC Results

    सीमेंट कंपनी ACC का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 60 फीसदी घटकर 227 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA में 51 फीसदी गिरावट रही और यह 426 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन 1310 बीपीएस घटकर 9.7 फीसदी हो गया.


  • 08:48 (IST) 15 Jul 2022
    FII और DII डाटा

    गुरूवार यानी 14 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 309.06 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी 556.40 करोड़ की इक्विटी बेच दी.


  • 08:47 (IST) 15 Jul 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 96 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.947 फीसदी पर है.


  • 08:46 (IST) 15 Jul 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.20 फीसदी और निक्केई 225 में 0.55की बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.45 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग में 0.97 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.01 फीसदी और कोस्पी में 0.04 भी बढ़त नजर आ रही है तो शंघाई कंपोजिट में 0.37 फीसदी की गिरावट है.


  • 08:46 (IST) 15 Jul 2022
    Dow Jones 143 अंक टूटकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए हैं. महंगाई 4 दशक में सबसे ज्यादा बढ़ने और गुरूवार को कंपनियों के कमजोर नतीजोंने निवेशकों को निराश किया. Dow Jones में 0.46 फीसदी या 143 अंकों की कमजोरी रही और यह 30,630.17 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.3 फीसदी गिरावट रही और यह 3,790.38 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त रही और यह 11,251.19 के लेवल पर बंद हुआ है.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Oil