/financial-express-hindi/media/post_banners/5t5wpqGIFXzFWhpduimK.jpg)
यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों पर फैसला लिए जाने से पहले बाजार सतर्क मोड है. (Image: pixabay)
Stock Market Updates Today: यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों पर फैसला लिए जाने से पहले बाजार सतर्क मोड में दिखा है. घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोरी नजर आई है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा गिरावट है. जबकि निफ्टी भी 15700 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में एफएमसीजी, आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों में कमजोरी रही. निफ्टी पर ये सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. हालांकि बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा और आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आटो इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब तेजी रही है. फिलहाल सेंसेकस में 152 अंकों की गिरावट रही है और यह 52,541 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 40 अंक टूटकर 15692 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 14 हरे निशान में. आज के टॉप लूजर्स में NTPC, INFY, RIL, HUL, Wipro और TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TATASTEEL, LT और SBI शामिल हैं.
- 15:11 (IST) 15 Jun 2022LIC Shareholding
LIC Shareholding: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पिछले कुछ महीनों में ओपेन मार्केट सौदों के जरिए कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियन कंपनी कैपरी ग्लोबल (Capri Global Capital) शामिल हैं. LIC ने स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की चूना दी है. LIC इंश्योरेंस बिजनेस के अलावा देश की प्रमुख इन्वेस्टर कंपनी है. कई सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में इसकी होल्डिंग है.
- 14:20 (IST) 15 Jun 20225G in India
भारत में 5जी सेवाएं जल्द शुरू हो सकती हैं. पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने आज (15 जून) 5जी स्पेक्ट्रम के नीलामी को मंजूरी दे दी है. इसके तहत अगले महीने जुलाई के आखिरी तक 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगेगी. सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक स्पेक्ट्रम की वैधता 20 साल की होगी लेकिन 10 साल बाद अगर कोई टेलीकॉम कंपनी स्पेक्ट्रम वापस करना चाहेगी तो वह कर सकेगी.
- 13:15 (IST) 15 Jun 2022सोयाबीन की कीमतों में गिरावट
आने वाले दिनों में खाने के तेल की महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है. असल में सोयाबीन की कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. सोयाबीन का भाव अभी 4 महीने के लो के आस पास है और इसमें और गिरावट का अनुमान है. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोयाबीन 6000 रुपये तक लुढ़क सकता है. जो अभी 6625 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा है. मंगलवार को रिफाइंड सोया तेल का भाव भी ढाई महीने के निचले स्तर पर आ गया था.
- 12:01 (IST) 15 Jun 2022Paytm का लेडिंग बिजनेस अपडेट
डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm के लेंडिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. Paytm के लोन बिजनेस के तहत वितरित किए गए लोन की संख्या वित्त वर्ष 2023 के पहले 2 महीनों में 55 लाख हो गई है. सालाना आधार पर लोन डिस्बर्सल में 471 फीसदी या करीब 6 गुना का उछाल आया है. कंपनी ने इस बारे में सूचना दी है. आज Paytm के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और यह 624 रुपये के भाव पर आ गया.
- 10:52 (IST) 15 Jun 2022Maruti Suzuki पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह बरकरार रखते हुए 10,000 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 7811 रुपये के लिहाज से इसमें 28 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत डिमांड, चिप सप्लाई में पहले से सुधार, कमोडिटी इनफ्लेशन में हल्की नरमी और फेवरेबल कंडीशंस के चलते आगे Maruti Suzuki के मार्जिन में सुधार रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY22-24E के दौरान कंपनी के मार्केट शेयर में 600bp और मार्जिन में 550bp की मजबूत रिकवरी का अनुमान है.
- 10:51 (IST) 15 Jun 2022LIC पर एक्सपर्ट व्यू
IIFl के VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का मानना है कि अच्छी खासी गिरावट के बाद LIC के शेयरों में नीचे से रिकवरी आई है. इसके आउटलुक को लेकर चिंता नजर नहीं आ रही है. उनका कहना है कि लंबी अवधि के निवेशकों को जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने की बजाए इसमें बने रहना चाहिए. शॉर्ट टर्म की बात करें तो शेयर में जल्द 760 रुपये का लेवल दिख सकता है.
- 10:50 (IST) 15 Jun 2022LIC के शेयर में 5% तेजी
एलआईसी (LIC) के शेयरों में आज यानी 15 जून को अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. आज शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी दिख रही है. आज के कारोबार में LIC का शेयर करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 707 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 674 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर ने इसी हफ्ते सोमवार को 663 रुपये का रिकॉर्ड लो टच किया था.
- 08:51 (IST) 15 Jun 2022Asian Paints News
Asian Paints ने 18.84 करोड़ रुपये में वेदरसील फेनेस्ट्रेशन में 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. वेदरसील फेनेस्ट्रेशन अब कंपनी की सहायक कंपनी है.
- 08:51 (IST) 15 Jun 2022Engineers India News
नायवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन ने अपने 1200 TPD लिग्नाइट से मेथनॉल परियोजना के लिए Engineers India को एक परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. इस परियोजना के 2027 में शुरू होने की उम्मीद है.
- 08:50 (IST) 15 Jun 2022IDBI Bank FD Rates
IDBI Bank ने कहा है कि उसने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट (bps) की बढ़ोतरी की है. संशोधित दरें अलग अलग अवधि के डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट, NRO और NRE टर्म डिपॉजिट के लिए 15 जून से प्रभावी होंगी.
- 08:50 (IST) 15 Jun 2022Cipla News
Cipla और गैर-लाभकारी अनुसंधान और विकास संगठन ने दक्षिण अफ्रीका में HIV के साथ रहने वाले छोटे बच्चों के लिए बच्चों के अनुकूल 4-इन-1 एंटी-रेट्रोवायरल ट्रीटमेंट शुरू किया है. इस कॉम्बिनेशन ट्रीटमेंट को Cipla और ड्रग्स फॉर नेग्लेक्टेड डिजीज इनिशिएटिव (DNDi) द्वारा विकसित किया गया है.
- 08:50 (IST) 15 Jun 2022PNB Housing Finance News
PNB Housing Finance ने कहा है कि कंपनी के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर बॉन्ड जारी कर 2000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का 4000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने का प्लान है.
- 08:49 (IST) 15 Jun 2022NSE पर F&O के तहत बैन
आज NSE पर F&O के तहत 3 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. इन 3 शेयरों में Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Delta Corp शामिल हैं.
- 08:48 (IST) 15 Jun 2022FII और DII डाटा
मंगलवार 14 जून को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 5502.25 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 3808 करोड़ के करीब निवेश किया.
- 08:07 (IST) 15 Jun 2022Crude, Bond Yield
यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड मंगलवार को 3.48 फीसदी पर पहुंच गई जो 11 साल का हाई है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 122 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 119 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- 08:07 (IST) 15 Jun 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन दिख रहा है. SGX Nifty में 0.07 फीसदी और निक्केई 225 में 0.59 फीसदी की गिरावट है. जबकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.21 फीसदी और हैंगसेंग में 0.86 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड भी 0.13 फीसदी चढ़ा है, लेकिन कोस्पी में 1.07 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट 0.43 फीसदी मजबूत दिख रहा है.
- 08:06 (IST) 15 Jun 2022अमेरिकी बाजारों में दबाव
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में दबाव देखने को मिला. यूएस फेड द्वारा रेट हाइक की आशंका, 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी और महंगाई बढ़ने से इकोनॉमिक ग्रोथ सुस्त रहने का अनुमान के चलते निवेशक बाजार में सतर्क दिखे. S&P 500 में 0.38 फीसदी गिरावट रही और यह 3,735.48 के स्तर पर बंद हुआ. Dow Jones में 152 अंकों की कमजोरी नजर आई और यह 30,364.83 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.18 फीसदी बढ़त रही और यह 10,828.35 के स्तर पर बंद हुआ.